UP Rojgar Mela 2022 | रोजगार मेला जिलावार सूची (District Wise)

।। Uttar Pradesh Latest Job Fair 2022 , यूपी रोजगार मेला 2022 । Up Rojgar Mela In Mathura Allahabad ,Uttar Pradesh ,Sewayojana.up.nic.in । rojgar Mela uttar Pradesh , sewayojan up ।।

अगर आप उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है । उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए 72000 से भी अधिक पदों पर नौकरी  के तहत निकाली गई है । जिसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार की नौकरियां शामिल है ।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 70 से भी अधिक जिलों में 72000 से भी ज्यादा रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला (up Rojgar Mela 2022) का आयोजन किया गया है ।

Up Rojgar Mela 2022 (उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 ) के तहत सरकार के द्वारा लितपुर ,बंदा ,सुल्तानपुर ,कानपुर ,अयोध्या ,वनारस ,कौशांबी, मिर्जापुर, आजमगढ़ ,बिजनौर ,इलाहाबाद, झांसी, फैजाबाद ,रायबरेली, आगरा ,आजमगढ़ ,अमेठी ,बाराबंकी ,गोरखपुर ,लखनऊ इत्यादि समेत 70 जिलों में 72000 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है ।

इसके तहत नौकरी अलग-अलग स्थानों पर स्थित कंपनियों में भर्ती के माध्यम से की जाएगी ।

READ THIS POST IN ENGLISH

UP Rojgar Mela 2022 Online Registration Date  ,login,Salary ,sewayojan up

 

रोजगार मेला । Up Rojgar Mela 2022 । उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022

उत्तर प्रदेश में सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र में रह रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास उत्तर प्रदेश बेरोजगार योजना (up Rojgar Mela 2022) के तहत किए जा रहे हैं ।

सेवायोजन कार्यालय द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजको को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, यूपी रोजगार मेला 2022 (up Rojgar Mela 2022) में नियोजक अपनी आवश्यकतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करता है तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छा अनुसार संस्थान कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध होती है ।

Highlights उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन

योजना का नाम    उत्तर प्रदेश रोजगार मेला  
विभाग सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
स्टेटस  चालू है (ACTIVE )
लाभीर्थी शिक्षित युवा बेरोजगार
योजना का उददेश्य आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना
राज्य  उत्तरप्रदेश 
अधिकारिक वेबसाइड CLICK HERE

रोजगार मेला सेवायोजन पोर्टल ।sewayojan.up.nic.in | up sewayojan

रोजगार मेला (up Rojgar Mela 2022) के तहत जो भी व्यक्ति नौकरी पाना चाहता है उसे सबसे पहले अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल(sewayojan.up.nic.in) पर करना होता है । इसी प्रकार से जो संस्था या कंपनी किसी को नौकरी किसी विशेष स्थान पर देना चाहती है तो उस कंपनी को भी अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर करना होता है ।

कंपनी के द्वारा सेवायोजन पोर्टल(sewayojan.up.nic.in) पर जॉब वैकेंसी (job vacancy) बनाई जाती है और यह वैकेंसी किस जगह के लिए दी जा रही है इसकी भी जानकारी दी जाती है । उसके बाद जो भी इच्छुक और जरूरतमंद उम्मीदवार है सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं और उत्तर प्रदेश रोजगार मेला (up Rojgar Mela 2022) के तहत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ।

जब कंपनी के द्वारा जॉब वैकेंसी (up latest job vacancy 2022) बना दी जाती है और बेरोजगार लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है । तब यहां पर एक जॉब लिस्ट का चयन किया जाता है यानी कंपनी को जिस जगह पर जिस हिसाब के लोगों की जरूरत है उस जगह से उस प्रकार के कितने लोग आ रहे हैं इसका चयन करना ।
जब यह चयन हो जाता है तो ऐसे लोगों को कंपनियों के द्वारा ईमेल के जरिए सूचित किया जाता है और इन लोगों को यूपी रोजगार मेले में आने को निमंत्रण दिया जाता है ।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 (up Rojgar Mela 2022 ) का आयोजन संबंधित जनपद स्तरीय समिति के द्वारा किया जाता है और चयन के उपरांत नियोजित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी इनकी ही होती है । अभ्यर्थियों के चयन के बाद इनकी सूची पोर्टल पर भी अपलोड कर दी जाती है ।

up Rojgar Mela 2022 list । उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन जिलावार सूची

