Google और Amazon को पीछे छोड़ने के लिए Reliance jio ने उठाया बड़ा कदम , अब ग्राहकों को मिलेगी और सस्ती सुविधा ।

Reliance jio आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है , जिससे Amazone Alexa और Google Assistant को मिल सकती है बड़ी टक्कर ।

Reliance jio

Reliance jio कैसे देगा टक्कर ?

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Amazone को टक्कर देने की तैयारी Reliance jio ने शुरू कर दी है । Reliance jio ने अपनी शुरुआत सबसे पहले टेलीकॉम सेक्टर के अंदर की थी जिसमें मिली बहुत बड़ी कामयाबी के बाद कंपनी ने फीचर फोन भी बाजार में उतारे और उसमें भी कामयाबी हासिल की ।

Reliance jio का हमेशा से ही ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का नए-नए ऑफर पेश करने का प्लान रहा है साथ ही अधिक ग्राहकों को अपने से जोड़ने के लिए jio ने गीगा फाइबर की भी सुविधा को पेश की है । हालांकि गीगा फाइबर की सुविधा कब तक पूरे देश में लागू हो जाएगी वह देखना है । …….

Reliance jio ने ZEE5 के साथ भी साझेदारी की ताकि Jio phone यूजर को मुफ्त में वीडियो कांटेक्ट मिल सके । अब सूत्रों से यह पता चला है कि जिओ अपनी सर्विस को बढ़ाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ऊपर काम करने वाली कंपनी HAPTIK को खरीदना चाहती है । सूत्रों के अनुसार पता चला है कि Reliance jio मुंबई में स्थित HAPTIK कंपनी को 200 करो रुपए में खरीद सकती है ।

Google और Amazone पर कैसे होगा इसका असर ।

अगर Reliance jio आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सबसे बड़े कंपनी Haptik को खरीद लेती है तो स्मार्ट होम स्पीकर अन्य इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) से जुड़े डिवाइस जैसे Amazon Alexa और Google Assistant को कड़ी टक्कर मिल सकती है ।
जिओ ने अपना काम म्यूजिक App में भी फैलाया था 2018 उन्होंने सावन म्यूजिक ऐप्स को खरीद लिया और उसका नाम बदलकर जिओ सावण म्यूजिक रख दिया । अगर Reliance jio Haptik को खरीद लेती है तो ग्राहकों तक फायदा जरूर पहुंचाएगी और उन्हें लुभावने ऑफर देकर अपनी ओर जरूर आकर्षित करेगी ।

Reliance jio शुरू करेगी खुद की e-commerce Website .

हाल ही में हुए Vibrant Gujarat Summit 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट लॉन्च करने की घोषणा की थी । उन्होंने बताया था कि वह अपना ई- कॉमर्स साइड 12 से 18 महीनों के भीतर ही लांच कर देंगे । उनका उद्देश्य भारत के नागरिकों को सस्ते में और अच्छे सामान उपलब्ध कराना है ।

नोट:- अभी Reliance jio के तरफ से HAPTIK को खरीदने का कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है जैसे ही इसके ऊपर कोई अगला अपडेट आएगा हम आपको जरूर सूचित करेंगे ।

CSC की स्कीम Election Service Through CSC ,Voter ID Card Print
सिर्फ 75 रुपये रोजाना बचाएं, बिटिया की शादी से पहले मिलेंगे 11 लाख रुपए । जाने इस पॉलिसी के बारे में ।
Pm Kisan Yojana 🙂 किसान सम्मान निधि योजना में 3 करोड़ किसानों को मिलेगी दूसरी किस्त, इन किसानों को मिल सकती है ₹4000 की किस्त ।
इन सेवाओं के लिए आज भी है आधार कार्ड लिंक करना जरूरी । आधार कार्ड लिंक अनिवार्य ।
CSC खोलकर बढ़ाए अपनी कमाई, सरकार ने शुरू की इतनी नई सेवाएं , कॉमन सर्विस सेंटर से होगी अच्छी कमाई ।

The post Google और Amazon को पीछे छोड़ने के लिए Reliance jio ने उठाया बड़ा कदम , अब ग्राहकों को मिलेगी और सस्ती सुविधा । appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।