PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगा पीएम किसान योजना का 11वीं किस्त के पैसे ?

||Pm Kisan status , pm kisan.nic.in , pm status check , kisan status 11th kist-date , pm Kisan benefit status , Kisan status , kisan status 11th ki state,pm kisan 11th installment ||

PM Kisan Scheme : 12वीं करोड़ किसानों की मिलने की संभावना है इसके लिए सरकारी वेबसाइट पर ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है लेकिन बात करें तो पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी बंद हो जाने के समझ जा रही है I भारत के सभी राज्यों में खासकर नई दिल्ली पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि 11 किस्त का 12 करोड़ इंतजार कर रहे हैं के तहत भारत में ऐसी कई पंजीकरण है जो सभी किसानों जिसके सामने इस राशि का एक समस्या बने हैं I

                                                        आगे चलकर केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है ईकेवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थे I जिसको बढ़ाकर 31 मई 2022 लेकिन दिक्कत वाली बात तो यह है के फिलहाल की केवाईसी का विकल्प किसानों पोर्टल पर नजर ही नहीं आ रही है खबर के मुताबिक वहां तक की सरकार कुछ दिन के लिए अस्थाई कर दिया है ऐसे में सवाल उठता है कि किसानों ने e-kyc नहीं करवाया है जिन्हें अगली किस्त मिलेगी या नहीं I

pm kisan 3000 kist

जानिए क्या मिलता है किसानों को लाभ

पीएम किसान स्कीम के तहत सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को एक साल में हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपये की तीन किस्तें मिलती हैं। इस तरह हर साल 6,000 रुपये की राशि लाभार्थी किसानों को मिलती है। इस योजना के तहत पहली किस्त की अवधि एक दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 थी। इसके बाद दूसरी किस्त की अवधि एक अप्रैल 2019 से 31 जुलाई 2019 थी। तीसरी किस्त की अवधि एक अगस्त 2019 से 30 नवंबर 2019 के बीच थी। इसी तर आगे की अवधियों में किस्तें ट्रांसफर की गई हैं।

11वीं किस्त पाना चाहते हैं तो eKYC को इस तरह ऑनलाइन करें अपडेट

  • ✔ सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ✔ अब दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।
  • ✔ इसके बाद आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
  • ✔ अब आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ✔ अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज कर दें। इसके साथ ही आपकी केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी।

 kisan status 11th kist date

pm kisan scheme

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने में 1 बार इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को 2,000 रुपए की राशि भेजती है. इस योजना के तरह आदर्श तौर पर हर वित्त वर्ष की शुरुआत में 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच इसकी पहली किस्त किसानो को मिल जाती है. इसी तरह दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच मिल जाती है I

pm kisan.nic.in,pm kisan.nic.in,pm kisan.nic.in,pm status check, pm status check, kisan status 11th kist-date , kisan status 11th kist-date, pm Kisan benefit status  , pm Kisan benefit status,pm kisan 11th installment,pm kisan 11th installment,pm kisan 11th installment

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

Pm Kisan status

FAQ Pm Kisan 11Kist 3000 Installment Check

✔ PM Kisan की अगली किस्त कब आएगी?

अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में सरकार लाभार्थी किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त (11th installment of PM Kisan) जारी कर सकती है। इससे पहले एक जनवरी 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 2,000 रुपये की 10 वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी।

✔ पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 की लिस्ट कैसे देखें?

विवरण देने के बाद GET Report पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी |
योजना में शामिल सभी किसान जो कि सरकार की तरफ से लाभ प्राप्त कर रहे है उनके भी नाम राज्य /जिलवार/ तहसील/गांव के हिसाब से देख सकते हैं|

✔ 11 किस्त कब आएगी 2022?

बता दें कि पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है. अगर आपको अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना है तो 31 अप्रैल तक इसे जरूर पूरा कर लें. रही बात 11वीं यानी अगली किस्त की तो यह अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.

✔ 11वी किस्त कब आएगी?

पीएम किसान 11 वी किस्त इस योजना के अंतर्गत दसवीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था देश के करोड़ों किसान के खाते में ₹2000 की किस्त ट्रांसफर हो गई थी।

✔ पीएम किसान 11 किस्त कब आएगी 2022?

वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दिया जाता है. जबकि तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. यानी इस महीने अप्रैल में ही 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है.

The post PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगा पीएम किसान योजना का 11वीं किस्त के पैसे ? appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.