[Live] Meri Fasal Mera Byora Registration 2022 last date, Payment Status?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा | मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना रजिस्ट्रेशन | Haryana Meri Fasal Mera Byora Form | मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन पोर्टल | Meri Fasal Haryana Registration | Download Meri Fasal Mera Byora Online Application Form PDF

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़कर आपको हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि Haryana Meri Fasal Mera Byora Yojana क्या है?, इसका लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। इस लेख के माध्यम से हमने आपके साथ हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा की है।

Portal NameMeri Fasal Mera Byora, Haryana
योजना का नाममेरी फसल मेरा ब्यौरा
BeneficiaryFarmers
Launched byHaryana Government
Authorized BodyAgriculture Board Haryana
Meri Fasal Mera Byora Official Websitehttps://fasal.haryana.gov.in/

Haryana Meri Fasal Mera Byora मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना पर पंजीकरण अनुदान प्राप्त करने के लिए अनिवार्य

11 जनवरी 2022 से हरियाणा सरकार की स्कीमों के अंतर्गत यदि किसान कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते है तो उनको मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की गई है। सन 2022-22 में किसानों ने कृषि यंत्रों एवं मशीनों के लिए भौतिक सत्यापन करवा लिया है और वह सभी किसान जिन्होंने अब तक अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करवाया है वह जल्द से जल्द मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा ले। यह पंजीकरण प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो रही है। पंजीकरण करवाने के बाद किसानों को कार्यालय में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। यदि किसान कार्यालय में महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं जमा करते हैं तो उनका पंजीकरण रद्द मारा जाएगा। जिसके बाद कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।Meri Fasal Mera Byora 
इसी मौके पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा रावलवास खुर्द द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस कार्यक्रम में केवाईसी, यू पी ए सी, नेट बैंकिंग आदि के कई तरह के ऋण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसी के साथ सरकार द्वारा संचालित की जा रही कई सारी योजनाएं जैसे कि जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। जिससे कि लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। सरकार द्वारा सभी प्रकार की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा जा रहा है।

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण

हरियाणा सरकार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसके माध्यम से यह घोषणा की गई है कि जल्द ही हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया जल्द आरंभ हो जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा रबी खरीफ सीजन में फसल की खरीद के लिए किए जा रही व्यवस्था की जच करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। सरकार द्वारा सभी फसल से संबंधित विभागों तथा खरीद एजेंसियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी किसान जो मंडियों में अपनी फसल बेचने आए हैं वह सरलता से अपनी फसल बेच सके उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

बैठक में यह बताया गया कि ₹1975 रुपए प्रति क्विंटल के एमएसपी पर सरकार 80 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदेगी, ₹4650 प्रति क्विंटल एमएसपी पर सरकार आठ लाख मैट्रिक टन सरसों खरीदेगी, ₹5100 प्रति क्विंटल की एमएसपी पर सरकार 11 हजार मैट्रिक टन चना खरीदेगी तथा ₹5885 प्रति क्विंटल की एमएसपी पर सरकार 17 हजार मैट्रिक टन सूरजमुखी खरीदेगी।

Meri Fasal Mera Byora

इस बैठक में यह भी बताया गया कि गेहूं की खरीद के लिए 389 मंडियों की स्थापना की जाएगी, सरसों के लिए 71 मंडिया बनेगी, चने के लिए 11 मंडियां तथा सूरजमुखी के लिए 8 मंडियां स्थापित की जाएंगी।
Key Point of Meri Fasal Mera Byora Haryana 2022
योजना का नाम हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी
विभागविभागकिसान और कृषि किसान मंत्राल
उद्देश्यउद्देश्य किसान और खेत का पंजीकरण
लाभार्थी राज्य के किसान
आवेदन  की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.fasalhry.in/

कॉल सेंटर की स्थापना

किसानों की सहायता के लिए कॉल सेंटर भी बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से किसान अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं और किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस बैठक में यह भी बताया गया कि एक ई खरीद सॉफ्टवेयर स्थापित किया जाएगा। भुगतान मॉड्यूल भी ई खरीद का एक हिस्सा होगा। इसके लिए कई सारे बैंकों से संपर्क किया गया है। जब भी कोई भुगतान किया जाएगा तो किसानों को एसएमएस के माध्यम से भुगतान की सूचना भेजी जाएगी। यदि किसानों को भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त करने में कोई भी परेशानी होती है तो इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। जिसके माध्यम से भुगतान से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा नयी घोषणा

