सिर्फ 75 रुपये रोजाना बचाएं, बिटिया की शादी से पहले मिलेंगे 11 लाख रुपए । जाने इस पॉलिसी के बारे में ।

अगर आप की एक बेटी है और आप उसके भविष्य के लिए कुछ रुपए बचाना चाहते हैं तो LIC की यह खास पॉलिसी कन्याओं के लिए ही है । चलिए जान लेते हैं इस पॉलिसी के बारे में ।

LIC की कन्यादान पॉलिसी

LIC की कन्यादान पॉलिसी

LIC की इस पॉलिसी की रिटर्न को देखकर आप चौक जायेंगे ,, LIC life Insurance corporation of India ने हाल ही में कन्यादान पॉलिसी के नाम से एक नई स्कीम की शुरुआत की है , इस पॉलिसी के अंदर महज आप ₹75 रोजाना बचत कर 11 लाख रुपए रिटर्न पा सकते हैं वह भी महज बिटिया की उम्र 20 साल होने पर । इसमे एक और बड़ा फायदा है इस पॉलिसी का अंदर भगवान ना करे अगर आप की मृत्यु पॉलिसी लेने के बाद हो जाती है तो इस पॉलिसी के अंतर्गत आपके परिवार को प्रीमियम नहीं भरना होगा और उन्हें हर साल 1 लाख रुपये भी दिया जाएगा ।

बेटी की शादी के लिए फायदेमंद है यह पॉलिसी ।

अगर आप भी एक बेटी के माता-पिता हैं तो आप उसकी शादी को लेकर जरूर चिंतित होंगे और LIC की यह नई पॉलिसी आपकी चिंता को दूर कर देगी । वैसे इस पॉलिसी का नाम LIC ने कन्यादान रखा है इस पॉलिसी के अंदर महज 75 रुपये आपको रोजाना जमा करने होते हैं अगर मंथली की बात करें तो करीब 2250 रुपये । अगर आप इस से कम इससे ज्यादा का प्लान लेना चाहते हैं तो इसकी भी आजादी आपको दी गई है , प्लान की रकम ऊपर नीचे होने पर मिलने वाला रिटर्न भी घट बढ़ सकता है ।

किस उम्र पर मिलेगा इस पॉलिसी का लाभ ।

अगर आप भी LIC के इस कन्यादान पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो आप की न्यूनतम उम्र 30 साल की होनी चाहिए और बिटिया की उम्र 1 वर्ष । इस प्लान में जुड़ने के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष और न्यूनतम उम्र 18 वर्ष सुनिश्चित किया गया है । यहां तक की स्कीम के तहत प्रीमियम भी आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं । आपकी उम्र और आपकी बेटी के उम्र के हिसाब से यह प्रीमियम भी अलग-अलग मिलता है , बेटी की उम्र से इस पर समय सीमा घट या बढ़ सकता है ।

इस पॉलिसी के कुछ महत्वपूर्ण बातें ।

– अगर पॉलिसी के मध्य में बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार के लोगों को प्रीमियम नहीं जमा करना होगा ।

– बेटी को पॉलिसी के साल के दौरान हर साल मिलेगा 1 लाख रुपये ।

– इस पॉलिसी के पूरा होने पर नॉमिनी को मिलेगा 27 लाख रुपये ।

– पॉलिसी की प्रीमियम की रकम कम या ज्यादा आप अपने हिसाब से कर सकते हैं ।

– पॉलिसी से मिलने वाला रिटर्न काफी ज्यादा है

– बिटिया की शादी के समय में आपको सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

Pm Kisan Yojana 🙂 किसान सम्मान निधि योजना में 3 करोड़ किसानों को मिलेगी दूसरी किस्त, इन किसानों को मिल सकती है ₹4000 की किस्त ।
इन सेवाओं के लिए आज भी है आधार कार्ड लिंक करना जरूरी । आधार कार्ड लिंक अनिवार्य ।
CSC खोलकर बढ़ाए अपनी कमाई, सरकार ने शुरू की इतनी नई सेवाएं , कॉमन सर्विस सेंटर से होगी अच्छी कमाई ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, नई सरकारी योजना ।
आधार कार्ड ऐड्रेस अपडेट करें बिना एड्रेस प्रूफ के । UIDAI का नया ऑप्शन । ऐसे करें अपडेट ऑनलाइन ।

The post सिर्फ 75 रुपये रोजाना बचाएं, बिटिया की शादी से पहले मिलेंगे 11 लाख रुपए । जाने इस पॉलिसी के बारे में । appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।