E Shram Card Online Apply 2022: दूसरी क़िस्त में मिलेगा 3,000?

|| eshram Card Apply Process , UAN Card , NDUW Card Online Apply , ई श्रम योजना , ई श्रम कार्ड क्या है और इसका क्या फायदा है , eshram Yojana in Hindi ||

e-Shram Yojana shramev Jayate :- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है श्रम यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment) द्वारा हाल ही में लांच की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्तर पर डाटा इकट्ठा करने के लिए शुरू किया गया है । ई श्रम योजना के अंतर्गत देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई श्रम कार्ड तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से इन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा ।

ऐसे में आज हम आपको ई श्रम योजना से संबंधित लगभग सारी जानकारी जैसे कि इस ई श्रम योजना क्या है, ई श्रम कार्ड बनवाने के क्या फायदे हैं, ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाया जाए और इसके लिए कौन से आवश्यक दस्तावेज होंगे से संबंधित लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

eShram Yojana Registration CSC Login

 

e-Shram Yojana Kya hai ? / ई श्रम योजना क्या है ?

e-Shram Yojana वास्तविक में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा , वास्तविक रूप से यह एक नेशनल डाटाबेस (National Database of Uncategorized Workers) रहेगा जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी । eshram Card scheme के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार अर्थात राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए किसी भी योजना जो इन लोगों को सीधा लाभ दे सके का सुचारू रूप से संचालन करने में मदद मिलेगी जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा और तेजी से लाभ मिल पाएगा ।

तो अब तक आपने जाना कि ई श्रम योजना नाम से एक योजना की शुरुआत हुई है जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण होगा और उन्हें लाभ मिलेगा , लेकिन ऐसे में यह सवाल लाजिमी हैं कि असंगठित क्षेत्र का कामगार कौन है ?

असंगठित क्षेत्र क्या होता है और इसके अंतर्गत किस प्रकार के काम करने वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है

साधारण शब्दों में बात करें तो और संगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं है यानी साधारण शब्दों में आपको किसी भी प्रकार की सैलरी काम करने के लिए नहीं मिल रही है , आप कुछ ऐसे काम से जुड़े हैं जिसके अंतर्गत आपके पास हमेशा काम नहीं रहता । संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन परी लगदी या और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिसमें भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा शामिल होते हैं । यानी यदि आप संगठित क्षेत्र से आते हैं तो आप e-Shram Yojana के अंतर्गत 1 लाभार्थी नहीं हो सकते हैं और आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा ।

eShram Yojana Highlights

योजना का नाम ई श्रम योजना
शुरू किया गया केंद्र सरकार के द्वारा
संबंधित विभाग श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment)
लाभार्थी देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
लाभ पंजीकरण के पश्चात सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ
उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस इकट्ठा करना
आवेदन के प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से
योजना लॉन्च वर्ष 2021
Official Website https://ift.tt/nO34MZ6 Click Here

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :-

  • ➡ छोटे और सीमांत किसान
  • ➡ एकृषि मजदूर
  • ➡ शेरक्रॉपर्स
  • ➡ मछुआरे
  • ➡ पशुपालन में लगे लोग
  • ➡ बीड़ी रोलिंग
  • ➡ लेवलिंग और पैकिंग
  • ➡ भवन और निर्माण श्रमिक
  • ➡ चमड़े के कर्मचारी
  • ➡ बुनकरों
  • ➡ बढ़ाई
  • ➡ नमक कार्यकर्ता
  • ➡ ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • ➡ आरा मिल में काम करने वाले

NDUW क्या है ? , e-Shram card kya Hai

NDUW का पूरा नाम National Database of Uncategorized Workers है , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है जिसके अंतर्गत eshram Portal का विकास किया गया है और UAN Card scheme को लांच किया गया है ।

  • ➡ श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है ।
  • ➡ वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है ।
  • ➡ प्रत्येक UW (Uncategorized Work) को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी , जिसे ही UAN Card , NDUW Card , eshram Card कहां जाएगा

