PM Kisan Online Correction & Update Form: Name, Account, ETC

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Yojana) के तहत किस्त का पैसा निरंतर पाते रहने के लिए आपको अपनी हर एक जानकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन में सही रखनी होगी । ऐसे में अगर आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड(Pm Kisan Bank Update , Pm Kisan Bank Account , pm kisan bank account change ) या किसी भी प्रकार की जानकारी गलत हो गई है तो आज हम आपको उसे सही करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं ।

अगप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एप्लीकेशन में आपका बैंक के अकाउंट और आईएफएससी कोड या किसी भी प्रकार की जानकारी गलत हो गई है तो उसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के बदौलत सही करवा सकते हैं । ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से आप केवल नाम और आधार कार्ड संख्या ही चेंज कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पीएम किसान एप्लीकेशन में कोई भी गलती है तो उसका सुधार आप ऑफलाइन के माध्यम से करवा सकते हैं ।

Pm Kisan bank account and IFSC code update

वैसे तो कहने को और सुनने को ही बस मिलता है कि कॉमन सर्विस सेंटर(CSC Pm Kisan update) के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपडेट का काम होता है ,लेकिन अगर अंदर की बात की जाए तो कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के माध्यम से केवल नाम और आधार संख्या का ही सुधार किया जा सकता है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Yojana New Registration) के लिए नया आवेदन । ऐसे में जिन किसान का बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड या कोई और जानकारी गलत हो गई है तो उनके पास सुधार करने के क्या उपाय हैं |

Pm Kisan Correction Online , pmkisan

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सुधार के लिए एकमात्र उपाय मौजूद है ऑफलाइन का ।

Pm Kisan offline update

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपको किसी भी प्रकार का अपडेट करवाना है तो इसके लिए आपको ऑफलाइन का ही सहारा लेना होगा ।

ऑफलाइन अपडेट आप अपने लेखपाल/कृषि कार्यालय/नोडल ऑफिसर से संपर्क कर करवा सकते हैं ।

Pm Kisan Bank Account update offline form.

यहां पर हम आपको एक फॉर्म दे रहे हैं जिसकी बदौलत आप बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड का सुधार ऑफलाइन के माध्यम से करवा सकते हैं ।

Click here To Download pm Kisan bank account update form

ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड अपडेट कराने के लिए कुछ मुख्य बिंदु ।

  • ➡ दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर इसे प्रिंट कर ले ।
  • ➡ फॉर्म में अपना नया बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड या फिर जो भी सुधार करवाना है दर्ज करें ।
  • ➡ फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और बैंक अकाउंट पासबुक की प्रति कॉपी को जोड़ें ।
  • ➡ फॉर्म सफलतापूर्वक भरे जाने और जरूरी दस्तावेज संलग्न करने के पश्चात आप इसे संबंधित अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं ।
  • ➡ इस फॉर्म को आप अपने लेखपाल या कृषि कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं यहां तक कि आप इस फॉर्म को अपने नोडल ऑफिसर के पास भी जमा करवा सकते हैं ।

नोट :- फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा करने के 7 से 10 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपकी त्रुटि की सुधार हो जाएगी और इसको आप ऑनलाइन भी चेक कर पाओगे ।

अगर आपको फॉर्म भरने या ऑफलाइन बैंक अकाउंट या आईएफएससी कोड अपडेट करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं ।

Pm Kisan online registration

पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/Pm Kisan के लिए आवेदन ऑफलाइन नोडल एजेंसी की मदद से या फिर लेखपाल के द्वारा किया जाता था लेकिन फिलहाल में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर एक नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है जिसकी बदौलत किसान अपना पंजीकरण खुद से या फिर वसुधा केंद्र के माध्यम से भी करवा सकते हैं ।

Pradhanmantri Kisan online registration process 2022

Pm Kisan के लिए ऑनलाइन आवेदन आप खुद से कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं

  • ◆ सबसे पहले आपको Pm Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जानी होगी , (जाने के लिए यहां क्लिक करें)
  • ◆ वेबसाइट पर menu की सेक्शन में आपको Farmers Corner का एक ऑप्शन दिखेगा ।
  • ◆ आपको Farmers corner के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके अंतर्गत आपको new Pm Kisan registration का एक ऑप्शन दिखेगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है ।

