|| saral Haryana login , saral portal Haryana , Haryana saral portal , saral Haryana portal , saral haryana status , SBI saral , saral Haryana portal registration , Haryana antyodaya saral portal registration , हरियाणा सरल पोर्टल , saralharyana.gov.in ||
Saral Haryana Portal हरियाणा राज्य के अंतर्गत जितनी भी सरकारी सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जाती है उन्हें एकल मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के द्वारा Saral Haryana Portal को लांच किया गया । यह पोर्टल हर सरकारी सुविधाएं और सेवाओं को (All Government Schemes and Services ) एक मंच प्रदान करता है , सरल हरियाणा के माध्यम से हरियाणा के सभी नागरिक राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही पोर्टल Saral Portal Haryana के माध्यम से ले सकते हैं ।
Saral Portal Haryana , saralharyana.gov.in
हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के अलग-अलग विभागों की 380+ से भी अधिक सरकारी योजनाओं को Saral Portal Haryana के माध्यम से कवर किया जाता है । इस पोर्टल का लाभ राज्य के निवासी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने में ले सकते हैं । लेकिन ऐसा करने के लिए राज्य के नागरिकों को Saralharyana registration तथा saralharyana login करना होगा । saralharyana राज्य सरकार के द्वारा Single window service के अंतर्गत शुरू किया गया एक पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के निवासी सरकारी योजनाओं की जानकारी , सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन , ऑनलाइन सरकारी सेवाओं की जांच और खोज इत्यादि जैसे काम घर बैठे कर सकते हैं । ( Citizens Of Haryana Can Use Saral Portal To Get Information About Government Schemes And Government Services And Also Apply For The Same , Citizens Can Also Track Status Of Their Application Done By SaralHaryana )
Antyodaya Saral Portal Haryana
Antyodaya Saral Haryana Portal राज्य सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को सरकार से नागरिक (G2C ) सेवाओं और योजनाओं को वितरित और ट्रैक करने के लिए एक एकीकृत मंच है , साथ ही Saral Portal Haryana नागरिकों को एक-एकल वितरण प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जिससे राज्य के सभी लोग राशन कार्ड, डेयरी लोन, पेंशन इत्यादि जैसी सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी सूची तथा पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं । ( Citizens of Haryana can also use Saral portal to get information about government scheme and to download government scheme PDF and list, citizens of Haryana can also get information about ration card From Saral Portal Haryana )
Haryana E Pass Apply Online Highlights
Name of scheme | Saral Haryana |
Launched By | By the state government |
Objective | Providing single window service to the citizens of the state |
Benefit | Providing information on applications, the status of applications, schemes under all government schemes launched by the state government |
Beneficiary | Every citizen of the state |
State | Applicable in Haryana |
Service | Information and application of every government scheme of the state. |
Official Website | saralharyana.gov.in Click Here |
सरल पोर्टल हरियाणा के उद्देश्य
Saral Portal को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सरकारी काम के लिए अलग-अलग विभागों का चक्कर लगाना पड़ता था इस समस्या को दूर करना है । Saral Portal Haryana डिजिटल तरीके से सरकारी सेवाओं को लाभार्थियों तक कैशलेस के माध्यम से वितरित करने की क्षमता रखता है । Antyodaya Saral Portal से राज्य के लोग हर प्रकार की सरकार के द्वारा दी जाने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं साथ ही इस Antyodaya Saral Portal के जरिए Digital India को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ।
Online Saral portal को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य नागरिकों को सभी सेवा एक ही पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करानी है तथा इस पोर्टल का प्रयोग कर नागरिकों के समय की भी काफी बचत होगी ।
सरल पोर्टल के लाभ | Benefits of Saral Haryana Portal |
वैसे तो SaralHaryana Portal राज्य के नागरिकों को अलग-अलग सेवा देकर लाभ पहुंचाता है लेकिन Saral Portal के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण लाभ है जो राज्य की सभी नागरिकों को मिल पाते हैं , जो निम्नलिखित हैं :-
|
Saral Portal Haryana Login & Registration, Helpline & App Highlights
योजना का नाम | सरल हरियाणा |
शुरू किया गया | राज्य सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को सिंगल विंडो सर्विस उपलब्ध कराना |
लाभ | राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं के तहत आवेदन, आवेदन की स्थिति , योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | राज्य का हर एक नागरिक |
राज्य | हरियाणा में लागू |
सेवा | राज्य के हर एक सरकारी योजना की जानकारी एवं आवेदन । |
Official Website | Click Here |
Saral Haryana Portal Services List
SaralHaryana Portal के तहत राज्य में मौजूद सभी 380+ सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दी जाती है, यहां नीचे हम राज्य के नागरिकों द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले सेवा की जानकारी दे रहे हैं ।
राज्य में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली योजनाएं और सेवाएं निम्नलिखित है :- |
|
Saral Haryana Portal Department List
सरल हरियाणा पोर्टल पर लगभग 41 विभाग रजिस्टर्ड है जो निम्नलिखित हैं , इन विभागों द्वारा अलग-अलग प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है जिनमें विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाएं आप नीचे देख सकते हैं ।
सरल हरियाणा पोर्टल पर लगभग 41 विभाग रजिस्टर्ड है जो निम्नलिखित हैं |
|
Saral Portal Haryana Registration Process?