UAN Card योजना के उद्देश्य

UAN Card Yojana का उद्देश्य राज्य के हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा करना है ताकि केंद्र सरकार जब भी कोई योजना बनानी चाहे तो उनके पास संबंधित मजदूर की जानकारी पहले से मौजूद हो ताकि वह योजना आसानी से बना सकें और इसका फायदा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को आसानी से पहुंचा सके।

ई श्रम योजना पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • ➡ केंद्रीय रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के द्वारा 26 अगस्त 2022 को श्रम पोर्टल की लॉन्चिंग की गई ।
  • ➡ इस पोर्टल पर देश के लगभग 47.6 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस उपलब्ध रहेगा जिसे केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकती है ।
  • ➡ देश के सभी और संगठित क्षेत्र से पंजीकृत श्रमिकों को हर प्रकार के सरकारी लाभ एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें पुनः रजिस्टर्ड करने की आवश्यकता नहीं होगी ।
  • ➡ ई-श्रम योजना के अंतर्गत मजदूरों जेड रेडी पटरी वाले एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा और उन्हें हर प्रकार से विकसित करने के ऊपर कार्य किया जाएगा ।
  • ➡ ई-श्रम पोर्टल पर सभी पंजीकृत श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड (eshram card ) बनेगा जिस पर 12 अंकों का एक यूनिट नंबर रहेगा ।
  • ➡ e Shram Portal पर पंजीकृत होने के बाद सभी श्रमिकों को 12 अंकों का एक यूनिट नंबर जिसे ई-श्रम कार्ड नंबर कहा जाएगा प्रदान किया जाएगा जो पूरे भारत में मान्य रहेगा ।
  • ➡ UAN Card बन जाने के बाद सभी श्रमिकों को उनके कार्य और कौशल के आधार पर बांट दिया जाएगा ताकि उन्हें सरकार आसानी से रोजगार प्रदान कर सके ।
  • ➡ NDUW Card में मौजूद डेटाबेस के आधार पर केंद्र सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं लांच करने एवं उनका संचालन करने में सहायता मिलेगी ।

ई श्रम योजना के लाभ / Benefits of e-Shram Yojana

वैसे तो ई श्रम कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हैं जो सीधे रुप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेंगे, लेकिन इनमें से प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं :-

  • ➡ इस डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं मंत्रालयों/सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा
  • ➡ श्रमिकों को बजे सुरक्षा: भीम योजना का लाभ मिलेगा
  • ➡ NDUW के तहत पंजीकृत कर्मचारी पीएम सुरक्षा भीम योजना का लाभ ले सकते हैं और पंजीकरण के बाद उन्हें 1 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ कर दिया जाएगा ।

NDUW मे रजिस्ट्रेशन क्यों करें ? / NDUW Card Kyun Banaye

  • ➡ असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
  • ➡ यह डेटाबेस असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने में सरकार की मदद करेगी।
  • ➡ अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों की आवाजाही और इसके विपरीत उनके व्यवसाय कौशल विकास आदि पर केंद्र सरकार द्वारा नजर रखा जाएगा और इस हिसाब से उन्हें उचित काम रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे ।
  • ➡ प्रवासी श्रमिक कार्य बल को ट्रैक कर उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे ।

eshram scheme Eligibility Criteria / ई श्रम पात्रता एवं मापदंड

NDUW Card Apply करने के लिए अर्थात UAN Card प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गई पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :-

  • ➡ आवेदनकर्ता कि उम्र 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • ➡ आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • ➡ आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • ➡ आवेदन करता और संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents For UAN Card

1. अनिवार्य दस्तावेज

  • ➡ आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ईकेवाईसी
               ओटीपी
               फिंगरप्रिंट
               आंख की पुतली
  • ➡ बैंक अकाउंट नंबर
  • ➡ मोबाइल नंबर

2. ऐच्छिक डॉक्यूमेंट

  • ➡ शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • ➡ आय प्रमाण पत्र
  • ➡ व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • ➡ कौशल प्रमाण पत्र

