CSC Certificate Download Online | New CSC VLE Certificate 2022

|| How To Download CSC Certificate , CSC Certificate download , CSC सर्टिफिकेट CSC new registration, CSC login ||

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हो और आप अपना CSC Certificate download करना चाहते हैं आज हम आपको इसकी ही प्रक्रिया बताने वाले हैं । 

जैसा कि आप लोगों को पता है CSC एक गवर्नमेंट अप्रूव्ड कंपनी बन चुकी है और इसमें सारे लोग VLE के तौर पर काम करते हैं ,CSC से हर प्रकार के सरकारी पत्र का आवेदन किया जा सकता है , यहां से आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण, मृत्यु प्रमाण, बिजली बिल भुगतान, आयुष्मान भारत कार्ड बनाना, इन्शुरन्स का काम , राशन कार्ड , इत्यादि जैसे ढेर सारे काम कर सकते हैं । चुकी आप बहुत सारे सरकारी काम कर रहे हैं तो आप पर हमेशा एक खतरा बना रहता है सरकारी अधिकारी के वेरिफिकेशन का और कभी कोई सरकारी अधिकारी आपके दुकान पर आते हैं आप इस CSC सर्टिफिकेट को दिखाकर अपने प्रमानता को उनके सामने रख सकते हैं । आप उनको बता सकते है कि आप जो भी काम कर रहे हैं वह पूरी तरीके से सरकारी मान्यता प्राप्त है । 

 

CSC सर्टिफिकेट की महत्ता ।

कॉमन सर्विस सेंटर सर्टिफिकेट की अपनी महत्ता होती है , जैसे किसी भी समस्या के आने पर आप इस सर्टिफिकेट को दिखा कर प्रमाण दे सकते हो कि आप जो भी काम कर रहे हो वह सरकार से मान्यता प्राप्त है , आप इस सर्टिफिकेट को बैंक में दिखाकर इसके ऊपर लोन भी ले सकते हो अभी बहुत सारे जगह होते हैं जहां पर कॉमन सर्विस सेंटर सर्टिफिकेट की मांग आप से की जाती है ।

CSC VLE Certificate DOWNLOAD HIGHLIGHTS

🔥 योजना का नाम🔥  कॉमन सर्विस सेंटर
🔥 इस आर्टिकल में बताया गया🔥 सीएससी सर्टिफिकेट और सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के संबंध में
🔥 लांच किया गया🔥 CSC e-governance इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा
🔥 उद्देश्य🔥 असली कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की पहचान करना
🔥 लाभ🔥 कॉमन सर्विस सेंटर को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना
🔥 CSC Certificate Download🔥 Click Here

CSC सर्टिफिकेट कब और किस VLE को मिलता है ?

अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं और आप अपना कॉमन सर्विस सेंटर के CSC VLE Certificate download  करना चाहते हैं तो इसके ऊपर एक सबसे अहम सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है जो है कौन VLE सीएससी सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकता है ? इसके ऊपर बात करते हुए हम आपको बता देना चाहेंगे कि जीने VLE का REREGISTRATION सीएससी के अंतर्गत हुआ है और जिनका QC VERIFICATION हो चुका है केबल वो ही अपने CSC Certificate को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Benefits Of CSC VLE Certificate /सीएससी सर्टिफिकेट होने के फायदे ?

CSC VLE Certificate होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सभी के नजर में एक Authorised CSC operator (Authorised CSC Center) होते हैं जो CSC के द्वारा दी जाने वाली हर सेवा को अपने दुकान के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचा सकता है ।

सीएससी सर्टिफिकेट होने के और भी फायदे हैं ।

  • ➡ किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी के द्वारा आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी जाएगी ।
  • ➡ अगर आप किसी बैंक से छोटे-मोटे लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप सीएससी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
  • ➡ सीएससी सर्टिफिकेट को आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर और भीतर जरूर लगाकर रखें ।

अगर आपको अब तक यह आर्टिकल पसंद आ रहा है तो आगे पढ़ते जाएं ।

चलिए अब जानते हैं सीएससी सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड किया जाए /How to CSC VLE Certificate Download ?

CSC Certificate download करने के लिए बस एक शर्त है कि आपका CSC Certificate CSC SPV के द्वारा जारी किया गया हो ।

अगर आपका CSC Certificate CSC SPV के द्वारा जारी नहीं किया गया है तो आपको इंतजार करना होगा तब तक का जब तक CSC SPV के द्वारा आपका सीएससी सर्टिफिकेट जारी नहीं कर दिया जाता है ।

मान लेते हैं आपका सीएससी सर्टिफिकेट जारी है या आपको यह नहीं पता है कि आपका सीएससी सर्टिफिकेट जारी है या नहीं तो कैसे सीएससी सर्टिफिकेट download करें ?

