RTPS Bihar: आय, जाति, निवासी, Apply Online, Service Plus?

|| RTPS online Bihar , rtps , Rtps online, Jati online, Rtps Apply online, Caste Certificate Bihar, Bihar Rtps, आरटीपीएस बिहार, rtps online Bihar ,service plus bihar ||

RTPS Bihar / आरटीपीएस बिहार : बिहार सरका के द्वारा बिहार के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गई है ।
RTPS Bihar Portal के तहत यहां के नागरिक बैठे जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ( RTPS Bihar portal citizen of Bihar can make their caste certificate ,residential certificate and also income certificate from RTPS Bihar portal )

और आज के इस आर्टिकल में हम आपको RTPS Bihar Portal के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा की जिक्र करेंगे साथ ही हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताएंगे । यह सुविधा बिहार के सभी नागरिकों के लिए है चाहे वह बिहार के किसी भी कोने से बिलॉन्ग करते हैं ।

Bihar RTPS Service Plus

अगर आप बिहार में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र,आवास प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो ऐसा आप आरटीपीएस आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/aFw4oZK (New Link https://ift.tt/lbxp8tc ) जो  Service plus Bihar https://serviceonline.bihar.gov.in/  के तहत दी जाती है के माध्यम से कर सकते हैं ।

Bihar RTPS New website Complete Information 

आरटीपीएस बिहार पोर्टल की आवश्यकता क्यों पड़ी ।

जैसा की आप सभी को पता है बहुत सारी ऐसीरकारी योजनाएं होती हैं जिनका लाभ लेने के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने पते का प्रमाण पत्र होना जरूरी है । वैसे यह सभी दस्तावेज ऐसे दस्तावेज की श्रेणी में आते हैं जिनकी जरूरत लगभग हर जगह पर पड़ती है चाहे किसी सरकारी नौकरी 2022 के लिए आवेदन हो या किसी सरकारी योजना के लिए ।

आय ,जाति, निवास बनाने के लिए पहले बिहार में क्या ऑप्शन मौजूद थे ?

पहले बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने ,आय प्रमाण पत्र बनाने या निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए एकमात्र साधन था वह अपने ब्लॉक से ऑफलाइन आवेदन ,चुकी इन सभी दस्तावेज की जरूरत लगभग सभी लोगों को परती हैं तो यह सभी दस्तावेज बनाने के लिए ब्लॉक में बहुत ज्यादा भीड़ होते थे और यह प्रक्रिया भी काफी पेचीदा और काफी लंबी थी ।

इन सभी समस्याओं को दूर करने और नागरिकों को ऑनलाइन के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र ,आवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गई ।

आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ।

जैसा की आप सभी को पता है यह सभी दस्तावेज बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं और विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों के द्वारा मांग भी किए जाते हैं । तो ऐसे में आपके पास आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज नहीं हैं तो आप आरटीपीएस बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट service plus bihar पर जाकर आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जैसे सभी दस्तावेज को बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Bihar RTPS Service Plus Online Apply Status (आय, जाति, निवासी) Highlights

🔥 SCHEME NAME 🔥 RTPS BIHAR, Service Plus Bihar
🔥 LAUNCHED BY 🔥 BIHAR GOVT
🔥 STATE  🔥 BIHAR
🔥 OFFICIAL WEBSITE 🔥 CLICK HERE
🔥INCOME CERTIFICATE APPLY 🔥 CLICK HERE
🔥 CASTE CERTIFICATE APPLY 🔥 CLICK HERE
🔥 RESIDENTIAL CERTIFICATE APPLY 🔥 CLICK HERE

आरटीपीएस बिहार पोर्टल के मुख्य उद्देश्य । Bihar RTPS online portal , service plus bihar