UAN Card के महत्वपूर्ण फायदे

यूएन कार्ड के फायदे बहुत सारे हो सकते हैं लेकिन इनमें से एक महत्वपूर्ण फायदा हम उदाहरण से समझते हैं , जैसा आप सभी ने देखा कोरोनावायरस महामारी के वजह से देश में बेरोजगारी का आलम ऐसा हो गया कि लोग भुखमरी का शिकार होने लगे ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कोरोना आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की गई , जिसके अंतर्गत बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों से पंजीकरण करने को कहा गया बहुत सारे मजदूरों ने पंजीकरण किया और उन्हें कोरोनावायरस सहायता की रकम भी मिली। लेकिन बहुत सारे ऐसे भी मजदूर थे जिनके पास यह जानकारी किसी कारण से नहीं पहुंच पाए या उन्होंने अपना कोरोनावायरस सहायता में पंजीकरण किसी कारण से नहीं करवा पाया तो उन्हें कोरोनावायरस सहायता का लाभ नहीं मिल पाया । ऐसी ही परिस्थिति यदि कभी आती है तो केंद्र सरकार के पास आपका पंजीकृत डाटा जो आपने ई श्रम योजना पंजीकरण कराकर केंद्र सरकार को दिया है उसका प्रयोग कर केंद्र सरकार या राज्य सरकार आपको सीधे राशि भेज पाएगी और जरूरत के समय आपको किसी प्रकार के पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी ।

कौन NDUW Card में पंजीकृत नहीं हो सकता है , कौन eShram Card नहीं बनवा सकता है ?

  • ➡ संगठित में लगे कोई भी क्षेत्र ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं करवा सकते हैं ।
  • ➡ संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिक से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन बड़ी लंबियां और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिनमें से कुछ को ईएसआईसी और ईपीएफओ की भी सुविधा उपलब्ध होती है , और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा मिलती है को संगठित क्षेत्र माना गया है जो अपना यूएएन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं ।

ई श्रम योजना के अंतर्गत लिंक कुछ सामान्य सरकारी योजनाएं :- eShram Scheme Social Security Welfare Schemes

प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजनाएं
  • लाभार्थी की प्रवेश आयु के आधार पर मासिक अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक होता है।
  • इस योजना के तहत, लाभार्थी द्वारा मासिक 50% अंशदान देय है और केंद्र सरकार द्वारा इसमें बराबर का योगदान दिया जाता है
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • असंगठित कामगार (फेरी वाले, कृषि संबंधी काम, निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर, चमड़ा उद्योग में काम करने वाले, हथकरघा, मिड-डे मील, रिक्शा या ऑटो व्हीलर, कूड़ा बीनने वाले, बढ़ई, मछुआरे आदि के रूप में काम करने वाले कामगार आदि)
  • 18-40 वर्ष का आयु वर्ग
  • मासिक आय 15,000/- रुपये से कमहो और EPFO/ESIC/NPS(सरकारी वित्त पोषित) स्कीम का सदस्य नहीं है।
लाभ
  • 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, लाभार्थी 3,000/- रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्राप्त करने के हकदार हैं।
  • लाभार्थी की मृत्यु पर, पति या पत्नी 50% मासिक पेंशन के लिए पात्र हैं।
  • यदि पति और पत्नी, दोनों इस योजना में शामिल होते हैं, तो वे 6000/- रुपये संयुक्त रूप से मासिक पेंशन के पात्र होंगे।
दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
  • स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजनाएं
  • लाभार्थी की प्रवेश आयु के आधार पर मासिक अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक होता है।
  • इस योजना के तहत, लाभार्थी द्वारा मासिक 50% अंशदान देय है और केंद्र सरकार द्वारा समानमिलानयोगदान का भुगतान किया जाता है।
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • दुकानदार या मालिक जिनके पास छोटी दुकानें, रेस्तरां, होटल हों याजो रियल एस्टेट ब्रोकर आदि हों।
  • 18-40 वर्ष की आयु
  • EPFO/ESIC/PM-SYM में शामिल न हों।
  • वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए से अधिक न हो।
लाभ
  • योजना के तहत, 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, लाभार्थी 3000/- रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्राप्त करने के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग का हो।
  • आधार के साथ जनधन या बचत बैंक खाता हो।
  • बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हेतु सहमति।
  • 330/- रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रीमियम
लाभ
  • किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये

नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • 18 से 70 वर्ष कीआयु वर्ग का हो।
  • आधार के साथ जनधन या बचत बैंक खाता हो।
  • बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हेतु सहमति
  • 12/- रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रीमियम
लाभ
  • दुर्घटना में मृत्यु और स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये।

नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध।

अटल पेंशन योजना
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • 18-40 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए
  • बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए
लाभ
  • अंशदाता अपनी पसंद से 1,000-5,000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकता है या वह अपनी मृत्यु के बाद पेंशन की संचित राशि भी प्राप्त कर सकता है।
  • संचित राशि पति/ पत्नी को दी जाएगी या यदि पति/ पत्नी की भी मृत्यु हो गई है तब नामिती को दी जाएगी।

नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध।

 
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवार पात्र हैं।
  • कोई भी परिवार जिसमें 15 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई सदस्य नहीं है।
  • जिनके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं है और वे केवल अनियत श्रम में संलग्न हैं।
लाभ
  • प्रत्येक महीने 35 कि.ग्रा. चावल या गेहूं, जबकि गरीबी रेखा से ऊपर का परिवार मासिक आधार पर 15 कि.ग्रा. खाद्यान्न हेतु पात्रहै।
  • प्रवासी कामगारों को जहां भी वे काम कर रहे हैं, खाद्यान्न प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए वननेशन-वनराशनकार्ड (ओएनओआरसी) को लागू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • कामगार सहित कोई परिवार, जिसमे 15 और 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई सदस्य नहीं है।
  • कोई भी परिवार जिसमें कोई निःशक्त सदस्य है, वह प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए भी पात्र है।
  • जिनके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं है और वे केवल अनियत श्रम में संलग्न हैं।
लाभ
  • लाभार्थी को मैदानी क्षेत्रों में 1.2 लाख और पहाड़ी क्षेत्रों में 1.3 लाख की सहायता प्रदान की जाती है।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • कोई भी व्यक्ति जिसके पास अपने स्वयं के आय के स्रोत से या परिवार के सदस्यों या अन्य स्रोतों से वित्तीय सहायता के माध्यम से जीविका का बहुत कम या कोई नियमित साधन नहीं हैं।
लाभ
  • विभिन्न आयु वर्ग के लिए 300 रुपये से 500 रुपये की दर से केंद्रीय अंशदान।
  • राज्य के अंशदान के आधार पर मासिक पेंशन 1000/- रुपये से 3000/- रुपये तक है।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
पात्रता
  • ऐसे परिवार जिनमें 16-59 वर्ष के आयु वर्ग के भीतर कोई वयस्क/पुरुष कमाऊ सदस्य नहीं है
  • कच्ची दीवारों और छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार
  • ऐसे परिवार जिनमें 16-59 वर्ष की आयु के भीतर कोई सदस्य नहीं है
  • एक परिवार जिसमे कोई स्वस्थ वयस्क सदस्य न हो और एक विकलांग सदस्य हो
  • मैला ढोने वाले परिवार
  • भूमिहीन परिवार जो अपने परिवार की आय का एक बड़ा हिस्सा शारीरिक श्रम से कमाते हैं
लाभ
  • द्वितीयक और तृतीयक देखभाल हेतु अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तकका निःशुल्कस्वास्थ्य कवरेज।
बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • बुनकर अपनी आय का कम से कम 50% हथकरघा बुनाई से अर्जित करताहो।
  • सभी बुनकर, चाहे वह पुरुष हों या महिला, “स्वास्थ्य बीमा योजना” के अंतर्गत शामिल होने के पात्र हैं।
लाभ
  • लाभार्थी 15,000/- रुपये के पैकेज का लाभ उठाएंगे जिसमें पहले से मौजूद बीमारियां और नई बीमारियां दोनों शामिल हैं। चिकित्सा शर्तों के अनुसार राशि के संवितरण के संदर्भ में विभाजन इस प्रकार है- प्रसूति प्रसुविधा (पहले दो बच्चों के लिए प्रति बच्चा)- 2500/- रुपये, नेत्र उपचार– 75/- रुपये, ऐनक–250/- रुपये, आवासीय अस्पताल में भर्ती-4000/- रुपये, आयुर्वेदिक/ यूनानी/ होमीयोपैथिक/ सिद्ध- 4000/- रुपये, अस्पताल में भर्ती (पूर्व एवं पश्चात सहित)-15000/- रुपये, शिशु कवरेज-500/- रुपये, बाह्य रोगी विभाग एवं प्रति बीमारी सीमा- 7500/- रुपये।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • सफाई कर्मचारी और हाथ से मैला ढोने वाले में शामिल व्यक्ति।
लाभ
  • यह योजना सफाई कर्मचारियों, हाथ से मैला ढोने वालों और उनके आश्रितों को SCA/RRB/राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों और भारत और विदेशों में शिक्षा हेतु किसी भी व्यवहार्य आय सृजन करने वाली योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)
पात्रता
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • प्रत्येक परिवार से एक, पहचान किए गए मैला ढोने वाला, (जैसा कि पैरा 2.3.1 में परिभाषित किया गया है) 40,000/- रुपये की एकमुश्त नकद सहायता (ओटीसीए) या समय-समय पर यथा संशोधित राशि के ओटीसीए के लिए पात्र होंगे।
लाभ
  • हाथ से मैला ढोने वाले और उनके आश्रितों (जैसा कि पैरा 2.3.2 में परिभाषित किया गया है) को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्तीय और विकास निगम (NSKFDC) द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे प्रशिक्षणों की सूची से स्वयं की पसंद का निःशुल्ककौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 3,000/- रुपये (तीन हजार रुपये मात्र) का मासिक वजीफा या समय-समय पर यथा निर्धारित कोई राशि NSKFDCद्वारा प्रदान की जाएगी।

