MP Anganwadi Teacher Jobs 2024 : सभी उम्मीदवारों के लिए काफी सुनहरा मौका और काफी अच्छी खबर निकल के आ चुकी है, अलग-अलग एमपी आंगनवाड़ी संस्थान से MP Anganwadi Teacher Recruitment 2024 एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए काफी दिनों से काफी उम्मीदवार इस MP Anganwadi Teacher Vacancy 2024 का इंतजार कर रहे थे तो वह घड़ी आ चुकी है, यहां पर आपको हमने डिटेल में एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती के बारे मे बताया है। तो एमपी आंगनवाड़ी टीचर आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िएगा, आपको एमपी आंगनवाड़ी टीचर से जुड़ी सारी जानकारी यहीं पर मिल जाएगी।
MP Anganwadi Teacher Jobs 2024
सभी महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है! जो भी मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी टीचर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए तैयारी कर रही हैं क्योंकि, महिलाएं बाल विकास विभाग की तरफ से बहुत ही सुनहरा मौका दिया गया है। एमपी आंगनवाड़ी टीचर रिक्रूटमेंट के लिए विभिन्न एमपी आंगनवाड़ी विभागों में जिले के हिसाब से अलग-अलग राज्यों में एमपी आंगनवाड़ी टीचर भारती के लिए चल नोटिफिकेशन जारी किया गया है तो अगर आप एमपी आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी 2024 के लिए एलिजिबल है तो आप अंतिम डेट से पहले आवेदन को भर ले ताकि आपसी फार्म न छूटे।
# मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी 2024
मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने?
काफी बार ये सवाल पूछा जाता है की, एमपी आंगनवाड़ी की तहत एमपी आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने? तो दोस्तों बता दे कि अगर आप एमपी आंगनवाड़ी टीचर बनना चाहते हैं तो, आपको कम से कम ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है और कुछ डॉक्यूमेंट है, जिसका आपके पास होना अनिवार्य है साथ ही साथ आपको मोबाइल को अच्छे से इस्माल करने आना चाहिए ताकि आप अपना एमपी आंगनवाड़ी टीचर ऑनलाइन फॉर्म खुद भर सके।
Also Read: 2000 SBI PO बैंक नई भर्ती
तो यह सब बेसिक जानकारी है की मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी टीचर का फॉर्म कैसे भरना है? क्योंकि यहां पर अगर आप का सवाल है की एमपी आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने? तो यहां पर कुछ इसके लिए आपको कुछ करना नहीं है, क्योंकि पुरी का पूरा सिलेक्शन मेरीट के आधार पर होता है तो आशा है कि आपको समझ में आ गया होगा की मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने अन्य जानकारी हमने डिटेल में नीचे दी है तो, आप आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपको सारी जानकारी समझ में आ जाएगी।
एमपी आंगनवाड़ी टीचर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन रिलीज हो चुकी है तो जो भी उम्मीदवार एमपी आंगनवाड़ी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए काफी सुनहरा मौका है और जो एमपी आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी अलग अलग एमपी आंगनवाड़ी केन्द्र में निकाली गई है। जिसका अपडेट आपको जल्द से जल्द मिल जाएगा।
क्यों की एमपी आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी कुछ राज्यों में निकली है और कुछ राज्यों में अभी आने वाले हैं तो जो भी आते रहेंगे उसका भी आपको सूचित जल्द से जल्द किया जाएगा उसके लिए आप हमारी वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें ताकि आपको समय-समय पर एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी मिलते रहेगी।
MP Anganwadi Teacher Salary
दोस्तों बता दे की एमपी आंगनवाड़ी टीचर रिक्रूटमेंट 2024 में जो एमपी आंगनवाड़ी टीचर के लिए सैलरी रखा गया है वह मिनिमम शुरुआती जो रहेगा 12,200 से लेकर 25,400/– रुपये प्रति माह तक रहेगा यहीं पर यह भी आपको बता दे की एमपी आंगनवाड़ी टीचर जॉब्स 2024 की जो MP Anganwadi Teacher Salary वेतनमान है यह विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं तो आप को एमपी आंगनवाड़ी टीचर के सैलरी में विभिन्नता मिलेगी।
️🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करें |
️🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करें |
mp anganbadi teacher recruitment की जो बेसिक सैलरी बोली जाती है, वह 9,000 से लेकर 20,200 तक रहती है। कृपया कोई भी एमपी आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी 2024 का फॉर्म फिल करते समय कृपया ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले तभी आवेदन करें।
MP Anganwadi Teacher qualification
दोस्तों mp anganbadi teacher recruitment eligibility यह है कि महिलाएं कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। चाहे वह B.A या B.Com या B.Sc कुछ भी हो सकता है, लेकिन ग्रेजुएट होना चाहिए तभी आप एमपी आंगनवाड़ी टीचर भारती के लिए एलिजिबल है। MP Anganwadi Teacher Job Qualification की डिटेल के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ सकते हैं।
MP Anganwadi Teacher Jobs 2024 Age Limit
तो दोस्तों बता दें कि, एमपी आंगनवाड़ी टीचर जॉब 2024 के लिए महिलाओं की उम्र कम से कम 21 वर्ष रहना चाहिए और अधिक से अधिक 40 वर्ष रहना चाहिए। दोस्तों एमपी आंगनवाड़ी टीचर रिक्रूटमेंट 2024 में जो आरक्षित महिलाएं या फिजिकली हैंडिकैप्ड महिलाएं या विधवा महिलाओं को आयु सीमा में 3 से 5 साल का छूट भी दिया गया है अधिक जानकारी के लिए आपसे निवेदन है कि, आप ऑफिशियल एमपी आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी 2024 का MP Anganwadi Teacher Vacancy 2024 नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Also Read: 7547 एसएससी कांस्टेबल (कार्यकारी) भर्ती
Documents to fill out the MP Anganwadi teacher recruitment form
दोस्तों बता दे कि, अगर आप एमपी आंगनवाड़ी टीचर रिक्रूटमेंट फॉर्म 2024 को भरना चाहते हैं। तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना बहुत ही अनिवार्य है अन्यथा आप आवेदन नहीं कर सकते हैं, तो हमने आपको एमपी आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी 2024 में अनिवार्य डॉक्यूमेंट जो है उसकी लिस्ट नहीं नीचे दी गई है। कृपया उसको ध्यान से पढ़ने और आवेदन करते समय वह डॉक्यूमेंट अपने पास रखें ताकि आपको फॉर्म भरने में सुविधा मिल सके।
- आप के 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- आप का आधार कार्ड
- आपका राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आपका मैरिज सर्टिफिकेट
- आप किस कास्ट से बिलॉन्ग करते हैं उसके लिए आपका कास्ट सर्टिफिकेट
- आपका एड्रेस प्रूफ साथ ही साथ
- आप के आय प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र
MP Anganwadi Teacher Bharti 2024 Selection Process
दोस्तों जो भी महिलाएं एमपी आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी 2024 के लिए इच्छुक हैं उन्हें हम बता दे कि यहां पर जो आपका सिलेक्शन प्रोसेस है काफी सिंपल है। सबसे पहले जो भी वैकेंसी निकलती है उसका आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका प्रक्रिया हमने नीचे दिया है तो कैसे आवेदन करना है उसको आप अच्छे से पढ़ ले आर्टिकल को जैसे ही आप पूरा पड़ेंगे तो आप समझ जाएंगे।
अगर आप मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी टीचर बनना चाहते हैं आपको जो भी MP Anganwadi Teacher Bharti 2024 वैकेंसी आपके राज्य में आती है तो उसको आवेदन आपको करना है आप जो भी फॉर्म फिल करेंगे तो उसमें एक लिस्ट बनाई जाएगी मतलब मेरिट बन जाएगा तो मेरिट के हिसाब से आपका सिलेक्शन होगा उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
जैसे ही आपका MP Anganwadi Teacher Vacancy 2024 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाएगा तो फाइनली आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी टीचर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो भी महिलाएं एमपी आंगनवाड़ी टीचर इंटरव्यू को क्वालीफाई कर लेंगे वह फाइनली सेलेक्ट हो जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ ले और एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती का सिलेक्शन पूरा डिटेल में जाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं जहां पर आपको सारी डिटेल हमेशा टाइम टू टाइम दी जाती है।