तो अब तक आपने Saral Portal Haryana के बारे में जाना अगर आप SaralHaryana Portal Registration करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।
- सबसे पहले SaralHaryana की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाएं । saralharyana.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- saralharyana.gov.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है।
- Home Page पर आपको Sign In Here का एक बटन देखने को मिलेगा , इस बटन के नीचे आपको New User ? Register Here का एक लिंक देखने को मिलेगा
- New User ? Register Here के बटन पर आपको क्लिक करना होगा , जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक new window खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- अब आपके सामने Saral Haryana Registration Form खुलकर आ चुकी है यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- सबसे पहले अपना Name ,Email ID,Mobile Number, Password, State दर्ज करें ।
- दिए गए Captcha code को दर्ज करें और Validate के बटन पर क्लिक करें ।
- Validate के बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन Successful हो जाएगा और आपको एक Login id प्राप्त होगी ।
Saral Haryana Login कैसे करें ?
Saral Haryana Login करने के लिए सबसे पहले आपका पंजीकरण सरल पोर्टल पर होना अनिवार्य है और पंजीकरण करने वक्त आपने जो पासवर्ड बनाया था वह भी आपको याद होनी चाहिए ।
Saral Haryana Login Step
- सबसे पहले Saral Haryana की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाएं । saralharyana.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- Saral Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा जहां सबसे साइड में आपको Sign In Here का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- Saral Haryana Login करने के लिए सबसे पहले आपको यहां अपनी Login ID और Password दर्ज करनी होगी ।
- दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका Saral Haryana Login सफलतापूर्वक हो जाएगा ।
Saral Haryana Track Your Service Online
अगर आपने Saral Haryana Portal का प्रयोग कर किसी भी सरकारी योजना या सरल पोर्टल पर मौजूद किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था और आपके पास Application Reference ID मौजूद है तो आप Saral Haryana Track Your Application Service Online के ऑप्शन को प्रयोग कर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं ।
Saral Haryana Application Status Track Process Step By Step
- सबसे पहले SaralHaryana के आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाएं । saralharyana.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- जैसे ही आप सरल हरियाणा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
- Home Page पर आपको Track Your Service Online का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- यहां आपको Track Application Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- Track application online के ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है ।
- यहां सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट का चयन करना होगा , फिर आपको सर्विस का चयन करना होगा । नीचे में अपना Application Reference ID दर्ज करें ।
- Application Reference ID दर्ज करने के बाद आपको Check status के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप Check Status के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।
Saral Haryana Track ticket online
- सबसे पहले सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाएं ।
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा Home Page पर बीच में आपको Track Your Service Online का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- Track Your Service Online के अंतर्गत Track ticket online का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- Track ticket online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप Track ticket online के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने ETicketing का नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- यहां सबसे पहले आप चयन करें कि आप Ticket Number से जानकारी देखना चाहते हैं या Phone Number से ।
- चयन करने के बाद उसकी संख्या दर्ज करें और दिए गए Captcha Code को दर्ज कर Search के बटन पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Saral Haryana Ticket Online Status की जानकारी खुल कर आ जाएगी ।
Saral Haryana Track Your Service Through SMS
अगर आप Saral Haryana Service Application की स्थिति रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए s.m.s. के माध्यम से देखना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है ।
TRACK YOUR SERVICE THROUGH SMS
Type SARAL and send it to 7738299899 to track your application from your registered mobile number
Type SARAL<space><Application ID/Ticket No.> and send to 7738299899 to track your application/ticket from any mobile number.
सरल हरियाणा स्कीम सर्विस लिस्ट कैसे देखें ?
यदि आप सरल हरियाणा पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं की सूची देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया ध्यान पूर्वक अपनानी होगी ।
Saral Haryana Service & Scheme List Check Process
- सबसे पहले आपको सरल हरियाणा पोर्टल की saralharyana.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
- सरल हरियाणा पोर्टल पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
- Home Page पर आपको स्कीम/सर्विसेज लिस्ट का ऑप्शन देखने को मिलेगा , स्कीम/सर्विस लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Saral Haryana Scheme Service List के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Antodaya Saral Portal खुल कर आ जाएगी , जैसा नीचे देख सकते हैं ।
- अब यहां पर आपको स्कीम स्टेटस देखने और लिस्ट चेक करने के लिंक दिख जाएगी जिस पर क्लिक कर आप सरल हरियाणा स्कीम सर्विस लिस्ट देख सकते हैं ।
- आप चाहें तो इस लिस्ट को एक्सेल सीएसडी पीडीएफ में प्रिंट भी कर सकते हैं ।
हरियाणा सरल पोर्टल स्कीम एवं सर्विस से संबंधित जानकारी प्राप्त कैसे करें ?
