Ravish Kumar Biography, Salary- रवीश कुमार जीवन परिचय, नेटवर्थ, परिवार

Ravish Kumar Biography in Hindi, Ravish Kumar Salary, रवीश कुमार जीवन परिचय, नेटवर्थ, परिवार, बायोग्राफी, Ravish Kumar YouTube Channel और प्रसिद्ध पत्रकार रवीश कुमार के जीवन से जुड़ी रोचक जानकारियां इस लेख में पढ़े। भारतीय पत्रकारिता में जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते है। रवीश कुमार अक्सर तीखे सवाल पूछने के कारण अक्षर सुर्खियों में रहते है। रवीश कुमार NDTV के Prime Time में दर्शकों को खूब पसंद आते है। आज हम Ravish Kumar Salary, Ravish Kumar Biography, Ravish Kumar Wife, Family, Income, Education, etc के बारे में इस लेख के माध्यम से जानकारी देने जा रहे है।

Ravish Kumar Biography in Hindi || रवीश कुमार जीवन परिचय

भारतीय राजनीति और समाज से संबंधित विषयों को अपने रिपोर्टिंग के द्वारा परिभाषित करने वाले भारतीय टीवी एंकर रवीश कुमार जिसने पत्रकारिता को उस जुनून के साथ पेश करते है कि अपने रिपोर्टिंग के पांच मिनट पहले ऐसा समां बनाते है कि हर व्यक्ति विवश हो जाता है इनकी पूरी चर्चा सुनता है।

Ravish Kumar Biography in Hindi
Ravish Kumar Biography in Hindi

रवीश कुमार बायोग्राफी: प्रारंभिक जीवन, जन्म, शिक्षा

NDTV के महसूर पत्रकार रवीश कुमार का जन्म 05 दिसम्बर 1974 को बिहार के पूर्व चंपारन जिले के मोतीहारी के एक छोटे से गांव जितवारपूर में हुआ था। रवीश कुमार ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते है इनका पूरा नाम रवीश कुमार पाण्डेय है। इनकी शुरुआती पढ़ाई लोयोला हाई स्कूल, पटना से हुई। इसके बाद अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के लिए इनको दिल्ली जाना पड़ा जहां पर रवीश कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद भारतीय जन संचार संस्थान से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर का डिप्लोमा प्राप्त किया।

 

Ravish Kumar Wife [पत्नी]

जब रवीश कुमार M.Phil कर रहे थे तब इनकी मुलाकात नैना दास गुप्ता से हुई जिसकी वजह से यह एक दूसरे को पसंद करने लगे और लगभग सात साल तक डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी कर ली। वर्तमान समय में इन दोनों के पास दो बेटियां है और नैना दास गुप्ता दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में इतिहास की अध्यापिका है। एक इंटरव्यू के दौरान रवीश कुमार ने कहा था कि मेरी पत्नी नैना दास गुप्ता मेरी प्रेरणा है।

Overview of Ravish Kumar Biography in Hindi

रवीश कुमार जीवन परिचय

पूरा नाम (Real Name) रविश कुमार पांडेय
व्यवसाय (Profession) टीवी ऐंकर, पत्रकारिता, लेखक
परिवार  (Family) पिता – नाम ज्ञात नहीं
माता– नाम ज्ञात नहीं
भाई– बृजेश कुमार पांडेय
बहन– ज्ञात नहीं
सम्बंधित (Associated With) YouTube (पत्रकारिता)
पद (Designation)
  • Currently Working on Social media YouTube (पत्रकारिता)

एनडीटीवी इंडिया में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक (Resigned)

प्रसिद्ध शो (Famous Shows)
  • एनडीटीवी इंडिया पर रवीश की रिपोर्ट
  • एनडीटीवी इंडिया पर हम लोग
  • एनडीटीवी इंडिया पर प्राइम टाइम