Step To CSC VLE Certificate Download

  • Step 1. सबसे पहले register.csc.gov.in पर जाएं । जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
  • step 2. वेबसाइट पर जाते ही My account वाले सेक्शन के अंतर्गत आपको log in करना होगा ।
  • step 3. log in करने के लिए अपनी CSC id और दिए गए Captcha code को सबमिट करना होगा ।

CSC Certificate Download Online

  • step 4. अब आपके CSC Registered Email ID पर एक OTP भेजा गया होगा उस OTP को दर्ज कर Validate के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • step 5. इस संपूर्ण प्रक्रिया में आपको Browser chrome का उपयोग करना है और आपको इस संपूर्ण प्रक्रिया के द्वारा अपने Biometric device को अपने system के साथ कनेक्ट करके भी रखनी है ।
  • step 6. अब यहां पर आपके Biometric device की लाइट जल जाएगी उस पर आप अपना फिंगर रखें और Finger capture होने का इंतजार करें ।

csc account login Finger capture

  • step 7. आपका बायोमेट्रिक जैसे ही सफलता पूर्वक कैप्चर हो जाता है आप अपने CSC Account Dashboard में लॉगिन हो जाते हैं ।
  • step 8. अब यहां पर आपको एक ऑप्शन Certificate का देखने का मिलता है ।

csc account login dashboard

  • step 9. csc certificate download 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • step 10. Next पर क्लिक करते ही आपका CSC Certificate download हो कर आ जाएगा जिसे आप save and Print कर अपने प्रयोग में ला सकते हैं ।

नोट :- CSC Certificate download होने के बाद कुछ ऐसा देखने में लगेगा जो हम नीचे CSC Certificate image के माध्यम से दिखा रहे हैं । 👇👇

csc certificate download

CSC Certificate New Vle

  • CSC Certificate download करने में ज्यादातर समस्या अभी New Vle को आती है ।
  • अगर आपकी CSC id फिलहाल में ही बनी हुई है और आप CSC login करने पर CSC Certificate download नहीं कर पाते हो तो ।
  • आप कुछ महीनों का इंतजार करो जब CSC SPV के द्वारा आपकी CSC id पूरी तरह से अप्रूव कर दी जाएगी तब जाकर आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर CSC Certificate download कर पाओगे ।

CSC Certificate download problem

सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड  करने में पहले बहुत सारी समस्याएं आती थी जैसे कि CSC Certificate download का लिंक काम नहीं करना ।

या फिर ज्यादातर Common service center handlers का CSC Certificate CSC SPV के द्वारा Approval नहीं हो पाना ।

यह सभी समस्या 2019 के अंत में और 2022 की शुरुआत में पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है यानी अब ज्यादातर Common service center operator अपने CSC Certificate download कर सकते हैं ।

CSC Certificate download re registration

खुशी की बात ऐसे Common service center operator के लिए हैं जिन्होंने अपना CSC re registration किया था ।

अब Re registered vle भी अपना CSC Certificate download कर सकते हैं ।

FAQ Download CSC Certificate- [2022] VLE Certificate Link 

⏩ How Can I Get CSC Certificate ? /मैं अपना सीएससी सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

सीएससी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका Registration CSC के तहत होना चाहिए ।
आपके पास ही CSC id ,password मौजूद होने चाहिए और आपका Certificate CSC SPV के द्वारा Approval होना चाहिए तब जाकर अप csc certificate download 2022 ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपना डाउनलोड कर सकते हैं ।

⏩ How Do I Get My CSC ID And Password ? / सीएससी आईडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?

CSC id and password प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको CSC registration करना होगा ।

CSC registration हो जाने के बाद CSC SPV के द्वारा आपके CSC id को approve किया जाएगा और आपके E-mail पर Id and password भेज दिया जाएगा ।

CSC login, CSC login, CSC login, CSC login, CSC login, CSC login

नोट :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको CSC Certificate download से संबंधित लगभग सारी बातें बता दी हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Whatsapp Group Join NowClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 InstagramClick Here
🔥 Telegram Channel TechguptaClick Here
🔥 Telegram Channel Sarkari YojanaClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

FAQ CSC Certificate Download 2022: VLE सर्टिफिकेट ऑनलाइन

✔ मैं अपना सीएससी सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

csc certificate download 2020 प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका Registration CSC के तहत होना चाहिए ।
आपके पास ही csc id ,password मौजूद होने चाहिए और आपका Certificate CSC SPV के द्वारा Approval होना चाहिए तब जाकर अप सीएससी सर्टिफिकेट ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपना डाउनलोड कर सकते हैं ।

✔ सीएससी आईडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?

Csc id and password प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको CSC registration करना होगा ।
CSC registration हो जाने के बाद CSC SPV के द्वारा आपके csc id को approve किया जाएगा और आपके E-mail पर Id and password भेज दिया जाएगा ।

✔ How can I get my CSCcertificate?

Click On the website Link.
Click On MY Account.
Enter Your CSC ID & Fill Captcha and Submit.
You will get an OTP on Your registered Gmail Address.
Enter OTP & Click on Validate button.
You will be redirected on Fingerprint Authentication Portal.
Then In Your My Account Section You Get Link To Download CscCertificate

✔ what is CSC registration id ?

CSC registration id को आप सीएससी एप्लीकेशन नंबर भी बोल सकते हैं जिसके बदौलत आप सीएससी के तहत अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं ।

✔ CSC Centre के लाभ ?

CSC एक Single Window Service है जिसके तहत बहुत सारी सेवाएं दी जाती है ।
जैसे कि एजुकेशन के क्षेत्र में सेवा, बैंकिंग के क्षेत्र में सेवा, मुसिपालिटी सर्विसेज भी इसके अंतर्गत दी जाती है तो इससे बहुत सारी सुविधाओं और बहुत सारे लाभ लिए जा सकते हैं ।

✔ What is a CSCcertificate?

As you know, CSC is a government-approved company and all the people work as VLE, every type of government letter can be applied from CSC, from here you can get PAN card, Voter ID card, A lot of work can be done like birth proof, death proof, electricity bill payment, making Ayushman Bharat card, insurance work, ration card, etc.If you are doing a lot of government work, then there is always a danger on you of verification of government official and sometimes a government official comes to your shop, you can show your CSC certificate in front of them by showing this CSCcertificate .You can tell them that whatever work you are doing is fully government recognized

The post CSC Certificate Download Online | New CSC VLE Certificate 2022 appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।