अगर आप उत्तर प्रदेश रोजगार मेला(up Rojgar Mela 2022) कहां-कहां चल रहा है ? और यह कितने तारीख को चलाया जाएगा ? इसकी जानकारी देखना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए लिस्ट को देख सकते हैं जिसमें आपको त्तर प्रदेश रोजगार मेला(up Rojgar Mela 2022) से संबंधित सारी बातें लिस्ट के माध्यम से बताई गई है ।

प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची :- up Rojgar Mela list 2022

क्रमांक रोजगार मेला आई०डी० प्रारंभ दिनांक अंत दिनांक मेला का स्तर ज़िला (यदि ज़िला स्तर है तो) रोजगार मेले का स्थान  
1 4429 31/08/2021 31/08/2021 ज़िला स्तर मिर्जापुर यह रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन है‚ इसमें नियोजक प्रतिभागी अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही फोन से ही साक्षात्कार कर चयन करेंगे। नियोजक या अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभाग करें
2 4435 31/08/2021 31/08/2021 ज़िला स्तर मैनपुरी District employment office has been organised online Rojgar mela Dated on 31/08/2021, if you interesed please participate in the rojgar mela and confirm me detail of your vaccancies and online selection procedure प्रतिभाग करें
3 4450 31/08/2021 31/08/2021 ज़िला स्तर कन्नौज यह रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन आयोजित किया जाएगाा। अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभाग करें
4 4458 31/08/2021 31/08/2021 ज़िला स्तर वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ वाराण्सी। प्रतिभाग करें
5 4468 31/08/2021 31/08/2021 ज़िला स्तर अम्बेडकर नगर यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 27/08/2021 तक करें प्रतिभाग करें
6 4460 28/08/2021 28/08/2021 ज़िला स्तर उन्नाव यह रोजगार मेला दिनांक 28/08/2021को आनलाइन रोजगार मेला प्रतिभाग करें
7 4466 28/08/2021 28/08/2021 ज़िला स्तर बरेली REGIONAL EMPLOYMET OFFICE CIVIL LINE BAREILLY प्रतिभाग करें
8 4349 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर गाजियाबाद ऑनलाइन रोजगार मेला प्रतिभाग करें
9 4382 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर गौतमबुद्व नगर Online Job Fair प्रतिभाग करें
10 4406 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर बाराबंकी जिला सेवायाेजन कार्यालय‚ बाराबंकी द्वारा ऑन लाइन रोजगार मेले आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची नियोजकों⁄कम्पनियों को प्रेषित की जाएगी तथा साक्षात्कार टेलीफोनिक⁄ वीडियों कॉलिग के माध्यम से किया जायेगा। नियोजकों के द्वारा चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। अभ्यर्थियों⁄ नियोजको को कार्यालय में आने की आवश्यक नही है। नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची 02 दिवस के अन्दर कार्यालय को उपलब्ध करा दे। यह रोजगार मेला पूर्णत निःशुल्क है। प्रतिभाग करें
11 4408 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर वाराणसी नियोजकों⁄अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि दिनांकः 27.08.2021 को कार्यालय परिसर में उपस्थित नहीं होगें। नियोजकों से आग्रह है कि अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये मो०नं० पर सम्पर्क कर साक्षात्कार लेगें तथा दो दिवस के अन्दर चयनित अभ्यर्थियों की सूची क्ष्रेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ वाराणसी को उपलब्झा करायेगें। प्रतिभाग करें
12 4416 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर मेरठ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ मेरठ द्वारा दिनांक 27-08-2021 को पूर्णतः ऑनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। नियोजक अपनी रिक्ति अपलोड कर सकते है। चयन प्रक्रिया टेलीफोनिक साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा । प्रतिभाग करें
13 4443 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर संत कबीर नगर ऑनलाइन रोजगार मेला नियोजकों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाएगा प्रतिभाग करें
14 4448 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर आजमगढ यह रोजगार मेला पूर्ण रूप से आनलाईन आयोजितत किया गया है। इसमें निजी कम्‍पनिया प्रतिभाग करेंगी एवं साक्षात्‍कार वीडियाे कालिंग/ आडियाे कालिंग के माध्‍यम से कराया जाएगाा । अपनी लागिन आई डी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर प्रतिभाग करेंा प्रतिभाग करें
15 4454 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर बदॉयू यह रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय बदायु द्वारा आनलाइन लगाया जा रहा है इस मेले में अभ्यथियो का साछात्कार मोबाइल पर लिया जाएगा और सिलेक्शन की सूचना फ़ोन पर दी जायेगी यह मेला पूर्ताया आनलाइन है प्रतिभाग करें
16 4469 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर कासगंज ऑनलाइन- टेलीफोनिक साक्षात्कार द्वारा चयन, कासगंज प्रतिभाग करें