Meri Fasal Mera Byora Haryana के अंतर्गत हरियाणा सरकार हरियाणा के बाहर के किसानों के लिए धान की खरीद के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण खोल दिया है। अब इस योजना के अंतर्गत दूसरे राज्यों के किसान भी धान की फसल बेच पाएंगे। खरीद सीजन में मंडियों में धान पहुंचा है जिसमें से अधिकतम बिक गया है। हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में पंजीकरण करवाने की तिथि में भी बदलाव आया है। हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। कोई भी किसान अब इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है।

गेहूँ1975
चना5100
सूरजमुखी5885
सरसों 4650

वर्ष 2022 हेतु किसान पंजीकरण

राज्य सरकार द्वारा आज दिनांक 7 अप्रैल 2022 को सायं 5:00 से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को पुनः पंजीकरण हेतु खोल दिया गया है सूत्रों के अनुसार मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अभी तक राज्य के केवल 60% किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है जबकि 40% किसान ऐसे हैं जिनके द्वारा फसल ई-खरीद कूपन पाने के लिए पंजीकरण नहीं कराया गया | उप मुख्यमंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि इस बार कोरोना वायरस की आपदा के चलते फसल खरीद की प्रक्रिया माह जून 2022 तक चलेगी तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही राज्य सरकार किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |

Meri Fasal Mera Byora Portal 2022

यह पोर्टल कृषि और किसान कल्याण विभागों को एक मंच में लाया है। इसके साथ ही राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभागों को भी इस मंच पर लाया है । इस ऑनलाइन पोर्टल पर किसानो को बुवाई, कटाई के मौसम और मंडी से संबंधित जानकारी वास्तविक समय के आधार(Providing information related to sowing, harvesting season and market on real time basis to farmers ) पर प्रदान की जाएगी | Meri Fasal Mera Byora Portal 2022 के माध्यम से किसान अपनी फसलों के विवरण का ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है ।आज हम हरियाणा के किसानो के लिए एक योजना लेकर आये है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है ।

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम

Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसान पंजीकरण , फसल का पंजीकरण और खेत का ब्यौरा दर्ज करवाने के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है । Haryana Meri Fasal Mera Byora Yojana 2022 के तहत बोई जाने वाली फसलों की जानकारी प्राप्त करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को प्रदान किया जायेगा । हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल किसानों की बेहतरी सुनिश्चित करने काम करेगा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों को हरियाणा सरकार की कई योजनाओं का लाभ सीधे (Farmers will get the benefit of many schemes of Haryana government directly.) मिल सकेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता प्रदान करना और समस्या निवारण करना। कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना | इस योजना के ज़रिये ऑनलाइन पोर्टल पर खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना | इस योजना के ज़रिये फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना | प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना |

ProductPrice
WheatRS. 1975 per quintal
MustardRS. 4650 per quintal
GramRS. 5100 per quintal
Sunflower RS. 5885 per quintal

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2022 के लाभ

  • ✔ इस ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल क्षति के कारण मुआवजा।
  • ✔ किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास है ।
  • ✔ इस योजना के तहत किसानो को विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान करना ।
  • ✔ खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना |
  • ✔ कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना |
  • ✔ फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना |
  • ✔ मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानो को वह सभी सरकारी सेवाओं तथा योजनाओ के बारे में वह जानकारी मिलेगी जो हरियाणा सरकार ने उनके लिए जारी की है |
  • ✔ बोई जाने वाली फसलों की जानकारी प्राप्त करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को देने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय फसल ई-सूचना नामक वैब पोर्टल
  • ✔ लॉन्च किया है।
  • ✔ कार्यरत वीएलई सभी किसानों की फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवाएंगे |
  • ✔ वीएलई को इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सीधे उसके खाते में भुगतान किया जाएगा।
  • ✔ Meri Fasal Mera Byora Yojana 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )
  • ✔ आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • ✔ आवेदक का आधार कार्ड
  • ✔ निवास प्रमाण पत्र
  • ✔ पहचान पत्र
  • ✔ मोबाइल नंबर
  • ✔ ज़मीन के कागज़ात
  • ✔ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ✔ किसान पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश
  • ✔ आधार कार्ड संख्या 12 अंक का होना चाहिए।
  • ✔ मोबाइल संख्या 10 अंक का होना चाहिए।
  • ✔ फसल की सम्बन्धित जानकारी इस पंजीकृत मोबाइल संख्या पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जाएगी।
  • ✔ किसान निम्नलिखित दस्तावेज पंजीकरण करने के समय अपने पास रखें
    आधार कार्ड
  • ✔ जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा संख्या खसरा संख्या देख कर भरें |
  • ✔ फसल के नाम /किस्में /बुआई का समय
  • ✔ बैंक की पासबुक की कॉपी
  • ✔ मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
  • ✔ राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Meri Fasal Mera Byora Yojana 2022 के तहत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
  • ✔ सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • ✔ हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • ✔ इस होम पेज पर आपको “पंजीकरण (क्लिक करे)” का ऑप्शन दिखाई देगा ।

meri fasal mera byora

आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद जारी रखे के बटन पर क्लिक करना होगा।

