[डेयरी फार्मिंग] नाबार्ड योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, बैंक सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म

[डेयरी फार्मिंग] नाबार्ड योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म | डेयरी फार्मिंग योजना ऑनलाइन आवेदन | नाबार्ड डेयरी योजना 2023 बैंक सब्सिडी | Nabard Dairy Yojana 2023 एप्लीकेशन फॉर्म और सब्सिडी की पूरी जानकारी इस लेख से प्राप्त करे। वर्तमान समय में भारत में युवा वर्ग के पास बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है जिससे भारत की आर्थिक व्यवस्था कमजोर होती जा रही है। इस कमी को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार कई योजनाओं को शुरू करती है। ऐसे ही एक योजना का नाम है नाबार्ड योजना या नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना। आज हम इस लेख में Nabard Yojana क्या है? इसके उद्देश्य, पात्रता, और इसको किस प्रकार आवेदन किया जायें? और कैसे लाभ ले। इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होंगा।

Nabard Scheme: नाबार्ड योजना 2023 क्या है?

नाबार्ड योजना 2023 केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक अच्छी योजना है। जैसा की आप सभी को पता है कोरोना काल में देश के किसानों की आर्थिक व्यवस्था डगमगा गयी थी जिसको ध्यान में रखते हुए देश की वित्त मंत्री श्रीमति निर्मल सीतारमण ने नाबार्ड योजना या नाबार्ड डेयरी योजना को शुरू किया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि इस योजना में भारत देश के किसानों को लगभग 30,000 करोड़ रूपये पुनर्वित्त सहायता देने का फैसला किया। इस योजना के अन्तर्गत यह पैसा को ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से सरकार को दिया जायेंगा। इस योजना का फायदा लगभग 3 करोड़ किसानों को होने का अनुमान लगाया गया है।

इस योजना में पशुपालन के साथ-साथ मत्स्य पालन के क्षेत्र को आगे बढ़ाया जाएगा। इस योजना में डेयरी फार्मिंग को भी शामिल किया गया है। जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत देश में दूध के उत्पादन के लिए डेयरी फार्म को स्थापित किया जायेंगा और साथ ही साथ दूध के उत्पादन में बढ़ोत्तरी भी की जायेंगी। इस योजना के अन्तर्गत गाय भैंसों की देखरेख, गायों की रक्षा के लिए, घी निर्माण आदि सब कुछ मशीन आधारित होंगा। जो भी आवेदक इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वह इस योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है।

Kisan Sarkari Yojana

Nabard Dairy Yojana – नाबार्ड योजना 2023 के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाना है। डेयरी फार्मिंग को चलाना काफी अव्यवस्थित होता है परन्तु नाबार्ड योजना में डेयरी के उद्योग को व्यवस्थित किया जाएगा और उसे सुचारू रूप से चलाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से युवा वर्ग को स्व-रोजगार दिलाना और डेयरी क्षे़त्र को विकसित करना है। इस योजना के माध्यम से लोगों को बिना ब्याज के लोन दिलवाना है ताकि लोग अपना व्यवसाय आसानी से चला सके जिससे हमारे देश की बेरोजगारी खत्म हो और इसके साथ-साथ हमारे देश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

[रजिस्ट्रेशन] PM Kisan Yojana 2023 पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 New List

[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना 2023: PM Awas New List Download नाम खोजें

PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 रजिस्ट्रेशन

नाबार्ड डेयरी योजना 2023 बैंक सब्सिडी

  • इस योजना में दुग्ध उत्पादक (मिल्क प्रोडक्ट) बनाने के लिए नई मशीनों की यूनिट को बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है।
  • इस योजना के कारण आवेदक दुग्ध उत्पादन से सम्बंधित की नई तकनीकों के उपकरण को खरीद सकते है।
  • उदारहण के तोर पर समझे तो इस योजना के माध्यम से अगर आपको मशीन खरीदना है तो और उसकी कीमत लगभग 13 लाख रूपये के आस पास है तो आपको 25 प्रतिशत (3 लाख रूपये) के आस पास कैपिटल सब्सिडी मिल सकती है।
  • इसके इलवा यदि आप एससी/एसटी कैटेगरी में आते हो तो सरकार आपको इसके लिए लगभग 4 लाख रूपये की सब्सिडी देगी।
  • इस योजना में लाभार्थी को ऋण बैंक द्वारा प्राप्त होगा और 25 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थी को सीधे बैंक से सम्पर्क करना चाहिए।
  • केंद्र सरकार ने पांच गायों से डेयरी की शुरुआत करने पर 50% सब्सिडी मिलेगी। बची हुई 50% बची हुई राशि का भुगतान बैंक को अलग-अलग किस्तों में करना होगा। परन्तु किसान को डेयरी की लागत का सबूत देना होगा, तभी वह 50% सब्सिडी का हक़दार होगा।

[पंजीकरण] Skill India Portal Registration: skillindia.gov.in login application status

Dr. APJ Abdul Kalam Biography, शिक्षा, करियर, जीवन परिचय, पुरस्कार, नेटवर्थ, किताबें

नाबार्ड योजना के अंतर्गत कितनी योजनाएं शामिल हैं?

