BJP Manifesto for Job seekers नौकरी ढूंढने वालों के लिए 2024 का भाजपा घोषणा पत्र महत्वपूर्ण वादे

BJP Manifesto for Job seekers : दोस्तों देश के सब से लोक प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘मोदी की गारंटी’ शीर्षक से भाजपा का घोषणापत्र जारी किया।

BJP Manifesto for Job seekers

दोस्तों भारतीय राजनीतिक में चुनाव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जो है वह घोषणा पत्र है, जिसमें अगले 5 साल के सरकार के दृष्टिकोण से योजनाएं और एक पूरे कार्य का मॉडल एक पेपर पर दिया जाता है। इसे आप सभी जानते होंगे कि हर 5 साल में जब इलेक्शन होता है, तो सभी पार्टियों अपने हिस्से की घोषणा पत्र जारी करती हैं, और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 2024 के लोकसभा इलेक्शन के लिए घोषणा पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्य और प्रगति की सारी योजनाएं प्रस्तुत की है।

तो चलिए दोस्तों हम इस लेख में देखेंगे कि भाजपा का 2024 का घोषणा पत्र में हम सभी विद्यार्थियों और जो भी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी देख रहे हैं उन सभी छात्रों के लिए कितना उपयोगी है। हालांकि हमने यह जो जानकारी पूरी यहां पर दी है यह हमने प्रीवियस InterNet से और काफी डॉक्यूमेंट जूटा कर हमने यह लेख लिखा है कि पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने पिछले सरकारों से डेढ़ गुना ज्यादा सरकारी नौकरी दी है जो कि लगभग 10 साल में 9 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी दी हैं, अगर आपको BJP manifesto promises jobs प्रूफ चाहिए तो आप काफी बड़ी-बड़ी इंटरनेशनल वेबसाइट्स और नेशनल वेबसाइट से आप चेक कर सकते हैं।

और पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री जी के द्वारा सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट जॉब भी काफी दिए गए हैं जो की “मेक इन इंडिया” के तहत काफी प्राइवेट जॉब भी लोगों को मिले हैं हालांकि अलग बात है कि जिस तरह हमारी जनसंख्या हर साल लगभग 3 करोड़ से अधिक हर साल वृद्धि हो रही है तो उसके मायने में या जब काम है लेकिन यह अलग विषय है काम तो हुआ है चलिए हम एक नजर में जानते हैं आगे की जॉब दृश्य।

‎️Whatsapp Group यहाँ क्लिक करें
‎️Telegram Group यहाँ क्लिक करें

BJP manifesto 2024 रोजगार के अवसरों का बढ़ावा:

और भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार के लिए विभिन्न नई-नई योजनाएं बनाई हैं जो की नौकरी ढूंढ रहे हैं उनके लिए ताकि उनको आसानी हो सके और अधिक से अधिक लोगों को जॉब मिल सके। इसके अलावा स्किल इंडिया के तहत नएनए प्लांट उद्यमिता को बढ़ावा देना स्टार्टअप को बढ़ावा देना और नए-नए बिजनेस के अलावा अन्य काफी सारी योजनाएं सरकार की है।

उद्योग और कौशल विकास:

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि मोदी सरकार गवर्नमेंट के तहत काफी सारी कंपनी आई हैं जो की काफी सारे जब भी जनरेट करी हैं तो सरकार ने www.Ncs. Gov.in वेबसाइट के माध्यम से काफी लोगों का सिलेक्शन भी हो रहा है और काफी लोगों को जब पानी में सहायता हो रही है और जो भी लोगों की स्किल है उसके हिसाब से उनका रोजगार का आवश्यक प्राप्त हो रहा है इसी तरह आगे भी होते रहेगा।

शिक्षा और तकनीकी शिक्षा:

भाजपा के Modi’s BJP promises jobs घोषणा पत्र में काफी सारे जैसे कि आप सभी जानते हैं. कि इस सरकार ने काफी सारे एम्स हॉस्पिटल कॉलेज के साथ-साथ ईएसआईसी के कॉलेज हॉस्पिटल और भी कई अलग अलग सेक्टर में काफी सारे बदलाव और शिक्षा और तकनीक में सुधार कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को नौकरी प्राप्त हो सके और आगे भी ऐसा करते रहेगी यह उनके घोषणा पत्र में है जो की कार्य हो रहा है वह कंटिन्यू होते रहेगा।

कृषि और ग्रामीण विकास:

जैसा कि आप सभी को पता है कि हमारे देश की अधिकतर जनसंख्या जो पहले ग्रामीण इलाकों से आई थी और वहां पर नौकरी पाना काफी कठिन होता था लेकिन अब सरकार ने कृषि विभाग में काफी नौकरियां के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भी काफी सारे नौकरियों का प्रबंध किया है और आज गांव के हर अलग-अलग जिलों में सभी के पास लगभग जॉब पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी खोजकर्ताओं का सामाजिक सुधार और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करके नईनई तकनीक उनको सीख कर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

‎️Whatsapp Group यहाँ क्लिक करें
‎️Telegram Group यहाँ क्लिक करें

सामाजिक सुरक्षा और वेतन:

भाजपा के घोषणा पत्र में दोस्तों सामाजिक सुधार, शिक्षा, सुरक्षा और वेतन के भी मामले ध्यान दिए गए हैं और यही सब कारण है की नौकरी खोजकर्ताओं को सामाजिक सूचक के आधार पर आत्मनिर्भर बनाने की ओर सरकार कार्य करते रहेगी।

इसी तरह भाजपा सरकार ने 2024 की घोषणा पत्र में रोजगार के अवसर की कई योजनाएं जो नौकरी खोजकर्ताओं को अधिक से अधिक सक्षम और स्वावलंबी बनाने में मदद करेगी और यह योजनाएं न केवल नौकरी खोजकर्ताओं को स्थाई रोजगार के अवसर प्रदान करेगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण क्या कार्य करेगी।

Also Read:
रेलवे RPF कांस्टेबल & SI के 4660 पदों पर भर्ती
3712 पदों SSC CHSL भर्ती 2024
1113 रेलवे SECR अपरेंटिस भर्ती
ओडिशा में 2629 पदों पर शिक्षक (TGT/PET) की बंपर भर्ती
रेलवे में 861 पदों पर अपरेंटिस भर्ती

दोस्तों काफी सारी चीज हैं तो आप सभी छात्रों के लिए काफी अच्छा अवसर है नौकरी पाने का और आत्मनिर्भर में बनने का तो यह देश के विकास में कार्य करने वाली पार्टी को आप अपने अनुसार देखें और चुने जिससे अपने देश का अपने परिवार का अपने समाज का सुधार उसके और साथ ही साथ आपका भी परिवार सुखी और समृद्ध बने। जय हिंद….

Tags: BJP Manifesto for Job seekers Modi’s BJP promises jobs India’s Modi promises jobs BJP manifesto promises jobs BJP manifesto 2024

from Employment News सरकारी नौकरी Govt Job TechSingh123 https://ift.tt/PCgFTW8

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।