  • ✔ मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • ✔ फिर आपको कुछ जानकारी पूछी जाएगी आपको इस डिटेल्स में आपको अपना मोबाइल नंबर ,आधार नंबर ,परिवार आईडी में से कोई भी एक जो भी आपके पास उपलब्ध हो खली बॉक्स में भरनी होगी
  • ✔ फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और उस OTP को आपको आगे के पेज पर भरना होगा । इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा ।
  • ✔ इस पंजीकरण फॉर्म में आपके सामने चार चरण आएंगे जिसमे पहला चरण किसान पंजीकरण का होगा ।इस फॉर्म में आपको अपने आप से जुडी सभी जानकारी भरनी होगी |
  • ✔ उसके बाद आपके सामने दूसरा चरण आएगा फसल का विवरण जिसमे आपको अपनी फसल से रेलेटेड जानकारी भरनी होगी ।
  • ✔ फिर तीसरा चरण बैंक विवरण आएगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट से जुडी सभी जानकारी भरनी होगी ।इसके बाद अंतिम और चौथा चरण मंडी /आढ़ती का विवरण की जानकारी भरनी होगी ।
  • ✔ सभी जानकारी भरने के बाद आपको आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।
  • ✔ मंडी सचिव लोगिन करने की प्रक्रिया
  • ✔ सर्वप्रथम आपको मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ✔ अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • ✔ होम पेज पर आपको मंडी सचिव लॉगिन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ✔ मंडी सचिव लोगिन
  • ✔ इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना जिला तथा मंडी केंद्र चुनना होगा।
  • ✔ अब आपको अपनी मोबाइल संख्या दर्ज करनी होंगी।
  • ✔ इसके पश्चात आपको दर्ज करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ✔ इस प्रकार आप लोग इन कर पाएंगे।
  • ✔ आवेदन फॉर्म को प्रिंट कैसे करे ?
  • ✔ राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपने द्वारा किये गए आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

  • ✔ इस होम पेज पर आपको पंजीकरण करे का लिंक दिखाई देगा आपको लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • ✔ इस पेज पर आपको ऊपर Print Form का विकल्प दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा।
  • ✔ हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • ✔ इसके बाद इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,मोबाइल नंबर , बैंक खाता संख्या आदि भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको प्रिंट करे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ✔ इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा आप यहाँ से आप आवेदन फॉर्म प्रिंट कर सकते है।
    सीमांत किसान पंजीकरण (केवल धान के लिए)
  • ✔ सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • ✔ इस होम पेज पर आपको सीमांत किसान पंजीकरण (केवल धान के लिए) का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • ✔ मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • ✔ इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर भरना होगा। कैप्चा कोड आदि भरना होगा। इसके बाद जारी रखे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • ✔ आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ✔ मंडी में फसल लाने का अनुमादित सप्ताह चुने ?
  • ✔ सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • ✔ इस होम पेज पर आपको मंडी में फसल लाने का अनुमादित सप्ताह चुने का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • ✔ मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • ✔ इस पेज पर किसानो को अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर जारी रखे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ✔ इसके बाद मंडी में फसल लाने का अनुमादित सप्ताह आ जायेगा आप फिर चुन सकते है।
    मंडी वार गेट पास सूची कैसे देखे ?
  • ✔ सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • ✔ इस होम पेज पर आपको मंडी वार गेट पास सूची का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • ✔ मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • ✔ इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट ,क्रॉप ,मंडी , डेट आदि का चयन करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको व्यू लिस्ट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने मंडी वार गेट पास सूची खुलकर आ जाएगी।
  • ✔ बैंक का विवरण कैसे बदले ?
  • ✔ सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • ✔ स होम पेज पर आपको बैंक का विवरण बदले का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • ✔ इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और फिर कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद जारी रखे के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने बैंक का विवरण बदल सकते है।
  • ✔ गेट पास की तिथि बदलें ?
  • ✔ सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • ✔ इस होम पेज पर आपको गेट पास की तिथि बदलें का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • ✔ इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और फिर कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद जारी रखे के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आप गेट पास की तिथि बदलसकते है।
  • ✔ Meri Fasal Mera Byora Helpline Number
  • ✔ हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है राज्य के किसानो इस हेल्पलाइन नंबर की सहायता से योजना से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अगर कोई परेशानी है तो उन्हें भी दूर कर सकते है यह एक टोल फ्री नंबर है |
Helpline Number18001802060
Toll-Free Number18001802117
ईमेल ID[email protected]

