महा टीईटी सिलेबस 2025: परीक्षा पैटर्न और पिछले वर्ष का पेपर MAHA TET Syllabus 2025

MAHA TET Syllabus 2025 PDF Download In Hindi महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHA TET) द्वारा प्राइमरी स्कूल टीचर पदों के लिए टीईटी सिलेबस 2025 अधिसूचना जारी किए गए है.

MAHA TET Syllabus 2025 PDF Download In Hindi

इच्छुक उम्मीदवार महा टीईटी सिलेबस 2025 से संबंधित परीक्षा पैटर्न, ओल्ड पेपर व महत्वपूर्ण तारीख आयोजित Maharashtra Professional Examination Board से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं.

महा टीईटी सिलेबस 2025 पीडीऍफ़ डाउनलोड इन हिंदी
परीक्षा का नाममहाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET)
आयोजितमहा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
कार्य क्षेत्रमहाराष्ट्र राज्य
परीक्षा माध्यमऑफलाइन लिखित
पद का नामप्राइमरी स्कूल टीचर
कुल पदों की संख्या35000

महाराष्ट्र टीचर सिलेबस 2025 डाउनलोड पीडीऍफ़ के लिए लिंक विवरण, सबसे अच्छी किताब, परीक्षा स्तर, केंद्र आदि की गहन अध्ययन करके परीक्षार्थी महाराष्ट्र टीचर एग्जाम प्रक्रिया की आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in से महाराष्ट्र टीचर एडमिट कार्ड 2025 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

महा टीईटी एग्जाम पैटर्न :-
विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र3030
भाषा – I (हिंदी)3030
भाषा – II (अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150
क्या होगा महा टीईटी का सिलेबस?
महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट प्राइमरी स्कूल टीचर परीक्षा के प्रश्न पत्र में दो अलग-अलग खंड होंगे तो, आप कह सकते हैं कि महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परीक्षा के लिए कुल 2 मुख्य विषय होंगे जो राज्य स्तरीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पाठ्यक्रम में शामिल हैं :-
पार्ट – A (प्राइमरी स्टेज)पार्ट – B (एलीमेंट्री स्टेज)
सामान्य हिंदी
शिक्षा शास्त्र
सामान्य अंग्रेजी
रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
हिंदी
बायोलॉजी
केमिस्ट्री
इंग्लिश
संस्कृत
उर्दू
मैथमेटिक्स
फिजिक्स
जियोग्राफी
पोलिटिकल साइंस
सोशियोलॉजी
इकोनॉमिक्स
एग्रीकल्चर
होम साइंस
कॉमर्स
हिस्ट्री

महा टीईटी तैयारी कैसे करें : – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय एक उचित तैयारी कार्यक्रम होना बहुत महत्वपूर्ण है. महा टीईटी 2025 परीक्षा की तैयारी करते समय, सबसे पहले एक उचित अध्ययन योजना बनाएं जो महा टीईटी पाठ्यक्रम को समय पर कवर करने में मदद करेगी.

  • परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको इसके पाठ्यक्रम को सही से समझना होगा उसी के अनुरूप आपको तैयारी शुरू करनी होगी.
  • अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पुराने प्रश्न पत्र को हल करना होगा, इससे आपको प्रश्नों का स्तर आसानी से समझ में आ जायेगा.
  • जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए आपको समय सारणी बनानी चाहिए, इससे आप समय पर अपनी तैयारी समाप्त कर सकते है.
  • कोर्स समाप्त होने के बाद आपको रिवीजन अवश्य करना चाहिए, इससे आपको परीक्षा में अत्यंत लाभ प्राप्त होगा.

ऋणात्मक अंकन : सभी गलत उत्तरों के लिए सही प्रश्नों के अंकों से कटौती की जाती है, इसलिए उत्तर की सही जानकारी होने पर ही उत्तर देने का प्रयास करे.

महा टीईटी बेस्ट किताब :-

अधिसूचना में उल्लिखित महा टीईटी 2025 पाठ्यक्रम पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए, प्रत्येक खंड में उल्लिखित विषयों पर विस्तृत अध्ययन करने की आवश्यकता है. एक उम्मीदवार को अधिकतम अंक के साथ महाटीईटी को क्रैक करने के लिए एक अनुशासित दिनचर्या का पालन करने की आवश्यकता है.

मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करने से महाटीईटी की तैयारी में बढ़त मिलेगी. महाटीईटी के आवेदकों को कुछ बुनियादी पुस्तकों को यहां सूचीबद्ध नीचे बतलाया गया है:

किताब का नामलेखक
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्रअरिहंत प्रकाशन / दिशा प्रकाशन
पर्यावरण अध्ययनउपकार प्रकाशन
सीटीईटी के लिए एक संपूर्ण संसाधन:
विज्ञान और शिक्षाशास्त्र
पियर्सन
आंकड़ा निर्वचनअरुण शर्मा
प्रतियोगी परीक्षा की मात्रात्मक योग्यताआरएस अग्रवाल

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है, उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है. 

अगर आप महा टीईटी सिलेबस 2025 इन हिंदी पढ़ना चाहते है तो नीचे दिए गए डाउनलोड नाउ के टेक्स्ट पर क्लिक करें.

डाउनलोड नाउ


प्रश्नोत्तरी : महा टीईटी जीके महत्वपूर्ण प्रश्नों के हिंदी में उत्तर इस पेज पर उपलब्ध नीचे किये गए है तो आपको सामान्य ज्ञान जरूरी परीक्षा प्रश्नोत्तर का अवलोकन करना चाहिए. इसमें सही विकल्प वार विवरण सामान्य ज्ञान क्विज शामिल हैं.

महा टीईटी GK Important प्रश्न एवं उसके उत्तर पढ़ने के लिए नीचे उत्तर देखें बटन या एंगल पर क्लिक करें.

प्रश्न 1: वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के किस शहर से जोड़ती है?
(अ) मुंबई
(ब) वाराणसी
(स) कोलकाता
(द) चेन्नई

प्रश्न 2: अंडमान निकोबार द्वीप समूह के किस द्वीप का नाम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वीप रखा गया है?
(अ) हैवलॉक द्वीप
(ब) नील आइलैंड द्वीप
(स) राॅस द्वीप
(द) रिची द्वीप

प्रश्न 4: विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक कहाँ हुई थी?
(अ) सैनफ्रांसिसको
(ब) न्यूयॉर्क
(स) संयुक्त अरब अमीरात
(द) स्विट्जरलैंड

प्रश्न 5: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 के विजेता नोवाक जोकोविच किस देश के खिलाड़ी है?
(अ) जापान
(ब) सर्बिया
(स) फ्रांस
(द) चीन

प्रश्न 6: ब्राजील के किस शहर को यूनेस्को ने 2020 के लिए वास्तुकला की वैश्विक राजधानी घोषित किया है?
(अ) साओ पाउलो
(ब) सैल्वेडोर
(स) रियो डि जेनेरो
(द) फोर्टालेजा

प्रश्न 7: छत्तीसगढ़ राज्य के विधान सभा भवन का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(अ) पं. रवि शंकर शुक्ल
(ब) पं. सुंदरलाल शर्मा
(स) मिनी माता
(द) वीर नारायण सिंह

प्रश्न 8: छत्तीसगढ़ राज्य की विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता कौन है?
(अ) धरमलाल कौशिक
(ब) डॉ. चरणदास महंत
(स) डॉ. रमन सिंह
(द) बृजमोहन अग्रवाल

प्रश्न 9: गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में स्थित है?
(अ) जशपुर
(ब) कोरिया
(स) सूरजपुर
(द) सरगुजा

प्रश्न 10: केसीटेराइट अयस्क (Cassiterite Ore) छत्तीसगढ़ राज्य में कहाँ पाया जाता है?
(अ) दंतेवाड़ा
(ब) गरियाबंद
(स) कांकेर
(द) कबीरधाम

प्रश्न 11: किस जलप्रपात को भारत का नियाग्रा प्रपात कहा जाता है?
(अ) चित्रकूट
(ब) अमृतधारा
(स) तीरथगढ़
(द) माण्डवा

प्रश्न 12: वर्ष 2018 को अर्जुन पुरस्कार विजेता मनिका बत्रा का संबंध किस खेल से है?
(अ) हाॅकी
(ब) लाॅन टेनिस
(स) क्रिकेट
(द) टेबल टेनिस

प्रश्न 13: वर्ष 2018 के ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त लेखक अमिताभ घोष किस भाषा के लेखक है?
(अ) हिन्दी
(ब) अंग्रेजी
(स) बंगाली
(द) असमिया

प्रश्न 14: आई.सी.सी.क्रिकेट विश्व कप 2019 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(अ) भारत
(ब) ऑस्ट्रेलिया
(स) न्यूजीलैंड
(द) इंग्लैंड एवं वेल्स

प्रश्न 15: वर्ष 2018 का मैन बुकर पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है?
(अ) जॉर्ज सॉन्डर्स
(ब) पॉल बीटी
(स) एना बर्न्स
(द) मार्लोन जेम्स

हिंदी UpSarkari.com रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : महा टीईटी का सिलेबस हिंदी में 2025 से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़ें जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।