Pm Kisan Online Registration किसान सम्मान निधि योजना

  • New registration वाले ऑप्शन का जैसे ही आप चयन करेंगे सबसे पहले आपको उस किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा जिनका आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं ।
  • ◆ अगर किसान का ब्यौरा पीएम किसान के तहत रजिस्टर्ड होता है तो वहां पर आपको इसकी जानकारी दिख जाती है ब्यौरा नहीं रजिस्टर्ड होने की स्थिति में आपको नया आवेदन करने को बताया जाएगा ।
  • ◆ नया आवेदन करे पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • ◆ जैसे ही आप नया आवेदन करें पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको किसान की निजी जानकारी , बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे कि Bank Ac Number और IFSC Code के साथ किसान का मोबाइल नंबर और उसके जमीन की जानकारी भरनी होगी ।
  • ◆ जैसे ही आप ऑनलाइन सारी जानकारी भर देते हैं ,आपको इस एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा ।
  • ◆ सबमिट करते ही आपका आवेदन पीएम किसान योजना के लिए हो चुका है और कुछ दिनों बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को भी अपने आधार कार्ड नंबर की बदौलत जांच पाओगे ।
  • ◆ सब सही रहता है तो जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त भेजी जाएगी तो आपके खाते में भी ₹2000 की पहली किस्त भेज दी जाएगी इसकी स्थिति भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

नोट :- अगर आपको Pm Kisan online registration में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं

Pm Kisan Status check

अगर आपने पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया था या अभी किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति ,अपने पेमेंट की स्थिति, आपके एप्लीकेशन में कोई त्रुटि है या सब सही है इसको ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

Pm Kisan online Status check

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उपरोक्त सभी जानकारी का ब्यौरा पता करने के लिए बताए गए तरीके का पालन करना होगा ।

Step to Check Pm Kisan status

◆ सबसे पहले Pm Kisan के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा ,जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
pmkisan.gov.in पे जाने के बाद Menu सेक्शन के अंतर्गत आपको Farmers corner का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
Farmers corner में आपको Pm Kisan beneficiary status का एक ऑप्शन देखने को मिलता है ।
beneficiary status वाले ऑप्शन का चयन करना होगा , अब आप यहां से या तो आधार नंबर या फिर अकाउंट नंबर और तो और मोबाइल नंबर के भी बदौलत स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
◆ इन तीनों में से जो भी आपके पास मौजूद हैं वह दर्ज करें और  Getdata वाले बटन पर क्लिक करें ।

नोट :- अब आपके सामने आवेदन की सारी जानकारी , केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गई पेमेंट की जानकारी और अगर कोई जानकारी गलत है वह दिख जाएगी ।

स्टेटस चेक करने पर अगर कोई जानकारी गलत है तो उसे सही कैसे करें ।

How To Pm Kisan Correction

अगर आप ऊपर बताए गए तरीके से अपना स्टेटस चेक करते हैं और इसमें आपकी कोई जानकारी गलत होती है तो इसको सही करने के लिए आपके पास कुछ उपाय मौजूद हैं जो हम आपको नीचे बता रहे हैं ।

अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि Pm Kisan application में और Aadhaar card में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं । नाम के अलावा अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल से संपर्क कर या फिर कृषि कार्यालय में संपर्क कर यहां तक कि नोडल ऑफिसर से भी संपर्क करके सुधार करवा सकते हैं ।

Pm Kisan Name update

अगर आपके Pm Kisan Application और Aadhaar card में नाम अलग-अलग होता है तो आप इसे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं चलिए इसकी प्रक्रिया जान लेते हैं ।

Pm Kisan name update step

  • ◆ सबसे पहले Pm Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • ◆ Menu के अंतर्गत Farmers Corner के ऑप्शन का चयन करें ।
  • Farmers Corner के अंतर्गत Edit Aadhaar Details वाले ऑप्शन का चयन करें ।
  • ◆ आपको यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा इसके साथ ही आपको दिए गए कैप्चा कोड को डाल सबमिट करना होगा । जैसा कि नीचे दिखाया गया है ।