नाबार्ड योजना के अन्तर्गत कुल नौ योजनायें शामिल हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है:

पहली योजनाः– साहिवाल, राठी, लाल सिन्धी, गिर इत्यादि जैसी देसी दूध देने वाली गायें/हायब्रिड गायें/10 दुधारू पशुओं जैसें भैंसों के लिए एक छोटी डेयरी की स्थापना करना।

  • निवेश- इसमें 10 जानवरों के लिए डेयरी पर 5 लाख रूपये का निवेश होंगा। इस योजना के अंतर्गत आप कम से कम 2 पशुओं से शुरुआत कर सकते है लेकर आपको अधिकतम 10 वर्षों तक की डेयरी खोलने के लिए 10 जानवरों की डेयरी के लिए पांच लाख रूपये के निवेश की जरुरत होगी
  • सब्सिडीः- इसमें मिलने वाली सब्सिडी 25 प्रतिशत और एससी/एसटी कैटेगरी को 33.3 प्रतिशत सब्सिडी मिलेंगी।

दूसरी योजना:- कम से कम 20 बछिया- बछड़ों का पालन।

  • निवेश राशि: इस योजना में 20 बछड़ों या बछिया की ईकाईयों में 80 लाख रूपये तक का निवेश।
  • बैंक सब्सिडीः- इस योजना में 20 बछड़ों के लिए कम से कम 25 % सब्सिडी मिलेंगी। यह सब्सिडी 1,25,000 लाख तक है और एससी/एसटी वालों को 1,60,000 तक पूंजी दी जायेंगी। इसमें 33.3 प्रतिशत सब्सिडी होंगी।

तीसरी योजनाः– वर्मीकंपोस्ट और खाद के लिए।

  • निवेश- इस योजना में बीस हजार का निवेश करना होगा।
  • सब्सिडीः- इस योजना में अगर कोई व्यक्ति लगभग 4.50 लाख रूपये का निवेश करता है तो उसे 25 प्रतिशत और एससी/एसटी कैटेगरी के लोगों को 33.3 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है।

चौथी योजनाः– दूध परीक्षकों/दूध निकालने वाली मशीन पर खरीद और 2000 लीटर तक की क्षमता वाले फ्रिज की खरीद जिससे दूध को ठण्डा कर सकें।

  • निवेश- इस योजना में 18 लाख रूपये तक का निवेश होता है।
  • सब्सिडीः- इस योजना में दी गयी सब्सिडी लगभग 4.50 लाख रूपये यानि की 25 प्रतिशत सब्सिडी और एससी/एसटी को छः लाख यानि 33.3 % सब्सिडी दी जायेंगी।

पांचवी योजनाः– स्वदेशी दूध उत्पादन करने के लिए डेयरी प्रसंस्करण के उपकरण की खरीद

  • निवेश- इस योजना में 12 लाख रूपये का निवेश करना होंगा।
  • सब्सिडीः- इस योजना में भी 25 % सब्सिडी दी जायेंगी और एससी/एसटी कैटेगरी को 33.3 % सब्सिडी दी जायेंगी।

छठी योजनाः- डेयरी उत्पाद परिवहन सुविधायें और शीत श्रृंखला स्थापना

  • निवेश- इस योजना को शुरू करने के लिए 24 लाख रूपये का निवेश करना होगा।
  • सब्सिडीः- इस योजना में सरकार द्वारा लगभग 7,50,000 लाख रूपये का लोन मिलेंगा। जिसमें 25 % की सब्सिडी मिलेंगी और एससी/एसटी कैटेगरी लोगों को लगभग दस लाख रूपये तक का लोन मिलेगा जिससे 33.3 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेंगी।

सातवीं योजनाः- दूध और दूध से बनी उत्पादों को संग्रहित करने के लिए भंडारण सुविधा।

  • निवेश- इस योजना में देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 30 लाख रूपये का निवेश करना होगा।
  • बैंक सब्सिडीः- इस योजना में भी 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेंगी और एससी/एसटी कैटेगरी को 33.3 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेंगी।