NDUW Card कैसे बनवाएं , eShram Card , UAN बनाने का तरीका क्या है ?

वैसे तो आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया हम विस्तार में जानेंगे , ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने नजदीक में मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं ।

कॉमन सर्विस सेंटर से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN card Apply Process

  • ➡ सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और उन्हें कहना होगा कि आप UAN card यानी eshram Card बनवाना चाहते हैं ।
  • ➡ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका पता इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।
  • ➡ दस्तावेज के रूप में आप से कुछ दस्तावेज की मांग की जा सकती है जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र, आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र, आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है)
  • ➡ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आप का पंजीकरण E Shram Portal पर ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको eshram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दी जाएगी ।
  • ➡ संचालक के द्वारा आपको ही श्रम कार्ड a4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा जिसके लिए आपसे ₹1 भी नहीं ली जाएगी ।
  • ➡ यदि आप ई श्रम कार्ड कलर में आधार कार्ड की तरह प्रिंट करवा कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा ।

तो अब तक आपने NDUW Card Yojana और e-Shram Card के बारे में लगभग सारी जानकारी प्राप्त की आपने यह भी जान लिया कि ई श्रम कार्ड ऑफलाइन के माध्यम से कैसे बनाया जाता है , अब आगे हम विस्तार में जानेंगे NDUW Card Online Applyकैसे किया जाए ।

eshram Card Apply Process , UAN Card , NDUW Card Online Apply Process Step By Step

  • ➡ सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय e-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको register on e-Shram का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

  • ➡ Register On e-Shram के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

  • ➡ यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे । ( खुद से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए याद ध्यान रखिएगा कि आपके आधार में मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत हो )
  • ➡ मोबाइल पर आए ओटीपी को आप दर्ज करेंगे जिसके बाद आपके सामने e-shram card self registration form खुलकर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

NDUW Card Self registration Form

  • ➡ फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरेंगे और सबमिट करेंगे ।

                    1. Personal Information
                    2. Address
                    3. Education Qualification
                    4. Occupation
                    5. Bank Details
                    6. Previews Self-declaration
                    7. UAN Card Download And Print