  1. ➡ सरकार का मकसद आरटीपीएस बिहार पोर्टल/ RTPS Bihar Portal बनाने के पीछे आम नागरिकों को राहत देना है ।
  2. ➡ आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज हैं जिसकी मांग लगभग सभी दफ्तरों में की जाती है साथ ही आय प्रमाण को समय-समय पर अपडेट करना होता है क्योंकि आपका आय निश्चित नहीं होता है यह काम भी आप Bihar RTPS online portal माध्यम से कर सकते हैं ।
  3. ➡ सरकार यह नहीं चाहती कि बिहार के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक का चक्कर काटते रहे और अपना काफी ज्यादा समय इसके ऊपर व्यर्थ करें ।
  4. ➡ RTPS Bihar Portal का मुख्य उद्देश्य आप के समय को बचाना है और आपको ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना है।
  5. ➡ RTPS Bihar Portal के माध्यम से आप बिना कार्यालय में जाए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
  6. ➡ अगर आप Bihar RTPS Portal के माध्यम से कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते हैं तो इसका डॉक्यूमेंट आपको संबंधित कार्यालय में नहीं जमा करना होगा डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करके भी आप का प्रमाण पत्र बन कर आ जाएगा ।
  7. ➡ और भी बहुत सारी सुविधाएं और लाभ आपको Bihar RTPS Portal के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है ।

बिहार आरटीपीएस क्या है ? / What is Bihar RTPS

बिहार आरटीपीएस बिहार के नागरिकों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक जाति आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक है । बिहार में विशेष रूप से ओबीसी और एससी एसटी कैटेगरी को इन प्रमाणपत्रों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है ।

आमतौर पर बात की जाए तो निवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र केंद्र सरकार की योजनाओं और छात्रवृत्ति के पैसे लेने के लिए या सरकारी योजनाओं के आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज माने जाते हैं ।
Bihar RTPS Service Plus Online repository में सभी संलग्नक/ दस्तावेज का प्रबंधन और रखरखाव करते हैं और उन्हें सभी सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं ।

Bihar RTPS Service List , service plus bihar

अगर आप बिहार के नागरिक हैं तो Bihar RTPS Portal से आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं ।

  1. 1. नया आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue Of Income Certificate
  2. 2. नया आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue Of Residential Certificate
  3. 3. नया जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue Of Caste Certificate
  4. 4. डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue Of Duplicate Income Certificate
  5. 5. डुप्लीकेट आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue Of Duplicate Residential Certificate
  6. 6. डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue Of Duplicate Cast Certificate

नोट :- ऊपर लिखित प्रमाण पत्रों के लिए आप आवेदन Bihar RTPS Portal की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं ।

जाति प्रमाण पत्र क्या है ?

भारत सरकार के द्वारा जाति प्रमाण पत्र देश के सभी जातियों को दी जाती हैं जिनमें हैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग। राज्य भर में जो भी लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं अपना जाति प्रमाण पत्र बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।
बिहार आरटीपीएस से जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी रखनी होगी जिसकी जानकारी हम नीचे आपको देंगे ।

जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  • ➡ पहचान पत्र :- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट या पैन कार्ड
  • ➡ पते का प्रमाण पत्र : पते के प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र ,किराया पर्ची या बिजली बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • ➡ राशन कार्ड की फोटो कॉपी , जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए आवश्यक नहीं ।

आय प्रमाण पत्र क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा राज्य के निवासियों को आय प्रमाण पत्र जारी की जाती है आय प्रमाण पत्र उस व्यक्ति का सभी स्रोतों से 1 वर्ष में होने वाला आए को प्रमाणित करता है। आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले प्राधिकरण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होते हैं ।
ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिलाधिकारी या राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण तहसीलदार और शहरी क्षेत्रों के लिए जारी किया जाता है , Bihar RTPS Portal पर आपको आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है ।

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन | Berojgari Bhatta Online Registration 2022 | MNSSBY |

आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

अगर आप बिहार में आय प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए ।

  • ➡ आयु प्रमाणपत्र :- आयु प्रमाण पत्र के तौर पर आप अपना जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल या कॉलेज के मार्कशीट का प्रयोग कर सकते हैं ।
  • ➡ यदि राशन कार्ड मौजूद है तो उसकी छाया प्रति ।
  • ➡ पते का प्रमाण पत्र :- पते के प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,गैस बिल ,बिजली बिल इत्यादि किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
  • ➡ अपने आय का विवरण :- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको अपने आय का विवरण भी देना होगा कि आप किस स्रोत से कितना पैसा महीने का कमाते हैं । आय विवरण देने के लिए आप अपना मासिक वेतन या वेतन पर्ची भी दे सकते हैं ।

निवास प्रमाण पत्र क्या होता है ?