17 4470 27/08/2021 27/08/2021 ज़िला स्तर बुलन्दशहर रोजगार मेला ऑनलाईन होगा । कम्पनियों द्वारा फोन के माध्यम से साक्षात्कार सम्पन्न किया जायेगा । प्रतिभाग करें
18 4412 26/08/2021 26/08/2021 ज़िला स्तर सीतापुर online job fair प्रतिभाग करें
19 4421 26/08/2021 26/08/2021 ज़िला स्तर बागपत Online Job Fair प्रतिभाग करें
20 4428 26/08/2021 26/08/2021 ज़िला स्तर मिर्जापुर यह रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन है‚ इसमें नियोजक प्रतिभागी अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही फोन से ही साक्षात्कार कर चयन करेंगे। नियोजक या अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभाग करें
21 4431 26/08/2021 26/08/2021 ज़िला स्तर हाथरस दिनांक 26 अगस्त 2021 को जिला सेवायोजन कार्यालय हाथरस द्वारा ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें अभ्यर्थियों तथा नियोक्ताओं को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी दिनांक 25 अगस्त 2021 दोपहर 01ः00 बजे तक सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों का विवरण नियोक्ताओं को प्रेषित कर दिया जाएगा जिससे नियोक्ता अपनी सुविधानुसार टेलिफोनिक तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार व चयन से संबंधित कार्रवाई करेंगे यह ऑनलाइन रोजगार मेला पूर्णता नि:शुल्क है प्रतिभाग करें
22 4452 26/08/2021 26/08/2021 ज़िला स्तर सहारनपुर स्थान–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚दिल्ली रोड‚सहारनपुर मे दिनांक 26-08-2021 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला पूर्णतः आनलाईन होगा। इस मेले हेतु कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। प्रतिभाग करें
23 4456 26/08/2021 26/08/2021 ज़िला स्तर बलरामपुर यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक ⁄ कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 25/08/2021 तक करें प्रतिभाग करें
24 4459 26/08/2021 26/08/2021 ज़िला स्तर हमीरपुर यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल- sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 24/08/2021 तक कर दें प्रतिभाग करें
25 4467 26/08/2021 26/08/2021 ज़िला स्तर एटा रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन आयोजित किया जायेगा अभ्यर्थियाे को कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नही है प्रतिभाग करें
26 4399 25/08/2021 25/08/2021 ज़िला स्तर फतेहपुर यह रोजगार मेला आनलाइन है अतः अभ्यर्थियो काे कार्यालय आने की आवश्यता नहीं है। प्रतिभाग करें
27 4405 25/08/2021 25/08/2021 ज़िला स्तर देवरिया यह रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन है‚ इसमें नियोजक प्रतिभागी अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही फोन से ही साक्षात्कार कर चयन करेंगे। नियोजक या अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभाग करें
28 4444 25/08/2021 25/08/2021 ज़िला स्तर बाँदा यह रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन है‚ इसमें नियोजक ⁄ कम्पनी द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही फोन से ही साक्षात्कार कर चयन करेंगे। नियोजक या अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभाग करें
29 4447 25/08/2021 25/08/2021 ज़िला स्तर अलीगढ यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल- sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 23/08/2021 तक कर दें प्रतिभाग करें
30 4451 25/08/2021 25/08/2021 ज़िला स्तर ललितपुर एक दिवसीय आंनलाइन रोजगार मेला स्थान-जिला सेवायोजन कार्यालय गोविन्दनगर ललितपुर। प्रतिभाग करें
31 4461 25/08/2021 25/08/2021 ज़िला स्तर शाहजहॉपुर OnLine Job Fair प्रतिभाग करें
32 4434 24/08/2021 24/08/2021 ज़िला स्तर मैनपुरी District employment office has been organised online Rojgar mela Dated on 24/08/2021, if you interesed please participate in the rojgar mela and confirm me detail of your vaccancies and online selection procedure प्रतिभाग करें
33 4439 24/08/2021 24/08/2021 ज़िला स्तर बलिया यह रोजगार मेला पूर्ण रूप से आनलाईन आयोजित किया गया है। इसमें निजी क्षेत्र की कम्‍पनिया प्रतिभाग करेंगी एवं साक्षात्‍कार ( interview ) वीडियाे कालिंग/ आडियाे कालिंग के माध्‍यम से किया जाएगाा । अपनी लागिन आई डी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर विभाग की वेवसाइटSewayojan.up.nic.in पर आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। प्रतिभाग करें
34 4453 24/08/2021 24/08/2021 ज़िला स्तर बहराइच यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है प्रतिभाग करें