MP Anganwadi Teacher Interview Questions
एमपी आंगनवाड़ी टीचर का इंटरव्यू: दोस्तों अगर आपने अच्छी तरह अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर लिया है चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो तो अब आपका एमपी आंगनवाड़ी टीचर भारती के लिए सबसे पहले डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और इंटरव्यू के लिए अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो, टेंशन ना ले हमने अपनी वेबसाइट पर एमपी आंगनवाड़ी टीचर इंटरव्यू क्वेश्चन डाले हैं।
तो उसको आप अच्छी तरह पढ़ लें ताकि आपको कोई तकलीफ ना हो एमपी आंगनवाड़ी टीचर इंटरव्यू क्वेश्चन के लिए आप हमारी वेबसाइट TechSingh123.com पर “MP Anganwadi Teacher Interview Questions” टाइप करके ढूंढ सकते हैं और उसकी अच्छी तरह पढ़कर अपनी तैयारी कर सकते हैं।
MP Anganwadi Teacher Question Paper
दोस्तों, अगर आप MP Anganwadi Teacher Question Paper एमपी आंगनवाड़ी टीचर क्वेश्चन पेपर को ढूंढ रहे हैं तो, टेंशन ना लीजिए। हमने अपनी वेबसाइट पर एमपी आंगनवाड़ी टीचर के लिए काफी सारे क्वेश्चन पेपर अपलोड किए हैं। तो आप हमारी वेबसाइट पर सर्च करके उसको देखकर अपनी तैयारी कर सकते हैं।
Also Read: MPPSC एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2024
MP Anganwadi Teacher Training
दोस्तों बता दें कि, जब आपका फाइनल एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती के लिए सलेक्शन हो जाएगा तो, उसके बाद आपको एमपी आंगनवाड़ी केंद्र की तरफ से कुछ दिन कुछ महीने के लिए आपको ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाएगी। ट्रेनिंग में आपको बेसिक जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी साथ ही साथ बच्चों के मनोविज्ञान के बारे में भी आपको बताया जाएगा तो जैसे की आप एमपी आंगनवाड़ी में टीचर है तो यह लगभग प्राइमरी टीचर जैसा ही होता है।
MP Anganwadi Teacher Vacancy 2024 apply offline
तो दोस्तो How To Apply for MP Anganwadi Teacher Job off-line के लिए आप को जो भी एमपी आंगनवाड़ी केंद्र है जहां पर भी एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती निकली हुई है। उसके लिए आपको एमपी आंगनवाड़ी टीचर फॉर्म को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर लेना है फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकलवा लें फिर उसके बाद आप अच्छी तरह एमपी आंगनवाड़ी टीचर ऑफलाइन फॉर्म को भर ले। mp anganbadi teacher offline forms को भरने के बाद आप जो भी नजदीकी संस्था में एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती निकली है वहां पर आपको जाकर आपका एमपी आंगनवाड़ी टीचर ऑफलाइन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
कृपया ध्यान दें, एमपी आंगनवाड़ी यह एक सरकारी संस्था है तो यहां पर आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है तो अगर आपसे कोई कुछ शुल्क भुगतान करने के लिए बोल रहा है तो, कृपया उनसे बचे और उनकी सीखा है आप अपने नजदीकी एमपी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर कर सकते हैं नहीं तो आप महिलाएं बाल विकास विभाग के ऑफिस में भी जाकर उनकी शिकायत कर सकते हैं। क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी के नाम पर एमपी आंगनवाड़ी में टीचर जॉब के नाम पर काफी फर्जीवाड़ा चल रहा है। तो कृपया आप इन सभी फर्जी लोग से बचें जो भी आपको गवर्नमेंट जॉब या एमपी आंगनवाड़ी में टीचर जॉब दिलाने के लिए आपसे पैसा मांग रहे हैं।
MP Anganwadi shikshak bharti 2024 Apply Link
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की एमपी आंगनवाड़ी टीचर भारती 2024 का आगरा फॉर्म फिल करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि काफी अलग-अलग जिलों के हिसाब से जो वैकेंसी रहती है। कुछ एमपी आंगनवाड़ी शिक्षक भर्ती 2024 का फॉर्म ऑनलाइन लिया जा रहा है और काफी जगह पर ऑफलाइन लिया जाता है तो, आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है जो भी हमने आपके ऊपर प्रक्रिया बताइए उसको अपने ध्यान में रखी और जहां पर भी वैकेंसी निकलती है तो आपको आवेदन कैसे करना है वह हमने आपको डिटेल में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है तो सबसे पहले हम आपको एमपी आंगनवाड़ी टीचर ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है इसके बारे में डिटेल में बताएंगे।