निवास प्रमाण पत्र किसी राज्य में रहने वाले नागरिकों के निवास का प्रमाण पत्र होता है जिससे यह व्यतीत होता है कि व्यक्ति राज्य में किस गांव किस जिले या किस शहर में निवास करता है । बिहार में पानी या बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । साथ ही सरकारी योजना या किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन देने वक्त भी आपसे निवास प्रमाण पत्र की मांग की जाती है ।

बिहार में RTPS Bihar Portal पर आपको निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई है ।

निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  • ➡ आधार कार्ड
  • ➡ वोटर आईडी कार्ड
  • ➡ राशन कार्ड (यदि उपलब्ध है तो )
  • ➡ पैन कार्ड

RTPS Bihar online Jati ,Niwas ,Aay Praman Patra application process ?

बिहार सरकार के द्वारा हाल ही में Online rtps Bihar वेबसाइट service plus bihar से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन कर दी गई है और अब यह प्रक्रिया serviceonline.bihar.gov.in के पोर्टल पर शुरू कर दी गई ।

तो चलिए जान लेते हैं इस नए पोर्टल service plus serviceonline.bihar.gov.in पर किस प्रकार से बिहार के लिए आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की जा सकती है ।

serviceonline.bihar.gov.in aay, Jati, Niwas Praman Patra online application process step by step service plus bihar

  • ➡ सबसे पहले आपको लोक सेवाओ का अधिकार एवं अन्य सेवाएं service plus bihar  serviceonline.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट service plus bihar  पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡ service plus bihar  होम पेज पर सबसे ऊपर लेफ्ट साइड आपको आरटीपीएस सेवाएं , का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡ यहां पर आप आरटीपीएस सेवाएं के अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाएं के लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने विभाग द्वारा दी जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं दिख जाएंगे , जैसा नीचे देख सकते । 👇👇

serviceonline.bihar.gov.in aay jati niwas

  • ➡ यहां पर आपको निम्नलिखित सेवाएं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प प्रदान किया जाता है , सेवा में कुछ इस प्रकार से हैं
  1. 1. आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  2. 2. जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  3. 3. आय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  4. 4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए और संपत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  5. 5. पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण पत्र का निर्गमन
  6. 6. अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर रहित ) प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • ➡ इनमें से जिन भी सेवा का आप लाभ लेना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेंगे , जैसे कि आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • ➡ आवासीय प्रमाण पत्र के निर्गमन पर क्लिक करते ही आपके सामने कौन से लेवल का प्रमाण पत्र बनाना है इसका ऑप्शन खुल कर आ जाएगा , जैसे की राजस्व अधिकारी स्तर पर , अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर, जिला पदाधिकारी स्तर पर
  • ➡ जिस भी अस्तर के लिए आप आवासीय प्रमाणपत्र पाना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करेंगे उदाहरण के लिए राजस्व अधिकारी स्तर पर ↗
  • ➡ लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र (राजस्व अधिकारी स्तर से) का फॉर्म खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।👇👇

Application Form for issuance of Residence Certificate from Revenue Officer Level

  • ➡ इस फोन में आप अपनी सभी जानकारी दर्ज करेंगे और अपने आवेदन को प्रोसीड कर अंतिम रूप देंगे ।
  • ➡ आवेदन हो जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप दर्ज कर रख लेंगे, इसी नंबर की बदौलत आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे ।

आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें ?

serviceonline.bihar.gov.in application status service plus bihar चेक करने के लिए एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर होनी चाहिए यदि एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मौजूद है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर आप अपना RTPS Bihar Application Status Check कर सकते हैं ।

RTPS Bihar Application Status Check Process on service plus bihar Portal

  • ➡ सबसे पहले आपको serviceonline.bihar.gov.in के अधिकारी वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा ।
  • ➡ होम पेज पर राइट साइड कॉर्नर ने नागरिक अनुभाग के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

RTPS Bihar Application Status Check Process

  • ➡ आवेदन की स्थिति देखें ↗ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा जिसमें आपके पास जो भी जानकारी मौजूद है उसका चयन करना होगा और उसके डिटेल्स को दर्ज कर दिए गए कैप्ट्चा को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

serviceonline.bihar.gov.in application status , RTPS Bihar Online

  • ➡ Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Rtps application status की जानकारी खुलकर कर आ जाएगी ।

Bihar RTPS Application Status SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं ।