35 4462 24/08/2021 24/08/2021 ज़िला स्तर अयोध्या यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। अभ्यर्थियों का नियोजक ⁄ कम्पनी द्वारा मोबाइल नम्बर से वार्ता कर उनका ऑनलाइन साक्षात्कार⁄लिखित परीक्षा लिया जायेगा। अभ्यर्थियों ⁄नियोजकों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। साक्षात्कार के पश्चात चयनित अभ्यर्थी की सूचना मोबाइल नम्बर पर दे दी जायेगी। नियोजकों से अनुरोध है कि साक्षात्कार के पश्चात अभ्यर्थियों की सूची दो दिवसों के अन्दर कार्यालय काे अवश्य उपलब्ध करा दें। अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 24/08/2021 तक अवश्य कर दें। प्रतिभाग करें
36 4464 24/08/2021 24/08/2021 ज़िला स्तर जालौन जिला सेवायोजन कार्यालय, उरई। (नियोजकों/कम्पनी अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियो का ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा)। प्रतिभाग करें
37 4471 24/08/2021 24/08/2021 ज़िला स्तर मुजफ्फरनगर Online Rojgar Mela District Employment Office Muzaffarnagar प्रतिभाग करें
38 4463 23/08/2021 23/08/2021 ज़िला स्तर गोरखपुर यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 23/08/2021 तक करे दें। प्रतिभाग करें
39 4465 23/08/2021 23/08/2021 ज़िला स्तर कुशीनगर जिला sewayojan up कार्आयालय द्नवारा आन लाइन रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा प्रतिभाग करें
40 4449 21/08/2021 21/08/2021 ज़िला स्तर कन्नौज यह रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन आयोजित किया जाएगाा। अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभाग करें
41 4472 21/08/2021 21/08/2021 ज़िला स्तर मेरठ Online Job Fair प्रतिभाग करें
42 4348 20/08/2021 20/08/2021 ज़िला स्तर गाजियाबाद ऑनलाइन रोजगार मेला प्रतिभाग करें
43 4404 20/08/2021 20/08/2021 ज़िला स्तर देवरिया यह रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन है‚ इसमें नियोजक प्रतिभागी अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही फोन से ही साक्षात्कार कर चयन करेंगे। नियोजक या अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। sewayojan up प्रतिभाग करें
44 4418 20/08/2021 20/08/2021 ज़िला स्तर गौतमबुद्व नगर Online Job Fair प्रतिभाग करें
45 4436 20/08/2021 20/08/2021 ज़िला स्तर सीतापुर online job fair प्रतिभाग करें
46 4397 19/08/2021 19/08/2021 ज़िला स्तर मऊ ऑनलाइन / टेलीफोनिक साक्षात्कार द्वारा चयन प्रतिभाग करें
47 4420 19/08/2021 19/08/2021 ज़िला स्तर बागपत Online Job Fair प्रतिभाग करें
48 4363 18/08/2021 18/08/2021 ज़िला स्तर इटावा ऑनलाइन रोजगार मेला प्रतिभाग करें
49 4430 18/08/2021 18/08/2021 ज़िला स्तर सोनभद्र जिला सेवायोजन कार्यालय‚ सोनभद्र द्वारा दिनांक 18-08-2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी सेवायोजन के पोर्टल पर sewayojan.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा दूरभाष के माध्यम से लिया जायेगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। प्रतिभाग करें
50 4457 18/08/2021 18/08/2021 ज़िला स्तर वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ वाराणसी। प्रतिभाग करें
51 4417 17/08/2021 17/08/2021 ज़िला स्तर कानपुर देहात यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक ⁄ कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 16/08/2021 तक करें प्रतिभाग करें
52 4426 17/08/2021 17/08/2021 ज़िला स्तर गोण्डा क्षेत्रीय सेवायेाजन कार्यालय‚सिविल लाईन‚गोण्डा द्वारा दिनॉक–17–08–2021 को ऑन लाईन ई–रोजगार मेले का आयोजन प्रतिभाग करें
53 4427 17/08/2021 17/08/2021 ज़िला स्तर मिर्जापुर यह रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन है‚ इसमें नियोजक प्रतिभागी अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही फोन से ही साक्षात्कार कर चयन करेंगे। नियोजक या अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभाग करें
54 4437 17/08/2021 17/08/2021 ज़िला स्तर लखीमपुर खीरी Online Rozgar Mela. प्रतिभाग करें
55 4441 17/08/2021 17/08/2021 ज़िला स्तर फर्रूखाबाद ONLINE MELA प्रतिभाग करें
56 4415 16/08/2021 16/08/2021 ज़िला स्तर मेरठ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ मेरठ द्वारा दिनांक 16-08-2021 को पूर्णतः ऑनलाईन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। नियोजक अपनी रिक्ति अपलोड कर सकते है। चयन प्रक्रिया टेलीफोनिक साक्षात्कार द्वारा किया जायेगा । प्रतिभाग करें
57 4423 16/08/2021 16/08/2021 ज़िला स्तर हरदोई online rojgar mela प्रतिभाग करें
58 4433 16/08/2021 16/08/2021 ज़िला स्तर मैनपुरी District employment office has been organised online Rojgar mela Dated on 16/08/2021, if you interesed please participate in the rojgar mela and confirm me detail of your vaccancies and online selection procedure प्रतिभाग करें
59 4413 02/09/2021 02/09/2021 ज़िला स्तर सीतापुर online job fair प्रतिभाग करें

