PRADHAN MANTRI AROGA MITRA KIOSK, DRESS AND E-CARD आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मित्र कौशिक ड्रेस और कार्ड ..

PRADHAN MANTRI AROGA MITRA KIOSK, DRESS AND E-CARD आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मित्र कौशिक ड्रेस और कार्ड ..

आयुष्मान भारत योजना :- नरेंद्र मोदी जी की सबसे प्रिय योजना आयुष्मान भारत योजना है जिसे 23 सितंबर को पूरे भारत में लॉन्च कर दिया गया इस योजना के तहत हर गरीब परिवार को सालाना ₹500000 बीमा कवरेज देने का उद्देश्य हैं | इस योजना से भारत में बेरोजगारी भी कहीं ना कहीं कम होगी | आयुष्मान मित्र और यंग प्रोफेशनल , जानते हैं कैसा होगा इन का पहनावा |

आयुष्मान भारत मित्र :- जो कोई व्यक्ति आयुष्मान मित्र बनता है उनको आयुष्मान भारत योजना के तहत कुछ ड्रेस दिए जाएंगे जिम में होगा टी शर्ट, जैकेट, टोपी इत्यादि…

कैसा होगा आयुष्मान भारत मित्र का टीशर्ट :- यह बात शब्दों में बताना संभव नहीं है, यहां पर हम आपको कुछ तस्वीर दिखा रहे हैं जिसमें आयुष्मान भारत मित्र के पहनावे की व्याख्या की जा सकती है , टी शर्ट के आगे आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लोगो मिलेगा और पीछे आरोग्य मित्र लिखा | आप यह तस्वीर देख सकते हैं..

 

आयुष्मान भारत मित्र की जैकेट:- अगर हम जैकेट की संरचना की बात करते हैं तो यह काफी सिंपल होगा और जैकेट के ऊपर दाहिने तरफ आपको 1 लोगों मिलेगा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लोगों के ठीक नीचे आपको बैच का जगह दिया जाएगा और इस बात पर लिखा रहेगा , नमस्कार मैं हूं आपका आरोग्य मित्र और आपका नाम 

आयुष्मान भारत मित्र की टोपी :- अगर आप आयुष्मान भारत मित्र बन जाते हो तो आपको एक सरकार की टोपी भी दी जाती है, टोपी की संरचना टोपी के ऊपर ठीक सामने आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लोगो देखने को मिलता है और उसके ठीक नहीं थे आपको आरोग्य मित्र लिखा मिलता है यहां पर हम आपको तस्वीर भी दे रहे हैं जिसमें पूरी संरचना को दिखाई गई है ..

 

आयुष्मान भारत योजना के लिए आयुष्मान भारत मित्र और आयुष्मान यंग प्रोफेशनल ऑनलाइन आवेदन बहुत जल्द शुरू होने वाला है और आप भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्य कर ₹100000 हर महीने की कमाई कर सकते हैं |

आयुष्मान भारत मित्र, कार्ड :- आयुष्मान भारत योजना के तहत जो कार्ड बनाई जाएगी वह कुछ इस प्रकार का होगा हमने यहां पर आपको कार्ड का फ्रंट साइड और बैक साइड दोनों दिखाया है .. आप इसे काफी आसानी से

जल्दी ही आप कर पाएंगे आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से,, सीएससी संचालक जल्दी ही किसी भी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन आयुष्मान भारत योजना के लिए कर सकेगा और उसका आयुष्मान भारत कार्ड भी बना पाएगा जैसे ही यह लिंक कॉमन सर्विस पोर्टल शुरू होगी हम आपको इंफॉर्मेशन दे देंगे | अभी बता देते हैं कि अगर आप किसी की मदद से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाते हो तो इसके लिए आपको ₹30 खर्च करने होंगे, और यही बचत कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को होगी |

The post PRADHAN MANTRI AROGA MITRA KIOSK, DRESS AND E-CARD आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मित्र कौशिक ड्रेस और कार्ड .. appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।