Rojgar Bazaar Delhi 2022: दिल्ली रोजगार बाजार jobs.delhi.gov.in पोर्टल रजिस्ट्रेशन

Rojgar Bazaar Delhi 2022 (दिल्ली रोजगार बाजार) jobs.delhi.gov.in पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है अभी करे ऑनलाइन पंजीकरण और पाए एक अच्छा रोजगार। Delhi Govt Job Portal Registration at jobs.delhi.gov.in started now. Candidates who are seeking for Jobs in Delhi, can register on this web portal and get the job opportunity. Delhi Chief Minister started the Rozgar Bazaar App through which candidates can register and easily get the Jobs in Delhi. Interested candidates can register Online and check eligibility, benefits and features of Rojgar Bazaar Delhi App / Portal.

Rojgar Bazaar Delhi | दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल क्या है?

आपको बता दे दिल्ली सरकार द्वारा रोजगार बाजार पोर्टल ( jobs.delhi.gov.in) की शुरुआत की है| इस पोर्टल की सहायता से आप जो लोग बेरोजगार है उनको रोजगार देने के लिए दिल्ली सरकार ने Rojgar Bazaar Portal को लांच किया है। जो बेरोजगार कोरोना में लॉक डाउन के कारण अपनी जॉब खो चुके है वो सभी इस रोजगार पोर्टल पर अपना पजीकरण करा सकते है। दिल्ली में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है। क्योंकि बहुत सी MNC कंपनियां अपनी कम्पनी के लिए वर्कर और स्टाफ खोजते है तो वो भी सीधे Delhi Govt Rojgar Bazaar Portal के माध्यम से योग्य कामगार का चयन कर सकते है।

 Summary of Rojgar Bazaar Delhi Portal Registration

योजना का नाम दिल्ली रोजगार बाजार (Rojgar Bazaar Delhi)
स्कीम लांच की दिल्ली सरकार
योजना का उद्देश्य बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार प्रदान करना।
लाभार्थी दिल्ली के नागरिक
स्कीम उपलब्ध है या नहीं (Status) उपलब्ध/ Active
साल 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइ
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

Also Read: WCD Delhi Anganwadi Bharti 2022: Jobs for 10th, 12th Passed Apply Here!!

दिल्ली रोजगार पोर्टल पर किस-किस तरह की नौकरी पा सकते है?

रोजगार बाजार पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं के लिए अनेको प्रकार की नौकरी के अवसर उपलब्ध कराये गए है। उनमें से कुछ के नाम हमने निचे उपलब्ध करा दिए है:

  • कन्स्ट्रक्शन
  • अकाउंटेंट
  • कंटेंट लेखक (Content Writer)
  • रसोइया / बावर्ची
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड
  • गोदाम / रसद
  • वेटर / स्टूवर्ड
  • शिक्षा
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री
  • डिलीवरी
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस
  • चपरासी
  • दर्जी / डिजाइनर
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • फ़िट्नेस ट्रेनर
  • चालक (Driver)
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर
  • एचआर / एडमिन
  • कानूनी
  • सुरक्षा कर्मी
  • विनिर्माण
  • नर्स / वार्ड बॉय
  • रिसेप्शनिस्ट
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर
  • All ITI Based Works
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी
  • Home Guards

Also Check:

Benefits of Rojgar Bazaar Delhi 2022 Registration

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के किये लाभ है? यदि आप भी इस प्रश्न का उत्तर पाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े:

  • सबसे बड़ा और पहला लाभ दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल का यह है की बेरोजगार के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है ।
  • कोरोना महामारी के समय में बेरोजगार युवाओं को घर से भर इधर – उधर नहीं घूमना होगा। अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही रोजगार के अवसर पा सकेंगे और उनके लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली की बेरोजगारी को कम करना और अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है।
  • रोजगार मिलने पर लोगो की आर्थिक स्थिति में भी सुधर आएगा।
  • जो कंपनियां अपने लिए एम्प्लॉय / स्टाफ की तलाश कर रही है वो सभी आसानी से अपनी आवश्कता अनुसार स्टाफ का चयन कर सकती है। जिससे की कंपनियों को कर्मचारी की कमी को पूरा कर सकेंगे और बेरोजगारों नया रोजगार पा सकेंगे।

Sarkari Yojana

Rojgar Bazaar Delhi 2022 पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof – Domicile)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • दिल्ली के स्थाई निवासी ही Delhi Rozgar Bazaar Job Portal पर अपना पंजीकरण कर सकते है।
  • सभी बेरोजगार युवक एक शैक्षिक पात्रता को पूरा करते हैं इस पोर्टल पर आवेदन के लिए योग्य/पात्र हैं।

दिल्ली रोजगार बाजार jobs.delhi.gov.in पोर्टल रजिस्ट्रेशन

यदि आप भी दिल्ली के स्थाई निवासी है और रोजगार की तलाश कर रहे है तो आपको Delhi Rozgar Bazaar Job Portal पर रजिस्ट्रेशन जरूर करना चाहिए। रोजगार बाजार दिल्ली पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Delhi Rozgar Bazaar Job Portal पर जाये (Direct Link Click Here for Official Website)।
  • अब होमपेज पर “मुझे नौकरी चाहिए” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर दर्ज करें और आगे बढ़े / Next बटन पर क्लिक करें ।
  • इसके पश्चात आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करना होगा । अब एक जॉब सूची खुलेगी, इनमे से अपनी योग्यता अनुसार चुने और आगे बढ़े।
  • अब नया पेज खुलने के बाद उसमे पूछी गयी जानकारी जैसे की आपका नाम, पता, वर्क experience, qualification, इत्यादि की जानकारी भरे।
  • दी गयी जानकारी को दोबारा जाँच ले और सबमिट बटन पर क्लिक कर अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर दे।

[Join us on Telegram for New Updates]

FAQs – Frequently Asked Questions Rojgar Bazaar Delhi Registration

प्रश्न: दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के लिए contact करने का कोई तरीका है?

उत्तर: जी हाँ, आप हेल्पलाइन नंबर 011-22389393/ 011-22386032 और ईमेल ID [email protected] के माध्यम से दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल से कांटेक्ट कर सकते है ।

प्रश्न: Rojgar Bazaar Delhi की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट है।

प्रश्न: Rojgar Bazaar Delhi पोर्टल पर कौन-कौन आवेदन कर सकते है ?

उत्तर: इस पोर्टल पर दिल्ली का स्थाई निवासी जो कोई भी रोजगार की तलाश कर रहा है वह आवेदन कर सकता है।

प्रश्न: दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

उत्तर: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण जानकारी पहले ही इस लेख में उपलब्ध करा रखी है। जिसकी सहायता से आप इस पोर्टल आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है।

प्रश्न: दिल्ली सरकार द्वारा रोजगार बाजार के नाम से कोई एंड्राइड ऐप्प भी लांच की है क्या?

उत्तर: हाँ, दिल्ली सरकार द्वारा रोजगार बाजार के नाम से एंड्राइड ऐप्प भी लांच कर रखी है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर में जा कर डाउनलोड कर सकते है।

Apply for Rojgar Bazaar Delhi 2022 and get latest rojgar and job interview updates.

from ICDSUPWEB.ORG https://ift.tt/qUkAwBd