up rojgar mela kya hota hai ? | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन जिलावार सूची (District Wise)

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत आप केवल अपना रजिस्ट्रेशन नौकरी पाने के लिए करते हैं यह निर्भर आप की शैक्षणिक योग्यता और आप की गुणवत्ता पर करता है कि आपको किस प्रकार की नौकरी मिलेगी और उस हिसाब से आपको up rojgar mela salary सैलरी क्या मिलेगी ।

up Rojgar Mela salary | up Rojgar Mela status |उत्तर प्रदेश रोजगार मेला पदों की संख्या ।

अगर आप उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र के लिए कौन सा पद खाली है और उस पद के ऊपर आपको कितनी सैलरी दी जाएगी तो आप इसकी भी जानकारी देख सकते हैं ।

यहां पर आपको लिंक दिया गया है जिस लिंक पर क्लिक कर↗ आप अपने हिसाब के नौकरी को प्राप्त कर पाओगे, साथ ही आप यह भी जान पाओगे कि किस पद पर नौकरी अभी उपलब्ध है और उस पद के लिए अभी कितनी सैलरी दी जा रही है ? , साथ ही आप इसकी भी जानकारी प्राप्त कर पाओगे कि नौकरी के लिए आपके पास कितनी क्वालिफिकेशन की जरूरत है ?