यदि आप Saral Haryana Portal पर उपलब्ध किसी भी सेवा या सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प Haryana Saral Portal पर उपलब्ध है ,Saral Haryana Portal Scheme and Service से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।
Saral Haryana Portal Scheme and Service Information Check Process
- सबसे पहले आपको सरल हरियाणा पोर्टल की saralharyana.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
- Haryana Saral Portal आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा।
- Home Page पर आपको Search scheme services के लिंक पर क्लिक करनी होगी ।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।
- अब आपके सामने seva sindhu antyodaya-saral knowledge management portal खुलकर आ चुका है , और यहां पर आपको अपना कीबोर्ड, डिपार्टमेंट, सर्विस / स्कीम इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Saral Haryana Portal Scheme and Service Information की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।
Saral Haryana Movement Pass
अगर आप इस कोरोनावायरस लॉकडाउन में कहीं आना-जाना चाहते हैं तो इसके लिए Saral Haryana Pass भी आप Saral Haryana Portal की सहायता से बना सकते हैं ।
Saral Haryana Movement Pass Apply
- सबसे पहले आपको सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । saralharyana.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
- Home Page पर Newly Launched Schemes and Service के सेक्शन में आपको Movement Pass for General Public Application and Concern Deputy Commissioner का लिंक देखने को मिलेगा ।
- Saral Haryana Pass Apply करने के लिए Movement Pass for General Public (Apply for Concern Deputy Commissioner) के लिंक पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप Movement Pass For General Public (Application to Concern Deputy Commissioner) के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Movement Pass of Covid-19 Curfew Lockdown , Government of Haryana Registration Form खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।
- इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी कितने तारीख को कहां से कहां के लिए आप यात्रा करना चाहते हैं और यात्रा का साधन क्या रहेगा इसकी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप इस फॉर्म को सबमिट कर अपना Saral Haryana Pass प्राप्त कर सकते हैं ।
Saral Haryana Print Pass | Haryana Lockdown Pass
- सबसे पहले सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । saralharyana.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- Home Page पर आपको Movement Pass For General Public (Apply to Concern Deputy Commissioner) के लिंक के बगल में [ Print pass ] का लिंक देखने को मिलेगा ।
- [ Print Pass ] के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- यहां सबसे पहले आपको अपनी Application ID और Mobile Number दर्ज करनी होगा ।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Print movement pass के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप Print Movement Pass के बटन पर क्लिक करते ही आपका Saral haryana Pass Download हो जाएगा और इसे आप प्रिंट कर अपने गंतव्य स्थान के लिए यात्रा शुरू कर सकते हैं ।
Saral Haryana Helpline Number
यहां नीचे हम आपको सरल हरियाणा पोर्टल के तहत बनाए गए हेल्प्टेक्स्ट के ईमेल और हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं । इस पर आप संपर्क कर कोई भी शिकायत या सुझाव प्राप्त कर सकते हैं ।
- Toll Free Number :- 1800-2000-023
- Help desk Email ID :-[email protected]
नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने Saral Haryana , saralharyana.gov.in से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की , अगर फिर भी कुछ छूट गया है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information |
|
Follow US On Google News | Click Here |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram Channel Techgupta | Click Here |
Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
FAQ Saral Portal Haryana Login & Registration, Helpline & App
सरल हरियाणा, हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक वेब पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के सभी सरकारी योजनाएं तथा सेवाएं का उपभोग हरियाणा के नागरिकों के द्वारा किया जा सकता है । इस पोर्टल की शुरूआत राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों को एकल खिड़की व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है ।
सरल पोर्टल हरियाणा के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप हरियाणा के एक नागरिक होने चाहिए । सरल पोर्टल हरियाणा रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद आप New User Registration ऑप्शन का प्रयोग कर Saral haryana registration कर सकते हैं ।
सरल पोर्टल पर राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाएं तथा सभी सरकारी सेवाएं मौजूद है । सरल पोर्टल पर मौजूद सेवाओं की सूची आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं ।
Saral portal registration के बाद नागरिकों को एक Login ID दी जाती है इस Login id की बदौलत नागरिक Saral Haryana Login कर पाते हैं तथा Saral Haryana Login के पश्चात ही Saral Haryana Portal पर मौजूद सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है ।
सबसे पहले आपको सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा। saralharyana.gov.in वेबसाइट के Home Page पर आपको Sign In Here का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा , इसके नीचे आपको अपना Login id और Password के बाद Captcha code दर्ज करना होगा फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका saral haryana login हो जाएगा ।
The post Saral Portal Haryana: सरल पोर्टल Registration&Login (saralharyana.gov.in) appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.