आठवीं योजनाः- निजी पशु चिकित्सालय की स्थापना करना।

  • निवेश राशि – इस योजना में आवेदक को मोबाईल क्लिनिक के लिए 2.40 लाख रूपये और स्थिर क्लिनिक के लिए 1.80 लाख रूपये का निवेश करना होंगा।
  • सब्सिडीः- इस योजना में भी 25 % सब्सिडी दी जायेंगी और एससी/एसटी कैटेगरी को 33.3 % सब्सिडी दी जायेंगी।

नौवीं योजनाः- डेयरी मार्केटिंग आउटलेट/डेयरी पार्लर योजना।

  • निवेश- इस योजना में 56 हजार रूपये का निवेश होना आवश्यक है।
  • सब्सिडीः- इस योजना में भी 25 % सब्सिडी दी जायेंगी और SC/ST कैटेगरी को 33.3% सब्सिडी दी जायेंगी।

नाबार्ड योजना के अंर्तगत कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना के लिए जो आवेदक कर सकते है वह इस प्रकार है:

  • किसान
  • उद्यमी
  • कंपनियां
  • गैर सहकारी संगठन
  • संगठित समूह
  • असंगठित समूह

नाबार्ड डेयरी योजना के लिए कौन-कौन से बैंको से सब्सिडी ली जा सकती है?

  • व्यावसायिक बैंक
  • क्षेत्रीय बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • ग्रामीण विकास बैंक

पात्रता: नाबार्ड योजना – बैंक सब्सिडी योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना में जो आवेदक आवेदन करना चाहते है वह इस प्रकार हैं-

  • इस योजना के अंतर्गत किसान, उद्यमी, कंपनियां आदि आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल एक व्यक्ति एक ही बार आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना में एक व्यक्ति को सभी घटकों (ऊपर बताई गयी योजनाओं) के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है, लेकिन प्रत्येक घटक के लिए केवल एक बार ही सब्सिडी मिलेगी।

नाबार्ड योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Nabard Dairy Yojana के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे है तो इस लेख में दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े:

  • सबसे पहले आवेदक को National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा। इस पर जाने के बाद आपको नया होम पेज दिखाई देंगा।
  • इस पेज पर आपको सूचना केन्द्र का ऑप्शन दिखाई देंगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी योजना के अनुसार डाउनलोड PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आपके सामने योजना का पूरा फार्म खुल जायेगा। इस फार्म को भरकर आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होंगा।

Offline Application: नाबार्ड योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म

इस योजना के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको अपने नजदीकी नाबार्ड कार्यालय या बैंक शाखा में संपर्क करना होगा।

  • सबसे पहले आप चयन करे की आप किस प्रकार का डेयरी फॉर्म खोलना चाहते है और उसके लिए आपको कितने रूपये की जरुरत पड़ने वाली है।
  • यदि आप नाबार्ड योजना के अंतर्गत डेयरी फॉर्म खोलना चाहते तो आपको अपने जिले के नाबार्ड कार्यालय में जाना होगा।
  • यदि आप छोटा डेयरी फॉर्म खोलने की इच्छा रखते है तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना चाहिए।
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर का वहां जमा कर दे और सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ ले। और अपने डेयरी फॉर्म को आगे बढ़ाने का काम करें।
  • यदि आप बड़ी डेयरी लगाना चाहते तो आपको अपना प्रोजेक्ट तैयार कर नाबार्ड ऑफिस में फ़ाइल लगानी होगी। अधिक जानकारी के लिए नाबार्ड की वेबसाइट पर जाँच करें।

Direct Links for NABARD Dairy Yojana 2023 Apply Online

Join Us on Telegram यहां क्लिक करें
नाबार्ड डेयरी योजना एप्लीकेशन फॉर्म यहां क्लिक करें
Our Website यहां क्लिक करें
Official Website यहां क्लिक करें

FAQs – नाबार्ड योजना 2023 (नाबार्ड डेयरी योजना)

प्रश्न: नाबार्ड डेयरी योजना के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर है क्या?

उत्तर: हां, नाबार्ड योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है:

प्रश्न: नाबार्ड योजना 2023 के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलेगी?
उत्तर: सरकार ने Nabard Dairy Yojana के अंतर्गत प्रोजेक्ट या डेयरी साइज के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी प्रदान करती है। लेकिन मोटे तोर पर समझे तो सरकार सामान्य वर्ग के लोगों प्रोजेक्ट राशि पर 25% तक की सब्सिडी मिलेगी वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक को प्रोजेक्ट राशि पर 33.33% की सब्सिडी मिल जाएगी।
नाबार्ड योजना 2023 के सम्बन्ध में हमसे कोई सवाल पूछना चाहते तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

from ICDSUPWEB.ORG https://ift.tt/zxoSM5a