How to fill mp anganbadi teacher recruitment online form
तो दोस्तों जैसे हमने आपको बोला था कि एमपी आंगनवाड़ी शिक्षक भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरना हम आपको इसमें बताने वाले हैं।
- सबसे पहले आपको एमपी आंगनवाड़ी शिक्षक भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट https://wcd.nic.in/ महिलाएं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
- जब आप महिलाएं बाल विकास विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे वहां पर आपको रिक्रूटमेंट क्षेत्र में जाना होगा।
- जब आप रिक्रूटमेंट क्षेत्र में जाएंगे तो वहां पर आपको जो भी वैकेंसी रहेगी उसका लिस्ट दिखाई देगा, उसे लिस्ट में से आपको एमपी आंगनवाड़ी टीचर रिक्रूटमेंट फॉर्म जो भी रहेगा उसको सेलेक्ट कर लेना है।
- जैसे ही आप एमपी आंगनवाड़ी टीचर भारती फॉर्म पर सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको सबसे पहले शुरुआत में रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास आपका एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी होना अनिवार्य है तो आप बेसिक जानकारी डाल के रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
- जैसे ही आप एमपी आंगनवाड़ी टीचर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो फिर आपको फिर से इस एमपी आंगनवाड़ी टीचर फॉर्म पर जाना है और Login करना है।
- इसके बाद आपके सर्जरियुक्त 10वीं 12वीं ग्रेजुएशन की डिटेल बनी है आपका, जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड जो भी रहेगा सबका डिटेल यहां पर आपको फील कर देना है।
- सारे एमपी आंगनवाड़ी टीचर भारती के लिए जो जो डॉक्यूमेंट अनिवार्य है उसकी जानकारी आपने जब भर दी तो उसके बाद आपको फाइनल आपका एक कलर फोटो और आपका sign अपलोड करना होगा।
- दोस्तों एमपी आंगनवाड़ी टीचर फॉर्म को भरते समय जो आप फोटो अपलोड करेंगे उसका फोटो कॉपी आपके पास होना चाहिए क्योंकि जब आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाएंगे तो वह फोटो प्रतिमा आपके पास होना अनिवार्य है तो कृपया फोटो अपलोड करते समय एक अच्छी फोटो अपलोड करें।
- जैसे आपका फोटो अपलोड हो जाएगा उसके बाद आपको नेक्स्ट पर प्रक्रिया करना है और फाइनली, एमपी आंगनवाड़ी टीचर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- दोस्तों बता दे की महिलाएं बाल विकास विभाग के तहत जो भी एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती निकलती है, उसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रहता है। मतलब किसी के लिए भी कोई आवेदन शुल्क नहीं रहता सबके लिए आवेदन शुल्क फ्री रहता है। तो कृपया किसी को आवेदन शुल्क न दें और किसी फालतू के लोगों के चक्कर में ना पड़े जब भी आप आवेदन करें तो ऑफिशल वेबसाइट से ही आवेदन करें।
- जो भी आप एमपी आंगनवाड़ी टीचर फॉर्म 2024 को fill कर रहे हैं, फाइल करने से पहले आपसे निवेदन है कि आप सारी जानकारी को अच्छे से चेक कर लें उसके बाद ही आप आगे आवेदन करें अन्यथा आजकल काफी फ्रॉड हो रहे हैं तो कृपया आप उन सभी से बच्चे।
MP Anganwadi Teacher Application Fees (आवेदन फीस):-
इस एमपी आंगनवाड़ी शिक्षक नौकरी में आवेदन करने की कोई फीस नहीं है, कृपया आवेदन फीस की सम्पूर्ण जानकारी के लिए जानकारियों के लिए प्रकाशित ऑफिशियल MP Anganwadi Teacher Recruitment 2024 Notification जरूर चेक करें।
MP Anganwadi Teacher Important Dates (महत्वपूर्ण दिनांक):-
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: | 22-04-2024 |
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: | शीघ्र ही उपलब्ध होगी |
TechSingh123.com provides Latest Sarkari Naukri (All the Latest Govt Jobs Like SSC, Railway, Bank, UPSC, Police, Army, MP Anganwadi Teaching, Airforce, Navy other Government Recruitments), Sarkari Jobs, Sarkari Results, Government Jobs notifications, Latest Vacancy, Latest Govt Jobs Recruitment updates, Admit Cards, Results.