रवीश कुमार व्यक्तिगत जीवन

जन्मतिथि (BirthDay) 05 दिसंबर 1974
आयु (2021 के अनुसार) (Age) 47 वर्ष
जन्मस्थान (Birth Place) मोतीहारी, बिहार, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) ब्राह्मण
राशि (Zodiac) धनु
राष्ट्रीयता (Citizenship) भारतीय
गृहनगर (Home Town) मोतीहारी, बिहार, भारत
लंबाई (Height) 6 फीट
वजन (Weight ) 65 किग्रा
बालो का रंग( Hair Color) काला एवं सफ़ेद
आँखों का रंग (Eye Color) भूरा
स्कूल/विद्यालय (School) लॉयला हाई स्कूल, पटना, भारत
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय (College) देशबंधु कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली, भारत
शैक्षिक योग्यता (Education)
  • इतिहास में बीए,एमए ,
  • एम.फिल. ,
  • पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
वैवाहिक स्थिति (Married Status) विवाहित
पत्नी (Wife) नैना दास गुप्ता, (इतिहास की शिक्षिका) Lady Sri Ram College
शौक (Hobby) यात्रा करना, पढ़ना, फिल्में देखना
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor) अमिताभ बच्चन
बच्चे (Children) पुत्र– ज्ञात नहीं
पुत्री– एक
आय (Income) 25+ लाख रुपए/माह

Dr. APJ Abdul Kalam Biography, शिक्षा, करियर, जीवन परिचय, पुरस्कार, नेटवर्थ, किताबें

‘भारत रत्‍न’ अटल बिहारी वाजपेयी जीवनी: Biography in Hindi, उपलब्धियां, जीवन परिचय, Quotes

[लता मंगेशकर] Lata Mangeshkar Biography in Hindi: आयु ,परिवार, नेटवर्थ, जीवन परिचय

योगी आदित्यनाथ बायोग्राफी: जीवन परिचय, उम्र, पत्नी का नाम, शिक्षा, राजनीतिक जीवन, नेटवर्थ

Ravish Kumar Career (रवीश कुमार का करियर)

रवीश कुमार ने अपना करियर पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाया है इन्होंने। पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़े ही निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है। रवीश ने सामाजिक मुद्दों पर सवाल उठाना और लगातार गरीब और बेसहारा लोगों के जीवन को ऊंचा उठाने में लगे रहना, यह सब इतना आसान नहीं है, लेकिन रवीश कुमार ने इस बात की परवाह न करते हुए आगे बढ़ते रहे है। पर रवीश कुमार के कुछ जबरदस्त शो किये जैसे कि “रवीश की रिपोर्ट“, “प्राईम टाईम“ और “हम लोग“ है। इन शो को देखकर ऐसा लगता है कोई तो है जो कि देश के गरीब, बेसहारा लोगों की चिन्ता करता है जिसे हो रहे देश के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक और जातिगत अन्याय नजर आते है।

रवीश कुमार बिल्कुल लोकल अंदाज में रिपोर्टिंग करते है जिसके कारण लोग इनसे बहुत जल्द ही कनेक्ट हो जाते है। इनकी भाषा शैली बहुत ही सीधे तरीके की होती है जिसके लिए हर कोई इनकी रिपोर्टिंग सुनने के लिए बेताब रहता है। रवीश कुमार के पास मुख्यतः अपने चर्चो में बेरोजगारी, किसानों की समस्या जैसे मुद्दे होते है।

[Join Us on Telegram for New Updates]

रवीश कुमार की पुस्तकें (Ravish Kumar Books)

प्रसिद्ध पत्रकार रवीश कुमार द्वारा कुछ लिखी गयी किताबों की जानकारी इस प्रकार है:

  • बोलना ही है : लोकतंत्र, संस्कृति और राष्ट्र के बारे में (हिंदी में)
  • इश्क में शहर होना (हिंदी में)
  • द फ्री वॉयस: ऑन डेमोक्रेसी, कल्चर एंड द नेशन 
  • देखते रहिये (हिंदी में)
  • रवीशपंती (हिंदी में) 
  • प्यार में एक शहर होता है

