Pm Kisan Nidhi Yojana इनको वापस करना होगा पूरा पैसे, जाने कारण?

Pm Kisan Nidhi Yojana इन किसानों से वापस लिया जाएगा योजना का पैसा । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इन किसानों से वापस लिया जाएगा पैसा नहीं मिलेगा अगला किस्त । जाने नियम व शर्तें ।।

Pm Kisan Nidhi Yojana 2022प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों का पहला किस्त 24 फरवरी 2022 को दिया जा चुका है, इस दिनांक को 1.01 करोड़ किसानों के खाते में ₹2000 की पहली किस्त भेजी गई साथ ही इस योजना की शुरुआत भी कर दी गई थी और तो और 24 फरवरी 2022 के बाद से किसानों के खाते में लगातार Pm kisan Yojana का पैसा केंद्र सरकार के द्वारा भेजा जा रहा है । इसी बीच 28 फरवरी 2022 को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक लेटर लिखा जिसमें बताया गया है किसानों से पैसे वापस लेने और किसानों को अगला किस्त न देने के बारे में । यह लिस्ट Pm kisan की ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद है जिसे आप यहां से देख सकते हैं ।

केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को लिखे चिट्ठी में बताया गया है कि बहुत सारे ऐसे किसान के खाते में पैसे भेज दिए गए हैं जो की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र ही नहीं हैं । ऐसे मामले भी सामने निकल कर आए हैं जिसमें किसानों के द्वारा बताया गया है कि वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है और सरकार को Pm kisan का मिला पैसा वापस लौटना चाहते हैं । जिससे यह पैसा उन किसानों को मिल सके जिसको वाकई में इसकी जरूरत है ।

Pm Kisan Nidhi Yojana

Pm Kisan Nidhi Yojana 2022/सरकार ने उठाया बड़ा कदम ।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को बताया कि वह ऐसे किसानों के डाटा को हटा दें जो Pm Kisan Yojana के लिए पात्र नहीं है । सरकार ने ऐसे बेनिफिसियरीज के डीटेल्स को Pm Kisan Portal से भी डिलीट करने को कहा जिससे आने वाले समय में इन किसानों के खाते में पुनः पैसे नहीं जा सके और सरकार इन किसानों से पैसे मांगने को ले कर भी विचार कर रही है ।

Pm Kisan paymemt Return

इन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा को लौटा देना चाहिए जो इसके हकदार नहीं है । चुकी प्रधानमंत्री जी का यह कहना है जिन किसानों को इसकी जरूरत है उनको ही इसका लाभ देना है । ऐसे बहुत सारे किसान है जिनको लाभार्थी नहीं होने के बावजूद भी Pm Kisan का पहला किस्त मिल चुका है । लेकिन सरकार इसके ऊपर कार्य कर रही है और आने वाले दो किस्त इन किसानों को नहीं दिए जाएंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से भी इन किसानों का डिटेल डिलीट कर दिया जाएगा ।

कब तक मिलेगा Pm Kisan Nidhi Yojana का दूसरा किस्त ।

सूत्रों से पता चला है कि Pm Kisan का दूसरा किस्त सरकार मार्च में मिल सकती है । मार्च के महीने में जिन किसानों को पहला क़िस्त नहीं मिला है उनको पहला किस्त अप्रैल तक उनको दूसरा किस्त यानी कुछ समय के अंतराल में किसानों को पहला और दूसरा किस्त मिल जाएगा ।

अगर आपके खाते में नहीं आए दूसरे किस्त के पैसे तो क्या करें ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पहला किस्त आपको मिल जाए और दूसरा क़िस्त अगर आपको नहीं मिल पाता है यह समझ जाइए कि आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है , लेकिन अगर आपको लगता है कि सरकार से कोई भूल हुई है और आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप इसकी शिकायत Pm Kisan Nidhi Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Contact Us वाले ऑप्शन की मदद से दर्ज करबा सकते हैं और पुनः अपने हक का पैसा पा सकते हैं ।

✔ क्या सभी किसानों को पीएम किसान का पैसा वापस करना होगा ?

“नहीं” केवल उन्हीं किसानों को PM Kisan का पैसा वापस करना होगा जो Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के पात्रता के मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं तथा जिनका नाम PM KISAN Recovery  List में शामिल है |

✔ किन-किन राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा वापस करना है ?

अभी केवल बिहार सरकार के द्वारा पीएम किसान रिकवरी अमाउंट लिस्ट जारी की गई है जो केवल ऐसे किसानों के लिए है जो आयकर दाता है । अन्य किसी राज्य सरकार के द्वारा अभी ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है ।

✔ किन किसानों को पीएम किसान का पैसा फिलहाल वापस करना होगा ?

राज्य सरकार से मिली जानकारी से वैसे किसान जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष या इस वित्तीय वर्ष में आयकर चुकाया है यानी वैसे किसान जिन्होंने अपना इनकम टैक्स दिया है उन्हें पीएम किसान में मिला पैसा वापस करना होगा ।

✔ पीएम किसान पैसा वापसी सूची में नाम कैसे देखें ?

चुकी पीएम किसान पैसा वापसी सूची केवल बिहार सरकार के द्वारा ही अभी अपलोड की गई है तो अगर आप बिहार के किसान हैं तो इस सूची में अपना नाम डीबीटीबिहार की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं , Pm Kisan Paisa Wapasi List में नाम कैसे देखना है इसकी प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर में विस्तार में बताई है ।

✔ अगर पीएम किसान पैसा वापसी सूची में हमारा नाम है तो पैसा वापस कैसे करना है ?

यदि आपका नाम पीएम किसान पैसा वापसी सूची में पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको यह पता चल जाएगा कि आपको कितना पैसा वापस करना है , और यह पैसा आप अपने कृषि समन्वयक/जिला कृषि पदाधिकारी/बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं । या फिर राशि वापस करने के लिए आप https://bharatkosh.gov.in/ पोर्टल की सहायता से वापस कर सकते हैं ।

The post Pm Kisan Nidhi Yojana इनको वापस करना होगा पूरा पैसे, जाने कारण? appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.5 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।