Daily Video Jobs Updates are also provided on YouTube so Subscribe Now TechSingh123 study channel
यह भी देखें:- State-wise Jobs or Qualification-wise Jobs
आशा है कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी यहां पर हमने आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है साथ ही साथ हमने यहां पर आपको A टू Z पूरी जानकारी बताई है तो अगर आपने आर्टिकल अच्छे से नहीं पढ़ा है तो MP Anganwadi Teacher Bharti 2024 आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप अच्छे से पढ़ने क्योंकि आधी अधूरी जानकारी बहुत ही खतरनाक रहती है तो आप एमपी आंगनवाड़ी टीचर भारती 2024 का फॉर्म के लिए इच्छुक है तो आपके ऊपर दी गई पूरी जानकारी को अच्छे से पढ़ लेना है उसके बाद ही आपको आवेदन करना है।
MP Anganwadi Teacher Important Links (महत्वपूर्ण लिंक):–
MP Anganwadi Teacher Official Notification (ऑफिशियल नोटिफिकेशन) | 📝विज्ञापन देखें |
MP Anganwadi Teacher Application Forms (आवेदन फॉर्म):- | 📝यहाँ क्लिक करें |
State Wise Vacancy List | ➥यहाँ क्लिक करें |
Daily अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें | 📥टेलीग्राम जॉब अपड़ेस |
Daily अपडेट हेतु Facebook ग्रुप फॉलो करें | 📥जॉइन Facebook ग्रुप |
हमारे साथ YouTube पर जुड़ें | YouTube सब्स्क्राइब करें |
MP Anganwadi Teacher Official Website (ऑफिशियल वेबसाइट) | 🌐ऑफिसियल वेबसाइट |
हमने MP Anganwadi Teacher Recruitment 2024 या MP Anganwadi Teacher Vacancy 2024 या MP Anganwadi Teacher Bharti 2024 या फिर MP Anganwadi Teacher Jobs 2024 से संबंधित सारी जानकारी आपको डिटेल में दे दी है आशा है अब आपका कोई सवाल नहीं होगा। अगर आपको एमपी आंगनवाड़ी टीचर रिक्रूटमेंट 2024 के बारे में जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी तो, कृपया आप अपने भाई-बहन फ्रेंड्स के साथ इस एमपी आंगनवाड़ी टीचर की जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें। ताकि वह भी इस एमपी आंगनवाड़ी टीचर वैकेंसी 2024 का लाभ उठा सकते हैं और यह सुनहरा मौका का लाभ उठा सके।
FAQ – एमपी आंगनवाड़ी टीचर से संबंधित प्रश्न और उत्तर
Q1. एमपी आंगनवाड़ी टीचर का उद्देश्य क्या है?
Ans. दोस्तों बता दे की, एमपी आंगनवाड़ी टीचर का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जो छोटे बच्चे रहते हैं, जिनकी उम्र 1 से 6 साल उनको अच्छी शिक्षा देने का है। एमपी आंगनवाड़ी शिक्षक का मुख्य उद्देश्य 0-6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है। इन एमपी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चे के उचित मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और सामाजिक विकास की नींव भी रखने का काम किया जाता है।
Q2. एमपी आंगनवाड़ी टीचर से आप क्या समझते हैं?
