CG Police SI Syllabus 2022 in Hindi PDF: छत्तीसगढ़ पुलिस सूबेदार सिलेबस हिंदी में, एग्जाम पैटर्न

CG Police SI Syllabus 2022 in Hindi PDF: छत्तीसगढ़ पुलिस सूबेदार सिलेबस हिंदी में, एग्जाम पैटर्न की जाँच करे। छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2022 हिंदी में पीडीऍफ़ डाउनलोड करें और आने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभी से तैयारी शुरू करे। जैसा की आप सभी को मालूम होगा छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती 2022 ऑफिसियल अधिसूचना/ नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके है जोकि 31 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेंगे। यदि आप ने भी CG Police Bharti 2022 सब इंस्पेक्टर / सूबेदार के पदों के लिए आवेदन किया है तो आपको इस लेख में सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी को अवश्य पढ़ना चाहिए।

CG Police SI Syllabus 2022 in Hindi (Available)

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई 975 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा और दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। आप की सुविधा के लिए हमने छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई सिलेबस 2022 || CG Police SI सिलेबस 2022 हिंदी में उपलब्ध कराया है। आपको सबसे पहले एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम की जाँच करनी होगी उसके बाद आप सब इंस्पेक्टर / सूबेदार की लिखित परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर सकते है।

CG Police SI Exam Pattern 2022

जैसा की आप सभी को पता होगा, छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2022 के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आपका चयन हो पाएगा। चयन प्रक्रिया से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए यह जाँच करे। पाठ्यक्रम / एग्जाम पैटर्न की जानकारी के लिए नीचे इस लेख को पढ़े:

प्रारंभिक लिखित परीक्षा: एग्जाम पैटर्न

शारीरिक माप तोल के बाद प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। यह लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। सभी प्रश्न कंप्यूटराइज्ड वैकल्पिक प्रकार के होंगे। इस परीक्षा में मुख्य रूप से प्रश्न सामान्य ज्ञान से सम्बंधित पूछे जाएंगे। इस Prelims / प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें 20 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा (Mains Examination) के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

Latest Exam Pattern Syllabus

मुख्य लिखित परीक्षा : एग्जाम पैटर्न

  • (1) हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दक्षता: यह परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसके लिए कुल 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। इस परीक्षा में अंग्रेजी के लिए 75 अंक और हिंदी के लिए 125 अंकों की होगी।
  • (2) सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन : यह परीक्षा 200 अंकों की होगी और दो घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है।
  • (3) एप्टीटुड टेस्ट (Aptitude Test): यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और दो घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है।
  • (4) विज्ञान परीक्षा (गणित, भौतिकी और रसायन): यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसके लिए 2 घंटे के लिए होगी। यह परीक्षा केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी जो अनुसूची तीन में यथा विनिर्दिष्ट उप- निरीक्षक (रेडियो)/ (अंगुल चिन्ह ) / (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो।
  • (5) कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा: यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसके लिए 2 घंटे के लिए होगी। यह परीक्षा केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी जो अनुसूची तीन में यथा विनिर्दिष्ट उप- निरीक्षक (कंप्यूटर), उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो।
क्रम संख्या विषय का नाम  प्रश्न  समय 
1. हिंदी / अंग्रेजी भाषा (सभी पद) 60 2 घंटे
2. एप्टीटुड टेस्ट (सभी पद) 40
3. सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन (सभी पद) 100 3 घंटे
4. विज्ञान (जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान) – SI Radio/ Fingerprint / Question Paper 100 2 घंटे
5. कंप्यूटर विज्ञान (SI Computer) 100 2 घंटे

CG Police SI Syllabus 2022 in Hindi

छत्तीसगढ़ पुलिस सूबेदार सिलेबस 2022 हिंदी में यहाँ नीचे उपलब्ध करा दिया गया है। योग्य अभ्यर्थी जो छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर चुके है या आवेदन करने का मन बना रहे है, उनको इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा पाठ्यक्रम, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी की जाँच अवश्य करनी चाहिए।

You May Likes:

CG Police SI Syllabus of General Hindi 2022

  • भाषा-बोध
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • समोच्चरित शब्दो के अर्थ भेद
  • संक्षिप्त लेखन
  • संधि एवं संधि-विच्छेद
  • सामासिक पद शब्द
  • मुहावरें एवं लोकोक्ति
  • सामासिक पद रचना एवं समास-विग्रह
  • छत्तीसगढ़ राज्य के साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव शब्द
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • शब्द शुद्धि
  • हिन्दी साहित्य के इतिहास में काल विभाजन एवं नामकरण
  • वाक्य शुद्धि
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • हिन्दी साहित्य के लेखन