 किसान सम्मान निधि योजना , pmkisan

  • ◆ सर्च के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपकी डिटेल आ जाती है अब आप एक बार पुनः जांच लें कि आधार कार्ड में जो आपका नाम है और यहां पर जो आपका नाम दिख रहा है दोनों सही है या नहीं दोनों की स्पेलिंग भी सही है या नहीं ।
  • अगर दोनों अलग होती है तो आप आधार कार्ड के अनुरूप ही अपना नाम रखेंगे ऐसा करने के लिए Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ◆ Edit पर क्लिक करते ही आपको नाम दर्ज करने का एक नया ऑप्शन दिख जाएगा जिसमें आप अपना वही नाम और स्पेल्लिंग देंगे जो आपके आधार कार्ड में मौजूद है ।
  • ◆ नाम इंटर करने के बाद आपको अपडेट के बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप अपडेट करेंगे आपका नाम Pm Kisan application में भी अपडेट हो जाएगा ।

Note :- अगर आपको पीएम किसान नाम अपडेट या कुछ भी करेक्शन करने में समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।

How to Pm Kisan Registration online 2022.

Pm Kisan Yojana एक झलक में /All about Pm Kisan Scheme

Launched in          India Pm Kisan Yojana के तहत किसानों को 2000-2000 रुपए की तीन किस्तें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से स्थानांतरित की जाती है , किसान इसकी स्थिति को ऑनलाइन भी चेक कर सकता है , p m kisan Farmers Can Check Stuatus online
Launched by Piyush Goyal (Interim Finance Minister) Pm Kisan nidhi yojana launched by pm modi
1. Apply Online  Click here 
2. Pm Kisan status check  Click here 
3. Pm Kisan list  Click here 
4. Pm Kisan offline form download  Click here 
5. All about Pm Kisan in hindi   Click here 
6. All about Pm Kisan in English  Click here 
7. Official Website  Click here 

ALL-STATE Pm Kisan LIST /Pradhanmantri Kisan SAMMAN NIDHI YOJANA

S.No State Total No. of Beneficiaries Village Area list
1 ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS 15866 CLICK HERE
2 ANDHRA PRADESH 4369997 CLICK HERE
3 ARUNACHAL PRADESH 39281 CLICK HERE
4 ASSAM 3088527 CLICK HERE
5 BIHAR 4149183 CLICK HERE
6 CHANDIGARH 438 CLICK HERE
7 CHHATTISGARH 1525668 CLICK HERE
8 DADRA AND NAGAR HAVELI 9690 CLICK HERE
9 DAMAN AND DIU 3285 CLICK HERE
10 DELHI 11805 CLICK HERE
11 GOA 6672 CLICK HERE
12 GUJARAT 4622786 CLICK HERE
13 HARYANA 1381402 CLICK HERE
14 HIMACHAL PRADESH 825145 CLICK HERE
15 JAMMU AND KASHMIR 884306 CLICK HERE
16 JHARKHAND 1550113 CLICK HERE
17 KARNATAKA 4337919 CLICK HERE
18 KERALA 2318445 CLICK HERE
19 LAKSHADWEEP 0 CLICK HERE
20 MADHYA PRADESH 4370729 CLICK HERE
21 MAHARASHTRA 6995526 CLICK HERE
22 MANIPUR 78489 CLICK HERE
23 MEGHALAYA 61426 CLICK HERE
24 MIZORAM 65588 CLICK HERE
25 NAGALAND 146161 CLICK HERE
26 ODISHA 3093069 CLICK HERE
27 PUDUCHERRY 8886 CLICK HERE
28 pmkisan PUNJAB 2173562 CLICK HERE
29 RAJASTHAN 5175040 CLICK HERE
30 SIKKIM 7730 CLICK HERE
31 TAMIL NADU 3324594 CLICK HERE
32 TELANGANA 3442941 CLICK HERE
33 TRIPURA 189200 CLICK HERE
34 UTTAR PRADESH 17557618 CLICK HERE
35 UTTARAKHAND 640328 CLICK HERE
36 WEST BENGAL 0 CLICK HERE
  Grand Total : 76471415 CLICK HERE

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

 किसान सम्मान निधि योजना

FAQ PM Kisan Aadhar Link Bank Account, Balance & Status check

✔ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए की गई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को शामिल किया गया है । लगभग देश के 14.5 करोड़ किसान इस योजना के लाभार्थी हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 2000 – 2000 की तीन किस्त मिलती है यह क़िस्त किसानों के बैंक खाते में सीधे पहुंचता है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan samman nidhi scheme ) की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल के द्वारा की गई ।

✔ Pm Kisan Samman Nidhi के तहत आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं ?