Ans. दोस्तों बता दे की एमपी आंगनवाड़ी एक प्रकार का “ग्रामीण मातृ एवं शिशु देखभाल केंद्र” है। इन्हें भारत सरकार द्वारा 1975 में बच्चों की भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा (icds) कार्यक्रम के हिस्से के रूप में शुरू किया गया था।
Q3. एमपी आंगनवाड़ी टीचर का मतलब क्या होता है?
Ans. दोस्तों एमपी आंगनवाड़ी शिक्षक पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त mp anganbadi teacher पेशेवर हैं। यह एक प्रकार का प्लेस्कूल की तरह है, लेकिन कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों के लिए जो निजी स्कूलों या प्री-प्ले सेंटरों में जाने का जोखिम नहीं उठा सकते।
Q4. एमपी आंगनवाड़ी टीचर कैसे बनते हैं?
Ans. दोस्तों बता दे की, आंगनवाडी टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होता है. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करना होता है। ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद ही एमपी आंगनवाड़ी टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अन्यथा एमपी आंगनवाड़ी टीचर के लिए नहीं आवेदन कर सकते हैं।
Q5. एमपी आंगनवाड़ी टीचर का वेतन कितना है?
Ans. एमपी आंगनवाड़ी टीचर्स की सैलरी 2024 में बेसिक जो 12,000 से लेकर 20,200 तक है।
Q6. एमपी आंगनवाड़ी टीचर के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए?
Ans. MP Anganwadi Teacher ke Liye Qualification : आंगनवाडी टीचर बनने के लिए स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए।
Q7. एमपी आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने?
Ans. MP Anganwadi Teacher kese Bane: अगर आप सोच रहे हैं की, एमपी आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने आपके गांव की एमपी आंगनवाड़ी केंद्र में तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए हमें यहां पर सारी जानकारी अच्छे से दी है।
Q8. एमपी आंगनवाड़ी टीचर परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 क्या है?
Ans. MP Anganwadi Teacher Syllabus प्रश्न गणित, विज्ञान, हिंदी, तर्क, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी और इतिहास, संस्कृति और राज्य के इतिहास से संबंधित आदि विषयों से आते हैं।
Q9. एमपी में आंगनवाड़ी टीचर्स की शिक्षा में क्या भूमिका है?
Ans. दोस्तों बता दे की ये केंद्र पूरक पोषण, गैर-औपचारिक प्री-स्कूल शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, बच्चो की टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं प्रदान करते हैं, जिनमें से अंतिम तीन सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों के साथ अभिसरण में प्रदान की जाती हैं।
Q10. एमपी आंगनवाड़ी टीचर का पेपर कैसा होता है?
Ans. दोस्तों बता दें कि MP Anganwadi ka paper Kaisa hota hai तो एमपी आंगनवाड़ी की परीक्षा में आपसे गणित, विज्ञान, हिंदी, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, इतिहास और संस्कृति आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। mp anganbadi teacher syllabus 2024 मे अलग-अलग राज्य के हिसाब से एमपी आंगनवाड़ी टीचर सिलेबस में अंतर होता है।
Tags: MP Anganwadi Teacher Vacancy 2024 MP Anganwadi Teacher Jobs 2024 MP Anganwadi Teacher Recruitment 2024 MP Anganwadi Teacher Bharti 2024 MP Anganwadi Teacher Interview Questions MP Anganwadi Teacher Salary MP Anganwadi Teacher qualification MP Anganwadi Teacher Question Paper MP Anganwadi shikshak bharti 2024 एमपी आंगनवाड़ी टीचर भर्ती
राज्यवार सरकारी नौकरियां
शिक्षा द्वारा सरकारी नौकरी
विभाग द्वारा सरकारी नौकरियां
from Employment News सरकारी नौकरी Govt Job TechSingh123 https://ift.tt/zpaobyW