E Shram Card : श्रम कार्ड धारको को मिलेगा आवास, फ्री इलाज, फ्री पढाई और कई लाभ जाने अभी

Last Updated On April 16, 2022

E Shram Card : श्रम कार्ड धारको को मिलेगा आवास, फ्री इलाज, फ्री पढाई

E-Shram Card:  क्या आपको बता है कि, ई श्रम कार्ड के तहत किन – किन लाभों की प्राप्ति होती है यदि नहीं तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से e-shram card benefits in hindi में प्रदान करेगे।

E Shram Card Profit

साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दें कि, अपना ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको  आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक व आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी जिसके बाद आप अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।




आप सभी श्रमिक सीधे इस लिंक – https://eshram.gov.in/  पर क्लिक करके अपना  – अपना  ई श्रम कार्ड बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

E-Shram Card – संक्षिप्त परिचय

मंत्रालय का नामश्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
लेख का नामE-Shram Card
लेख का प्रकारलेटेस्ट अटेट
लेख का विषय़E-Shram Card से होने वाले लाभ
ई श्रम कार्ड हेतु आवेदन का माध्यमऑनलाइन माध्यम व जन सेवा केंद्र की मदद से आवेदन किया जा सकता है।
E-Shram Card हेतु आवेदन शुल्ककोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइटयहां पर क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर14434

E-Shram Card

अपने इस आर्टिकल मे, हम उन सभी ई श्रम कार्ड धारक श्रमिको का स्वागत करना चाहते है जो कि, अपना ई श्रम कार्ड बनवा चुके है या फिर अपना ई श्रम कार्ड बनवाने वाले है क्योंकि हम इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से e-shram card benefits in hindi  में प्रदान करेगे।




हम आपको बता दें कि, ई श्रम कार्ड को श्रम व रोजगार मंत्रालय द्धारा जारी किया जाता है जिसे देश के सभी असंगठित क्षेत्र मे कार्य करने वाले श्रमिक बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड धारक तो हो जाए खुश, अब मिल रहे ये बड़े फायदे?

आइए  अब हम आप सभी ई श्रम कार्ड धारको को विस्तार से बताते है कि, ई श्रम कार्ड पर आपको क्या – क्या लाभ मिलता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

2 लाख रुपयो के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा 

  • देश के सभी ई श्रम कार्ड धारको कोकेंद्र सकार द्धारा स्वास्थ्य विकास के लिए 2 लाख रुपयो का बीमा प्रदान किया जायेगा,
  • इस बीमा के तहत आप किसी भी सरकारी व गैर – सरकारी अस्पतालो में, 2 लाख रुपयो तक का मुफ्त ईलाज प्राप्त कर सकते है आदि

बेघर श्रमिको को पी.एम आवास योजना के तहत मिलेगा पक्का घर

  • E-Shram Card धारक सभी श्रमिक जो किबेघर है या फिर कच्चे घरो में, रहते है उन्हें ई श्रम कार्ड के तहत रहने के लिए पक्का घर प्रदान किया जायेगा,
  • हम आपको बता दे कि, E-Shram Card के तहत सभी श्रमिको कोप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40,000 रुयो की कुल 3 किस्तो की मदद से कुल 1,20,000 रुपयो की राशि प्रदान की जायेगी ताकि आपका आवासीय विकास हो सकें और आप पक्के घर में रहकर अपना सामाजिक – आर्थिक विकास कर सकें।




बच्चो मिलेगी स्कॉलरशिप

  • यदि आप एक ई श्रम कार्ड //E-Shram Card होल्डर है तो हम आपको बता दें कि, आपके बच्चो को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति व स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी ताकि आपके बच्चो का सतत शैक्षणिक विकास हो सकें।

आपकी महिलाओं को मिलेगी सिलाई मशीन व रोजगार

  • साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दे ंकि, E-Shram Card धारक सभी श्रमिको की महिलाओं अर्थात् पत्नियो व बेटियो को स्व – रोजगार के तौर परसिलाई मशीन  प्रदान की जायेगी ताकि आपका सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें।

अन्त,  इस प्रकार हमने आपको विस्तार से हमने आपको विस्तार से E-Shram Card के तहत मिलने वाले बडे धमाकेदार लाभों के बारे में बताया ताकि आप  जल्द से जल्द अपना – अपना ई श्र कार्ड बनवा सकें और इन लाभों को प्राप्त कर सकें।

सारांश

हमारा यह आर्टिकल, हमारे सभी ई श्रम कार्ड धारको को समर्पित था जिसमे हमने आप सभी को विस्तार से E-Shram Card  इसके तहत मिलने वाली लाभोें के बारे में बताया ताकि आप सभी जल्द से जल्द अपने – अपने ई श्रम कार्ड को बनवा ले और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।




अन्त, हमारे सभी ई श्रम कार्ड धारक श्रमिको को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेग और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव बी सांक्षा करेगे।

महत्वपूर्ण लिंक्स

हेल्पलाइन नंबर14434
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

FAQ’s – E-Shram Card

श्रम कार्ड का पैसा कब तक मिलेगा?

इसमें आपको कार्ड का पैसा कैसे चेक करना है इसकी जानकारी भी देंगे। ई श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकार श्रमिक कार्ड धारकों को 500 रूपये हर महीने उनके खाते में भेजे जायेंगे। यह पैसे उनको 4 महीने तक प्रदान किये जायेंगे कुल 2000 रूपये किस्तों में 500 – 500 रूपये खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे।

ई श्रमिक कार्ड में कितना पैसा मिलता है?

ई-श्रम कार्ड के पैसे कितनी किस्तों मे मिलेंगे जानिए पूरी डिटेल सभी ई श्रम कार्ड धारको को उत्तर प्रदेश की सरकार चार महीनो के कुल 2000 रुपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है। जो की हर महीने के 500-500 रुपए के हिसाब से दे रही है। यह राशि आपको दो किस्तों मे जो की 1000-1000 रुपए की भेजी जाएंगी।




श्रम कार्ड का वेबसाइट क्या है?

श्रमिक कार्ड पात्रता / E Shram Card Eligibility आपको आश्रम योजना के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट यानी www.eshram.gov.in से आवेदन करना होगा। लाभार्थी की आयु 16 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ई श्रम कार्ड योजना के लिए पंजीकरण शुल्क सीएससी में 20 रुपये होगा । आपके पास UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड होना चाहिए।

क्या स्टूडेंट से श्रमिक कार्ड बनवा सकते है?

E-Shram Card for Students: ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 16 साल से कम है, यह कार्ड नहीं बनवा सकते. बाकी ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर कई गाइडलाइन्स निकाली है.

The post E Shram Card : श्रम कार्ड धारको को मिलेगा आवास, फ्री इलाज, फ्री पढाई और कई लाभ जाने अभी appeared first on Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।