छत्तीसगढ़ मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष भर्ती CGPSC Medical Specilist Ayush Jobs 2025 के लिए आवेदन

CGPSC Medical Specilist Ayush Jobs Bharti 2025 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के द्वारा मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष पदों के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 2025 अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन CGPSC Medical Specilist Ayush Jobs Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष वैकेंसी 2025 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

CGPSC Medical Specilist Ayush Jobs 2025

सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष रिक्रूटमेंट 2025 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से या फिर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नौकरी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो.

सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष भर्ती 2025 अधिसूचना का विवरण

विभाग का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी)
कुल पदों की संख्या12 पद
पद का नाममेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष
कार्य क्षेत्रछत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइटwww.psc.cg.gov.in

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

उम्र सीमा : 01 जनवरी 2025 को आवेदक का न्यनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.

लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

  1. 10 वीं / 12 वीं परीक्षा की अंकसूची
  2. स्नातक डिग्री
  3. समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  6. राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
  7. उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

नौकरी विवरण : CGPSC Medical Specilist Ayush Jobs 2025 वैकेंसी

पद का नामरिक्त संख्या
मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष12
कुल पद12 पद

चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें : इस सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष भर्ती हेतु उम्मीदवार आयोग की विभागीय वेबसाइट से या फिर नीचे दिए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • आवेदन जमा करने के प्रारंभिक तिथि : 01 अप्रैल 2025
  • आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2025

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.

विवरणलिंक
विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारीक्लिक करें
आवेदन फॉर्मक्लिक करें
विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफक्लिक करें

हिंदी UpSarkari.com रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : सीजीपीएससी मेडिकल स्पेशलिस्ट आयुष जॉब भर्ती से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल CGPSC Medical Specilist Ayush Jobs 2025 नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.5 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।