  • ➡ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन कंप्लीट करते हो तब आपको यूएएन कार्ड दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो ।

नोट :- वैसे तो हमने आपको यूएएन कार्ड ऑनलाइनबनाने की संपूर्ण प्रक्रिया बता दी है लेकिन यहां नीचे हम आपको एक वीडियो दे रहे हैं जिसमें मैंने आपको यूएन कार्ड बनाने की प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताई है और यूएन कार्ड बनाकर डाउनलोड करके भी दिखाया है ।

ई-श्रम कार्ड ऐसे बनाये | eShram Card Registration Online | NDUW Card Apply | UAN Card Apply Online

e Shram Portal CSC Locate Process

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आप अपने नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर से भी अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, ऐसे में आप ऑनलाइन के माध्यम से ही जान सकते हैं कि आपके नजदीक में कहां पर कॉमन सर्विस सेंटर मौजूद है , अपने नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी को लोकेट करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं ।

सीएससी सेंटर को लोकेट करने की प्रक्रिया

  • ➡ सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , होम पेज पर आपको CSC Locator का लिंक देखने को मिलेगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

e Shram CSC Locator

  • ➡ CSC Locator ↗ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Find MY CSC eshram Portal

  • ➡ यहां पर सबसे पहले आपको अपना स्टेट, और फिर डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा ।
  • ➡ स्टेट और डिस्ट्रिक्ट का चयन करते ही आप आसानी से जान पाएंगे कि आपके नजदीक में कौन सा सीएससी सेंटर मौजूद है ।

Locate CSC Centre Near By | How To Locate CSC Centre Near Me

यदि पहली प्रक्रिया आपके लिए काम नहीं करती है तो आप दूसरे माध्यम का भी प्रयोग करके अपने नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर का पता लगा सकते हैं ।

1. आप गूगल पर जाकर locate csc center near me , या csc center near me जैसे Term Search कर सकते हैं और आपके नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी आपको मिल जाएगी ।

सीएससी सेंटर लोकेट करने का तरीका

  • ➡ सबसे पहले आपको सीएससी सेंटर लोकेटर की ऑफिशल वेबसाइट locator.csccloud.in की वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

FIND MY CSC Centre

  • ➡ यहां पर सबसे पहले आपको State Name , District Name , Sub Disctrict Name इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡ और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर Search के बटन पर क्लिक करना होगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

csc locator

  • ➡ Search के बटन पर क्लिक करते ही आपके नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी , जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

csc centre online kaise dekhe , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card
eShram.gov.in Admin Login Process

यदि आप e-Shram Portal Admin Login करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है इस eshram portal admin login करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाए ।

eshram admin login process step by step

  • ➡ सबसे पहले e-Shram Yojana की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा, होम पेज पर मीनू बार में सबसे अंत में मौजूद ऑप्शन admin login का देखने को मिलेगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇

eshram login kaise kare , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

  • ➡ Admin Login के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

eshram login , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

  • ➡ यहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा फिर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ Sign In के बटन पर क्लिक करते ही आपका eshram login आसानी से हो जाएगा ।

ई-श्रम पोर्टल पर ग्रीवेंस रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया

यदि आपको ई श्रम पोर्टल या योजना संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप इसके लिए ऑनलाइन ही अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार में बताई गई है ।

E Shram Portal Grievance Registration Process Step By Step

  • ➡ सबसे पहले e-Shram Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , होम पेज पर आपको Contact Us के अंतर्गत Grievance का ऑप्शन देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

e shram grievance

  • ➡ e shram erievance ↗ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

nduw card conplaint online register , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

  • ➡ यहां पर आपको ग्रीवेंस ऑफीसर का नंबर और उनका ऑफिस का डिटेल दिख जाएगा जहां पर आप उनसे ऑफलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं ।