  • ➡ जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है वह अपने मोबाइल पर s.m.s. के माध्यम से डिलीवरी की तारीख की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • ➡ एसएमएस के माध्यम से आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की स्थिति जांचने के लिए आपको एक SMS करना होगा ।
  • ➡ RTPS SEND TO 56060

FAQ RTPS Bihar 2022: Application Status, Certificate Download

Q 1. बिहा आरटीपीएस पोर्टल से किन-किन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

बिहार आरटीपीएस पोर्टल की सहायता से आप निम्नलिखित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • ➡ नया आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue of income certificate
  • ➡ नया आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue of Residential Certificate
  • ➡ नया जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue of Caste Certificate
  • ➡ डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue of duplicate income certificate
  • ➡ डुप्लीकेट आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue of duplicate residential certificate
  • ➡ डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue of duplicate cast certificate

Q 2 बिहार आरटीपीएस एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें ?

अगर आपने बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट से आय ,जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया है तो आपके पास एप्लीकेशन आईडी होनी चाहिए । एप्लीकेशन आईडी होने के बाद आप यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे ↗ और अपनी एप्लीकेशन आईडी दर्ज कर आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे ।

Q 3. जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन आरटीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं । बिहार आरटीपीएस आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करना होगा और जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन कर लेना होगा ।

Q 4. आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप बिहार में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और सर्टिफिकेट में आय प्रमाण पत्र बनाने की ऑप्शन का चयन कर आय प्रमाण पत्र फॉर्म भर देना होगा ।

Q 5. निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

बिहार में अगर आप निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन की सहायता से बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन फॉर्म में आपको निवास प्रमाण पत्र का चयन करना होगा और अपने फॉर्म को पूर्ण रूप भरकर सबमिट करना होगा ।

Q 1.1. WHICH CERTIFICATES CAN BE APPLIED FROM BIHAR RTPS PORTAL?

With the help of the Bihar RTPS portal, you can apply for the following certificates.

  •  Issue of income certificate
  • Issue of Residential Certificate
  • Issue of Caste Certificate
  • Issue of duplicate income certificate
  •  Issue of duplicate residential certificate
  • Issue of duplicate cast certificate

Q 2.1. HOW TO VIEW BIHAR RTPS APPLICATION STATUS?

If you have applied for making income, caste, And residence certificate from the official website of Bihar RTPS, then you should have an application ID. After having the application ID, you will click on the link given here and you will be able to check the status of the application by entering your application ID.

Q 3.1. HOW TO APPLY ONLINE FOR A CASTE CERTIFICATE?

For making a caste certificate in Bihar, you can apply online by visiting the official website of RTPS. After going to the Bihar RTPS official website, you will have to click on the Apply Online button and apply to create a caste certificate.

Q 4.1. HOW TO APPLY ONLINE FOR INCOME CERTIFICATE?

If you want to make an online income certificate in Bihar, you can also use the official website of Bihar RTPS for this. For this, first, you have to go to the official website of Bihar RTPS and fill the income certificate form by selecting the option to create an income certificate in the certificate.

Q 5.1. HOW TO MAKE A RESIDENCE CERTIFICATE ONLINE?

If you want to make a residence certificate online with the help of Bihar, for this you must first go to the official website of Bihar RTPS and in the application form, you will have to select the residence certificate and submit your form by filling it in full.

नोट :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar RTPS Portal की जानकारी दी साथ ही हमने आपको बताया कि आप बिहार में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

FAQ RTPS Bihar : जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र बिहार, service online

✔ बिहार आरटीपीएस पोर्टल से किन-किन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

बिहार आरटीपीएस पोर्टल की सहायता से आप निम्नलिखित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
➡ नया आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡ नया आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡ नया जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡ डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡ डुप्लीकेट आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡ डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन

✔ WHICH CERTIFICATES CAN BE APPLIED FROM BIHAR RTPS PORTAL?

With the help of Bihar RTPS portal you can apply for the following certificates.
Issue of income certificate
Issue of Residential Certificate
Issue of Caste Certificate
Issue of duplicate income certificate
 Issue of duplicate residential certificate
Issue of duplicate cast certificate

✔ बिहार आरटीपीएस एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें ?

अगर आपने rtps online bihar के आधिकारिक वेबसाइट से आय ,जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया है तो आपके पास एप्लीकेशन आईडी होनी चाहिए । एप्लीकेशन आईडी होने के बाद आप यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे ↗ और अपनी एप्लीकेशन आईडी दर्ज कर आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे ।

✔ HOW TO VIEW BIHAR RTPS APPLICATION STATUS?