ये सारी किताबें अमेजन इण्डिया से ऑनलाईन खरीद सकते है।

Ravish Kumar Salary 2022

Ravish Kumar Net Worth In Indian Rupees 180+ Crore INR ($24 Million)
Ravish Kumar Salary INR 3 Crore + (Approx)
Monthly Income (Approx) INR 25 Lakhs +

मायावती बायोग्राफी: जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, नेटवर्थ, पति, आयु, राजनीतिक करियर

अखिलेश यादव बायोग्राफी: पत्नी, परिवार, नेटवर्थ, आयु, जीवन परिचय

अरविंद केजरीवाल बायोग्राफी: राजनीतिक करियर, जीवन परिचय, नेटवर्थ, परिवार

[Ravish Kumar Awards] रवीश कुमार को कौन-कौन से अवार्ड मिल चुके है?

पुरस्कार: पत्रिकारिता की वजह से रवीश कुमार को कई पुरस्कार मिल चुके है:

  • वर्ष 2010 में रवीश कुमार को गणेश शंकर छात्र पुरस्कार राष्ट्रपति के द्वारा मिला।
  • वर्ष 2013 और वर्ष 2017 में पत्रकारिता के क्षेत्र में रामनाथ गोयनका पुरस्कार मिला।
  • वर्ष 2014 में भारतीय टेलीविजन द्वारा सर्वश्रेष्ठ टीवी एंकर का पुरस्कार मिला।
  • साल 2016 में इंडियन एक्सप्रेस द्वारा रवीश कुमार को 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में शामिल किया था।
  • पत्रकारिता में रवीश कुमार को गौरी लंकेश का पुरस्कार मिला।
  • रवीश कुमार को मुबंई प्रेस क्लब की तरफ से जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला चूका है।

FAQs – Ravish Kumar Biography in Hindi

प्रश्न: NDTV Anchor रवीश कुमार नेटवर्थ कितनी है?

उत्तर: अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रवीश कुमार नेटवर्थ 180 करोड़ रूपये (भारतीय रुपया के अनुसार) और लगभग 24 मिलियन डॉलर है।

प्रश्न: रवीश कुमार का जन्म कब और कहाँ हुआ?

उत्तर: इनका जन्म 05 दिसम्बर 1974 को बिहार राज्य के पूर्व चंपारन जिले के मोतीहारी के एक छोटे से गांव जितवारपूर में हुआ था।

प्रश्न: [Ravish Kumar Salary] रवीश कुमार की सैलरी कितनी है?

उत्तर: रवीश कुमार सैलरी 25 लाख रूपये हर माह और सालाना लगभग 03 करोड़ रूपये है। (अनुमान के अनुसार केवल)

प्रश्न: रवीश कुमारी की पत्नी कौन है?

उत्तर: रवीश कुमार की पत्नी नैना दास गुप्ता है, जोकि Lady Sri Ram College में इतिहास की शिक्षिका है।

प्रश्न: पत्रकार रविश कुमार ने NDTV से इस्तीफा कब दिया?

उत्तर: NDTV से इस्तीफे की जानकारी उन्होंने 01 दिसंबर 2022 को ट्विटर के माध्यम से शेयर की थी।

प्रश्न: रविश कुमार ने NDTV से इस्तीफा देने के बाद क्या किया?

उत्तर: NDTV से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने YouTube और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पत्रकारिता नए सिरे से शुरू कर दी है।

इस प्रकार आज हम एनडीटीवी के मशहूर न्यूज़ एंकर रवीश कुमार बायोग्राफी के बारें में बताया। आपको यह बायोग्राफी कैसी लगी? नीचे दिये गये कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

from ICDSUPWEB.ORG https://ift.tt/cqu0Fao