Grievance Status Check Process e Shram Portal

  • ➡ सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा , होम पेज पर मौजूद मीनू बार में कॉन्टेक्ट्स के अंतर्गत आपको Grievance का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇

e shram grievance , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

  • ➡ Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपने ग्रीवेंस रेफरेंस नंबर को दर्ज कर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर पाएंगे ।

nduw card conplaint online register , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

eShram Yojana Portal Contact Us

  • ➡ सबसे पहले आपको ई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर मीनू बार में मौजूद contact us ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡ contact us ऑप्शन के अंतर्गत Contac us पर क्लिक करें , जैसा नीचे दिखाया गया । 👇👇

e shram contact us , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

  • ➡ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आप को e-Shram portal contact US की जानकारी मिल जाएगी , जैसा नीचे दिखाया गया । 👇👇

eshram contact us , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

eShram Yojana Helpdesk

  • ➡ सबसे पहले आपको ई श्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर मीनू बार में मौजूद contact us ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡ contact us ऑप्शन के अंतर्गत Helpdesk पर क्लिक करें , जैसा नीचे दिखाया गया । 👇👇

e shram helpdesk , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

  • ➡ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आप को e-Shram portal Helpdesk की जानकारी मिल जाएगी , जैसा नीचे दिखाया गया । 👇👇

eshram portal helpdesk

eShram Yojana Portal Scheme Tracking Process

श्रम योजना के अंतर्गत श्रम पोर्टल पर बहुत सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है जिसे आप ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते हैं एवं संबंधित योजना का लाभ ले सकते हैं । eshram Card portal पर Social Security Welfare Scheme और employment schemes की जानकारी मौजूद है जिसे आपने में लिखित प्रोसेस को अपना कर चेक कर सकते हैं ।

eShram Yojana Portal Social Security Welfare Scheme Tracking Process

  • ➡ सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल पर जाना होगा , ई श्रम पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡ होम पेज पर आपको मीनू बार में Schemes का ऑप्शन देखने को मिलेगा , Schemes के अंतर्गत आपको Social Security Welfare Schemes का ऑप्शन देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

eshram portal schemes

  • ➡ Social Security Welfare Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पोर्टल पर मौजूद Social Security Welfare Schemes e Sharam की जानकारी खुलकर आ जाएगी , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

nduw Social Security Welfare Schemes , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

eShram Yojana Portal Employment Schemes Tracking Process | eShram 

  • ➡ सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल पर जाना होगा , eShram  पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡ होम पेज पर आपको मीनू बार में Schemes का ऑप्शन देखने को मिलेगा , Schemes के अंतर्गत आपको employment Schemes का ऑप्शन देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

e shram portal employement scheme , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

  • ➡ employment Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पोर्टल पर मौजूद employment schemes e Sharam की जानकारी खुलकर आ जाएगी , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

eshram portal Employment Schemes , ई श्रम योजना , UAN Card , NDUW Card

eShram Yojana Portal 2022 Registration Link State Wise

Andhra Pradesh Karnataka Rajasthan
Arunachal Pradesh Kerala Sikkim
Assam Madhya Pradesh Tamil Nadu
BiharChandigarh Maharashtra Telangana
Chhattisgarh Manipur Tripura
Goa Meghalaya Uttar Pradesh
Gujarat Mizoram Uttarakhand
HaryanaDelhi Nagaland West Bengal
Himachal Pradesh Odisha Leh & Laddakh
Jharkhand Punjab Pudducherry & Others

eShram Yojana Important Links

Official Website  Click Here
Find CSC  Click Here
State Login Click Here
Our Website Click Here

Conatact Details For eShram Yojana | eShram 

वैसे तो हमने आपको eShram से संबंधित लगभग सारी जानकारी दे दी है यदि आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क कर सकते हैं

FAQ NDUW Card Online Apply 2022

Q 1. eShram Yojana कार्ड क्या है और इसका क्या फायदा है ?

NDUW Card केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किए गए eshram Card का ही एक नाम है , और इस कार्ड के बनाने के बाद केंद्र सरकार के पास देश के हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों की जानकारी पहले से मौजूद होगी , जानकारी मौजूद होने के बाद केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ दे सकेगी , एवं UAN Card बनने के बहुत सारे फायदे हैं जो हमने इस आर्टिकल के ऊपर में पूरे विस्तार में बताया है ।

Q 2. क्या eShram Yojana  , UAN Card की कुछ वैधता होती हैं ?