Chhattisgarh CG Police SI Syllabus 2022-23 General English

Sentence Completion, Sentence Order, Combining Sentences, Antonyms, Homonyms, Synonyms,  Spotting errors, Spelling Analysis, Data Interpretation, Transformation, Passage completion, Fill in the blanks, Sentence Improvement, Substitution, Letter writing, Tenses, Verbs, Conjunctions, Prepositions, Idioms and Phrases, Topic Detection, Cloze test, Direct and Indirect speech, Word Generation, Parts of speech, Jumbling of sentences.

CG Police SI Platoon Syllabus 2022: Aptitude Test

  • औसत (AVERAGE)
  • आवृत्ति बहुभुज (Frequency Polygon)
  • आयतचित्र (Histogram)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृध्दि ब्याज (Compound Interest)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Heights and Distances)
  • लाभ एवं हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • साझेदारी (Partnership)
  • नाव तथा धारा (Boats and Streams)
  • आयु पर आधरित प्रश्न (Problem on Age)
  • कार्य तथा समय (Work and Time)
  • समय तथा दूरी (Time and Distance)
  • बीजगणित (Algebra)
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन (Graphs of Linear Equations)
  • विभाजन और अनुस्मारक (Divisions and Reminders)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिभुज (Triangle)
  • Pie Charts and Bar Graphs, etc.

CG Police SI Syllabus 2022: General Knowledge (GK) in Hindi

  • छत्तीसगढ़ राज्य से सम्बंधित इतिहास, करंट अफेयर्स Topics
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल और सिनेमा
  • भारतीय संविधान
  • संस्कृति
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भूगोल
  • इतिहास
  • आर्थिक दृश्य
  • राजनीति और राष्ट्रीय मामलों
  • सामान्य राजनीति
  • करंट अफेयर्स
  • वैज्ञानिक अनुसंधान, etc

Chhattisgarh Sub Inspector Syllabus in Hindi 2022: Science विज्ञान (जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान)

Physics Syllabus: Chhattisgarh SI Syllabus 2022-2023

Electrostatics Motion in planes Current and electricity Magnetism
Measurements and its units Waves Optics, Rotational motions
Atoms and Nuclei Radiation and matter Power and energy Electromagnetic induction
Alternating current Electronic devices Gravitation Kinematics
Laws of Motion Thermodynamics Bulk matter Work, Energy, and Power
Fluids and Solids, Rigid bodies Kinetic Theory of gases and its behavior Thermal properties of matter motion of a system of particles

Chemistry Syllabus: CG Police SI Syllabus 2022

Solutions Solid-state Electrochemistry Equilibrium
Surface chemistry Bio molecules State of matters: Gases and Liquids Polymers
Periodic table p, d, f, s block elements Hydrocarbons and their uses Structure of atoms
Coordination compounds Haloalkanes and Haloarenes Alcohols Phenols, and Ethers
Aldehydes Ketones, and Carboxylic acid Organic compounds with nitrogen Chemical kinetics

CG Police SI Syllabus 2022 in Hindi: Computer Knowledge

कंप्यूटर का इतिहास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान कंप्यूटर के उपकरण
इंटरनेट का उपयोग कंप्यूटर का उपयोग Networking and Communication Skills
एमएस ऑफिस (Word, Excel, Power Point) Software and Hardware Boolean Algebra
Database Management System Windows Different Technologies and web publishing, etc.

Direct Links CG Police SI Syllabus 2022 in Hindi PDF Download

FAQs – CG Police SI Syllabus 2022-23

  • प्रश्‍न: छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के लिए कितना समय दिया जाएगा?

उत्तर: लिखित परीक्षा कुल 7 घंटों की होगी, Subject Wise समय सारिणी की जानकारी ऊपर दी गयी है।

  • प्रश्‍न: CG Police SI Syllabus 2022 PDF कहाँ से डाउनलोड करे?

उत्तर: सब इंस्पेक्टर एग्जाम सिलेबस PDF डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करे।

  • प्रश्‍न: छत्तीसगढ़ पुलिस सूबेदार परीक्षा 2022 कब होगी?

उत्तर: अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

For any query related to Chhattisgarh CG Police SI Syllabus 2022 in Hindi || CG Police Syllabus 2022 PDF ask by leaving a comment below.

from ICDSUPWEB.ORG https://ift.tt/F7flsP4