If you have applied for making income, caste and residence certificate from the official website of Bihar RTPS , then you should have an application ID. After having the application ID, you will click on the link given here and you will be able to check the status of the application by entering your application ID.

✔ जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन आरटीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं । rtps online bihar आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करना होगा और जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन कर लेना होगा ।

✔ HOW TO APPLY ONLINE FOR CASTE CERTIFICATE?

For making caste certificate in Bihar, you can apply online by visiting the official website of RTPS. After going to the Bihar RTPS official website, you will have to click on the Apply Online button and apply to create a caste certificate.

✔ आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप बिहार में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और सर्टिफिकेट में आय प्रमाण पत्र बनाने की ऑप्शन का चयन कर आय प्रमाण पत्र फॉर्म भर देना होगा ।

✔ HOW TO APPLY ONLINE FOR INCOME CERTIFICATE?

If you want to make an online income certificate in Bihar, you can also use the official website of Bihar RTPS for this. For this, first you have to go to the official website of Bihar RTPS and fill the income certificate form by selecting the option to create an income certificate in the certificate.

✔ निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

बिहार में अगर आप निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन की सहायता से बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन फॉर्म में आपको निवास प्रमाण पत्र का चयन करना होगा और अपने फॉर्म को पूर्ण रूप भरकर सबमिट करना होगा ।

✔ HOW TO MAKE A RESIDENCE CERTIFICATE ONLINE?

If you want to make a residence certificate online with the help of Bihar, for this you must first go to the official website of Bihar RTPS and in the application form you will have to select the residence certificate and submit your form by filling it in full.

✔ जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

➡ पहचान पत्र :- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट या पैन कार्ड
➡ पते का प्रमाण पत्र :- पते के प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र ,किराया पर्ची या बिजली बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
➡ राशन कार्ड की फोटो कॉपी , जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए आवश्यक नहीं ।

✔ आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

अगर आप बिहार में आय प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए ।
➡ आयु प्रमाणपत्र :- आयु प्रमाण पत्र के तौर पर आप अपना जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल या कॉलेज के मार्कशीट का प्रयोग कर सकते हैं ।
➡ यदि राशन कार्ड मौजूद है तो उसकी छाया प्रति ।
➡ पते का प्रमाण पत्र :- पते के प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,गैस बिल ,बिजली बिल इत्यादि किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
➡ अपने आय का विवरण :- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको अपने आय का विवरण भी देना होगा कि आप किस स्रोत से कितना पैसा महीने का कमाते हैं । आय विवरण देने के लिए आप अपना मासिक वेतन या वेतन पर्ची भी दे सकते हैं ।

✔ निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

➡ आधार कार्ड
➡ वोटर आईडी कार्ड
➡ राशन कार्ड (यदि उपलब्ध है तो )
➡ पैन कार्ड

✔ RTPS Bihar तत्काल सेवा क्या है ?

बिहार सरकार के द्वारा अगर आप किसी भी सरकारी प्रमाण पत्र को 2 दिन के अंदर बनवाना चाहते हैं तो इसके तहत जो सेवा दी जाती है उसे RTPS Bihar तत्काल सेवा के अंतर्गत रखा जाता है ।

✔ RTPS Bihar तत्काल सेवा को वेरीफाई कैसे करें ?

अगर आप Bihar RTPS के तहत कोई भी तत्काल आवेदन ऑनलाइन करते हैं तो उस समय आपको Tatkal Application ID दी जाती हैं इस Application ID को आप यहां https://bit.ly/2I4TjMU दिए गए लिंक पर जाकर आप verify कर सकते हैं ।

✔ मेरा जाति प्रमाण पत्र खो गया मैं डुप्लीकेट कैसे बनवा सकता हूं ?

Bihar RTPS Portal का प्रयोग कर आप Apply Online वाले Section में जाकर डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं ।

✔ How Can I Download The RTPS Digital Signature Certificate ?

You can download the RTPS Digital Signature Certificate from Bihar RTPS official website, you can use the direct link https://bit.ly/3ljItRj to do the same.

The post RTPS Bihar: आय, जाति, निवासी, Apply Online, Service Plus? appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.