Pm Kisan Samman Nidhi के लिए आवेदन करने की दो प्रक्रियाएं हैं पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन ।
1. किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की भी दो प्रक्रिया हैं
● खुद से ऑनलाइन आवेदन , अधिक जानकारी यहां क्लिक करें♂
● CSC सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन♂
2. ऑफलाइन आवेदन आप अपने लेखपाल या कृषि कार्यालय से संपर्क कर करवा सकते हैं ।

✔ PmKisan Samman Nidhi के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

आधार कार्ड
बैंक पासबुक
खसरा और खतौनी की नकल

✔ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बैंक खाता और आईएफएससी कोड कैसे बदलें ?

PmKisan Samman Nidhi Bank Account number aur IFSC code update , pm Kisan bank account , pm Kisan bank account प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन के समय अगर आपका बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड गलत हो गया है तो इसका सुधार आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं ।

✔ PmKisan Samman Nidhi के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है ?

सरकार ने 30 नवंबर 2021 तक PM KISAN YoJANA प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य नहीं रखा है लेकिन 30 नवंबर 2021 के बाद ऐसे ही लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसे भेजे जाएंगे जिनका आधार कार्ड संख्या बैंक अकाउंट के साथ लिंक होगा ।

✔ Pm Kisan Samman Nidhi आवेदन करते वक्त कौन सा बैंक अकाउंट नंबर दे ?

PmKisan Samman Nidhi के लिए अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अपना जनधन खाता ही देना चाहिए या फिर आप अपना साधारण बचत खाता का भी उपयोग कर सकते हैं ।

✔ सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त भेजी गई है या नहीं इसकी जानकारी कैसे देखी जा सकती है ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PmKisan Samman Nidhi) के अंतर्गत अगर आप अपने भेजे गए पैसे की स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर दिए गए बेनिफिशियरी स्टेटस (Pm Kisan beneficiary status) के ऑप्शन का प्रयोग करना होगा । जब आप अपना आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर अपने स्टेटस की जानकारी चेक करते हैं तो आपको यह भी पता चल जाता है कि सरकार के द्वारा आपको पैसा किस तारीख को भेजा गया है और वह पैसा आपके खाते में किस तारीख को पहुंचा ।

✔ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता ?

pm kisan samman nidhi Yojana के तहत देश के सभी किसान पात्र हैं , इसके तहत देश के करीबन 14.5 करोड़ किसान को लाभार्थी माना गया है ।
किसानों के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा किसानों के सीधे खाते में ही भेजा जाता है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दूसरे चरण में सरकार ने जमीन की सीमा को हटा दिया है ताकि देश में जितने भी किसान मौजूद है सभी को pmkisan का लाभ दिया जा सके ।

✔ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी की सूची में नाम कैसे चेक करें ?

1. pm kisan samman nidhi Yojana के तहत लाभार्थी की सूची आप ऑनलाइन pmkisan.gov.in↗ की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं ।
2. साइड के होम पेज पर मेनू बार के अंतर्गत आपको “फार्मर्स कॉर्नर” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा इसके अंतर्गत आप को “बेनेफिशरी लिस्ट” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
3. “बेनेफिशरी लिस्ट” वाले ऑप्शन का आपको चयन करना होगा और उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा
4. यहां पर सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होगा, राज्य का चयन करते ही आपको अपने जिला का चयन करना होगा , जिला का चयन करते ही आपको अपने ब्लॉक की जानकारी देनी होगी और ब्लॉक की जानकारी देते ही आपको अपने ग्राम पंचायत की जानकारी देनी होगी ।
5. जैसे हैं आप ग्राम पंचायत की जानकारी देते हैं तो आपको “Get Report” पर क्लिक करना होगा ।
6. जैसे ही आप गेट डाटा पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपने ग्राम पंचायत में मौजूद सभी किसानों के नाम और उनके पिताजी के नाम की जानकारी खुलकर आ जाएगी ,अगर आपका नाम इस लिस्ट में पाया जाता है तो आपको pmkisan के तहत एक लाभार्थी माना गया है ।

The post PM Kisan Online Correction & Update Form: Name, Account, ETC appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.