JIO Giga Fiber को टक्कर देगा Tata Sky Broadband,जाने खाशियत?

Jio GigaFiber vs Tata Sky की पहचान देश में डायरेक्ट टू होम (DTH) सर्विस देने वाले के तौर पर है , लेकिन Tata Sky Broadband की सेवा शुरू करने जा रहा है जिसमें वह अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस ग्राहकों को देगा । टाटा स्काई ने यह शुरुआत Jio GigaFiber को देखते हुए किया है ।

Tata Sky ने देश के 21 शहरों में ब्रॉडबैंड की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है , कंपनी अपने यूजर्स को Tata Sky Broadband के अंतर्गत अनलिमिटेड डाटा वाला प्लान ऑफर करने जा रही है सूत्रों के मुताबिक यह प्लान 590 रुपया का होगा । मात्र ₹590 में कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस देगी ।

Jio GigaFiber Jio GigaFiber Vs Tata Sky Broadband

Jio Giga Fiber से कैसे अलग है Tata Sky Broadband सर्विस ।

Jio Giga Fiber भी इंटरनेट एक्सेस देता है लेकिन इसके साथ ही यह अपने ग्राहकों को Jio के हर App का एक्सेस , लैंडलाइन की सुविधा,Live Tv इत्यादि भी देता है । लेकिन टाटा स्काई के इस ब्रॉडबैंड सर्विस में ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा जिसका ग्राहक जैसे चाहे वैसे प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए टाटा स्काई ग्राहकों से ₹590 हर महीने लेगा ।

यह है पूरा प्लान ।

टाटा स्काई की ब्रॉडबैंड सर्विस का पूरा प्लान जा रहे हैं , टाटा स्काई अपने ग्राहकों को अभी चार प्रकार के प्लान दे रहा है प्रत्येक प्लान में डाटा अनलिमिटेड रखा गया है लेकिन इंटरनेट की स्पीड अलग अलग है ।

  • ◆ अगर ग्राहक ₹590 प्रतिमाह वाला प्लान लेते हैं तो इन्हें 16 एमबीपीएस की स्पीड से 1 महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा ।
  • ◆ इसी प्रकार से अगर ग्राहक ₹700 वाला प्लान लेते हैं तो उन्हें 25 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा महीने भर के लिए दिया जाएगा ।
  • ◆ अगर ग्राहक ₹800 वाला प्लान लेते हैं तो इन्हें 50 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा महीने भर के लिए दिया जाएगा ।
  • ◆ यहां तक कि अगर ग्राहक 1300 वाला प्लान लेते हैं तो इनको 100 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा महीने भर के लिए दी जाएगी ।

नोट :- देखा जाए तो अनलिमिटेड डाटा के हिसाब से प्लान काफी सस्ते हैं और स्पीड भी काफी ज्यादा है ।

Tata Sky अभी दे रहा है इन शहरों में अपनी Brodeband की सुविधा ।

टाटा स्काई अभी कुछ गिने-चुने शहरों में ही अपनी ब्रॉडबैंड की सुविधा दे रहा है , टाटा स्काई से मिली जानकारी के हिसाब से Tata Sky अपनी ब्रॉडबैंड की सुविधा को अन्य शहरों में भी जल्द लॉन्च करेगी ।

दिल्ली, जयपुर, मुंबई, नोएडा, सूरत शहरों में अभी टाटा स्काई की ब्रॉडबैंड की सुविधा शुरू है लेकिन अन्य शहरों में भी यह जल्द ही आ जाएंगे ।

ग्राहकों का है फायदा ।

इंटरनेट के इस बार में ग्राहकों को ही सबसे अधिक फायदा मिलने वाला है , सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपस में लड़ती रहेंगी और ऐसे में जिन का इंटरनेट सर्विस सबसे बढ़िया और सबसे सस्ता रहेगा ग्राहक उसे ही उपयोग करेंगे । यह तो आगे चलकर ही पता लग पाएगा कि जिओ गीगा फाइबर की सुविधा ज्यादा अच्छी है या फिर टाटा स्काई ब्रॉडबैंड । इसी प्रकार से एयरटेल ने भी अपना V Fiber और BSNL ने भी अपना फाइबर की सुविधा शुरू की है ।

आने वाले कुछ समय में इन कंपनी की लड़ाई में ग्राहकों को ही लाभ मिलेगा ।

अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है Like और Share जरूर करें ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉक को Follow भी कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

Jio GigaFiber Vs Tata Sky Broadband

The post JIO Giga Fiber को टक्कर देगा Tata Sky Broadband,जाने खाशियत? appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.