Meri Fasal Haryana Registration

Fasal Haryana Portal frequently asked question

Meri Fasal Mera Byora registration 2022 कैसे करे?

  • ✔ जैसा की आर्टिकल में बताया गया है आप fasal.haryana.gov.in पर विजिट कर रेजिट्रेशन कर सकते है।

fasal haryana क्या है?

  • ✔ यह एक हरियाणा का वेब पोर्टल है जहाँ किसान भाई फसल का बयौरा रजिस्टर कर सरकारी सुविधाओं का फायदा ले सकते है।

क्या कोई fasal haryan पोर्टल का का हेल्पलाइन नंबर है ?

  • ✔ जी हाँ ,आप टोल फ्री 1800 180 2060 and 1800-180-2117 पर कॉल कर सहायता ले सकते है।

Meri Fasal Mera Byora के लिए हेल्पलाइन Mail-ID क्या है ?

  • ✔ पोर्टल सम्बन्धी किसी सहायता के लिए आप [email protected] या [email protected] पर Mail कर सकते है।

Meri fasal Mera Byora पोर्टल पर फसल सूचना सम्बन्धी Status कैसे चेक करे ?

  • ✔ इसके लिए आप समय समय पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा साइट विजिट करे। क्युकी सरकार खरीफ और रबी की फसल के समय साइट पर सूचना जारी करती है।

फसल ब्यौरा हरियाणा पर आवेदन फार्म प्रिंट कैसे करे ?

  • ✔ इस योजना का आवेदन फार्म प्रिंट आउट fasal haryana वेबसाइट print form का चयन कर Print ले सकते है।

क्या वेबसाइट के जरिये रजिस्टर्ड किसान बैंक का विवरण बदल सकते है?

  • ✔ जी हाँ ,इसके लिए वेबसाइट पर विजिट कर बैंक का विवरण बदले पर क्लीक करे और अपने रजिस्टर मोबाइल पर OTP प्राप्त करने के बाद बैंक विवरण बदले।

UP Kisan karj Rahat list 2021

फसल ब्यौरा हरियाणा पर आवेदन फार्म प्रिंट कैसे करे ?

इस योजना का आवेदन फार्म प्रिंट आउट fasal haryana वेबसाइट print form का चयन कर Print ले सकते है।

Meri fasal Mera Byora पोर्टल पर फसल सूचना सम्बन्धी Status कैसे चेक करे ?

इसके लिए आप समय समय पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा साइट विजिट करे। क्युकी सरकार खरीफ और रबी की फसल के समय साइट पर सूचना जारी करती है।

Meri Fasal Mera Byora के लिए हेल्पलाइन Mail-ID क्या है ?

पोर्टल सम्बन्धी किसी सहायता के लिए आप [email protected] या [email protected] पर Mail कर सकते है।

क्या कोई fasal haryan पोर्टल का का हेल्पलाइन नंबर है ?

जी हाँ ,आप टोल फ्री 1800 180 2060 and 1800-180-2117 पर कॉल कर सहायता ले सकते है।

fasal haryana क्या है?

यह एक हरियाणा का वेब पोर्टल है जहाँ किसान भाई फसल का बयौरा रजिस्टर कर सरकारी सुविधाओं का फायदा ले सकते है।

Meri Fasal Mera Byora registration 2021 कैसे करे?

जैसा की आर्टिकल में बताया गया है आप fasal.haryana.gov.in पर विजिट कर रेजिट्रेशन कर सकते है।

क्या वेबसाइट के जरिये रजिस्टर्ड किसान बैंक का विवरण बदल सकते है?

जी हाँ ,इसके लिए वेबसाइट पर विजिट कर बैंक का विवरण बदले पर क्लीक करे और अपने रजिस्टर मोबाइल पर OTP प्राप्त करने के बाद बैंक विवरण बदले।

The post [Live] Meri Fasal Mera Byora Registration 2022 last date, Payment Status? appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।