नहीं यह जीवन भर के लिए मान्य होता है , एक बार eShram card बनाने के बाद आपको भविष्य में फिर कभी कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं होगी ।

Q 3. eShram  NDUW Card बनवाने के लिए कोई शुल्क देना होगा ?

यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर से ऑफलाइन के माध्यम से यूएन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देते हैं तो आपको कोई भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है , अथवा यदि आप किसी भी प्रकार का अपडेशन अपने यूएन कार्ड में करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹20 भुगतान करना होगा ।

Q 4. क्या हमें अपना यूएन कार्ड समय-समय पर अर्थात हर साल अपडेट करने की आवश्यकता है ?

ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन यदि आपके द्वारा पहले से दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार का बदलाव होता है या आप किसी जगह पर जाते हैं यानी माइग्रेट करते हैं ऐसी स्थिति में आप अपने कार्ड को अपडेट जरूर रखें ।

Q 5. यदि कर्मचारी आयकर नहीं दे रहा है लेकिन रिटर्न दाखिल कर रहा है तो क्या वह यूएन कार्ड के लिए पात्र है?

हां यदि आप आयकर दाता नहीं हैं केवल आपने अपना रिटर्न दाखिल किया है तो भी आप इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी हो सकते हैं ।

नोट :- तो आज किस आर्टिकल में आपने e-Shram Yojana , eShram cardसे संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की यदि आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ई श्रम योजना , ई श्रम योजना , ई श्रम योजना, ई श्रम योजना , ई श्रम योजना , ई श्रम योजना , ई श्रम योजना , ई श्रम योजना , UAN Card , UAN Card , NDUW Card , NDUW Card , NDUW Card , NDUW Card , eShram card , eShram card , eShram card , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana , eShram Yojana  , UAN Card , UAN Card , NDUW Card , NDUW Card

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

 

FAQ eShram Card Online Apply 2022

✔ NDUW कार्ड क्या है और इसका क्या फायदा है ?

NDUW Card केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किए गए eshram Card का ही एक नाम है , और इस कार्ड के बनाने के बाद केंद्र सरकार के पास देश के हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों की जानकारी पहले से मौजूद होगी , जानकारी मौजूद होने के बाद केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ दे सकेगी , एवं UAN Card बनने के बहुत सारे फायदे हैं जो हमने इस आर्टिकल के ऊपर में पूरे विस्तार में बताया है ।

✔ क्या UAN Card की कुछ वैधता होती हैं ?

नहीं यह जीवन भर के लिए मान्य होता है , एक बार कार्ड बनाने के बाद आपको भविष्य में फिर कभी कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं होगी ।

✔ NDUW Card बनवाने के लिए कोई शुल्क देना होगा ?

यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर से ऑफलाइन के माध्यम से eShram card बनवाने के लिए आवेदन देते हैं तो आपको कोई भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है , अथवा यदि आप किसी भी प्रकार का अपडेशन अपने यूएन कार्ड में करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹20 भुगतान करना होगा ।

✔ क्या हमें अपना यूएन कार्ड समय-समय पर अर्थात हर साल अपडेट करने की आवश्यकता है ?

ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन यदि आपके द्वारा पहले से दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार का बदलाव होता है या आप किसी जगह पर जाते हैं यानी माइग्रेट करते हैं ऐसी स्थिति में आप अपने कार्ड को अपडेट जरूर रखें ।

✔ यदि कर्मचारी आयकर नहीं दे रहा है लेकिन रिटर्न दाखिल कर रहा है तो क्या वह यूएन कार्ड के लिए पात्र है?

हां यदि आप आयकर दाता नहीं हैं केवल आपने अपना रिटर्न दाखिल किया है तो भी आप इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी हो सकते हैं ।

The post E Shram Card Online Apply 2022: दूसरी क़िस्त में मिलेगा 3,000? appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.