राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए जल्दी करें आवेदन, प्रक्रिया शुरू

Last Updated On July 30, 2022

राशन कार्ड में यूनिट के अनुसार ही राशन कार्ड मिलता है। अगर आपके घर में 10 सदस्य है लेकिन राशन कार्ड में 6 यूनिट ही दिखा रहा है तब आपको सिर्फ 6 सदस्यों का राशन मिलेगा। अगर आपको पुरे 10 सदस्यों का राशन लेना है तब पहले बचे हुए सभी 4 सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना होगा। जैसे ही आपके राशन कार्ड में यूनिट बढ़ जायेगा, सभी सदस्यों का राशन मिलने लगेगा।

Ration Card Add Unit Details

वैसे तो अधिकांश राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने की जरुरत पड़ती है। जैसे – घर में छोटे बच्चे आ गए हो या शादी के बाद परिवार में नए सदस्य शामिल हुआ हो। लेकिन अधिकांश लोगों को अपने राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाना है इसकी सही जानकारी नहीं। जिसके कारण उन्हें राशन दुकान से कम राशन मिलता है। इसलिए यहाँ हम राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बता रहे है।




राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए क्या करना होगा ?

राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन करना बहुत आसान है। इसके लिए सभी निर्धारित दस्तावेज भी लगाने होते है। फिर खाद्य विभाग द्वारा आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। इसके बाद आवेदन सही पाए जाने पर आपके राशन कार्ड में यूनिट बढ़ जायेगा।

आवेदन कैसे करना है और क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे इसकी पूरी जानकारी यहाँ हम बता रहे है। इसे आप ध्यान से पढ़ें। क्योंकि आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार गलती हो जाने या सही डॉक्यूमेंट जमा नहीं करने के कारण आपका आवेदन रिजेक्ट हो जायेगा। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगते है।

राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए डॉक्यूमेंट की लिस्ट

Ration Card में अलग – अलग यूनिट टाइप के लिए अलग – अलग डॉक्यूमेंट लिया जाता है। जैसे – छोटे बच्चे का अलग और नवविवाहिता का अलग। नीचे आप सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट चेक कर सकते है –

  • आवेदक/मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगेगा।
  • निवास प्रमाण पत्र हेतु बिजली/पानी बिल, वोटर पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी।
  • नवविवाहिता का नाम राशन कार्ड में जोड़ने हेतु पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने एवं शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी लगेगा।
  • बच्चे का नाम जुड़वाने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति जमा करना है।
  • स्व – प्रमाणित शपथ पत्र।
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज।




राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

ऊपर हमने यूनिट बढ़ाने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट दिया है। आपके पास डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तब आप आवेदन प्रक्रिया में जा सकते है। चलिए जानते है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है।

  1. राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिएसबसे पहले यहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये – लिंक
  2. आवेदन फॉर्म आपको नजदीकी CSC सेंटर या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी मिल जायेगा।
  3. आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर आदि विवरण ध्यान से भरें।
  4. अब यूनिट बढ़ाने के लिए सदस्य का पूरा नाम, माता का नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जन्म तिथि एवं अन्य सभी विवरण ध्यान से भरें।
  5. जितना भी यूनिट बढ़ाना चाहते है, उन सभी सदस्यों का नाम एवं पूरा विवरण आवेदन फॉर्म में भरें।
  6. अब फॉर्म में पूछी गई अन्य जानकारी को जैसे – पता, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि विवरण भी भरें।
  7. आवेदन फॉर्म अच्छे से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं।
  8. आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी लगा दें।




  1. अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय / नजदीकी कियोस्क में जमा कर दें।
  2. राशन कार्ड में यूनिट ऑनलाइन बढ़ाने के लिएनजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  3. छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। जाँच उपरांत सही पाए जाने पर राशन कार्ड में यूनिट बढ़ा दिया जायेगा।
  4. राशन कार्ड में यूनिट बढ़ने के बाद बढ़े हुए यूनिट का राशन भी आपको अगले माह से मिलने लगेगा।

ध्यान दें – :

राशन कार्ड में यूनिट बढ़ा है या नहीं इसका स्टेटस आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। इसके लिए आप अपने राज्य की ऑफिसियल food portal में जाइये। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनें। फिर राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट कीजिये। अब राशन कार्ड लिस्ट में अपना राशन कार्ड नंबर को चुनें। जैसे ही राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करेंगे, राशन कार्ड विवरण खुल जायेगा। यहाँ आप यूनिट संख्या चेक कर सकते हो।

The post राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए जल्दी करें आवेदन, प्रक्रिया शुरू appeared first on Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।