Click here To check up Rojgar Mela 2022 । Rojgar Mela salary | up Rojgar Mela status | up Rojgar Mela job vacancies | up Rojgar Mela qualification

  • ➡ लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । 👇👇

up rojgar Mela

  • ➡ यहां पर आपको नौकरी, वेतन सीमा, सेक्टर जिला ,शैक्षणिक योग्यता का चयन करना होगा और खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ आप जैसे ही खोजें के बटन पर क्लिक करेंगे आपके हिसाब से जो कोई भी नौकरी मौजूद होगी उसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी । फिर आप रोजगार मेला (up Rojgar Mela 2022) के तहत आवेदन कर इस नौकरी को प्राप्त कर पाओगे ।

नोट :- उत्तर प्रदेश रोजगार मेला(up Rojgar Mela 2022) सेवा जन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) के तहत काम करता है । जिसका सबसे बड़ा काम यही है कि बेरोजगार लोग और ऐसी कंपनी जिसको वर्कर्स की जरूरत है उनको मिला देना । up Rojgar Mela 2022 के तहत से सेवा जन पोर्टल(sewayojan.up.nic.in) पर हमेशा नए-नए जॉब वैकेंसी आते रहते हैं । तो अगर अभी आपके जिला के लिए कोई वैकेंसी नहीं है तो कुछ समय का आप इंतजार करें आपको यहां पर वैकेंसी देखने को मिल जाएगी ।

up Rojgar Mela 2022 contact details | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022 संपर्क सूत्र

अगर आप उत्तर प्रदेश रोजगार मेला(up Rojgar Mela 2022) से संबंधित कोई विशेष जानकारी चाहते हैं या अगर आपको उत्तर प्रदेश रोजगार मेला(up Rojgar Mela 2022) के ऊपर कुछ सहायता चाहिए तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या आप इनके ऑफिस जाकर भी मिल सकते हैं यहां तक कि आप इन्हें ईमेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं ।

up Rojgar Mela 2022 contact details

शिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय

गुरु गोविन्द सिंह मार्ग
बास मंडी चौराहा लखनऊ
उत्तर प्रदेश , इंडिया

ईमेल : [email protected]
फोन न. : 0522-2638995
फोन न. : 91-7839454211

वेबसाइट : https://ift.tt/QoF8rOe

कार्य-समय : 10:00 AM to 6:00 PM
कार्य-दिवस : सोमवार से शुक्रवार

अगर आप जॉब की तलाश में है या अगर आपको इस आर्टिकल के ऊपर कुछ पूछना या जानना है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

FAQ UP Rojgar Mela 2022 Online Registration Date | login | Salary

Q 1. उत्तर प्रदेश रोजगार मेला क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार देने के लिए मेला लगाया जाता है जिसमें बहुत सारी प्राइवेट और सरकारी कंपनियां लोगों को रोजगार यानी नौकरी प्रदान करती है । क्या नौकरी एक निश्चित समय पर काफी ज्यादा लोगों को दी जाती है जिस कारण इसे मेला का नाम दिया गया है ।

Q 2. उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में पंजीकरण कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं । पंजीकरण की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर बताई है।

Q 3. उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में सैलरी कितनी मिलती है ?

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला sewayojan up के तहत आप केवल अपना रजिस्ट्रेशन नौकरी पाने के लिए करते हैं यह निर्भर आप की शैक्षणिक योग्यता और आप की गुणवत्ता पर करता है कि आपको किस प्रकार की नौकरी मिलेगी और उस हिसाब से आपको क्या सैलरी मिलेगी ।

Q 4. सेवायोजन पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पते का सबूत
  • योग्यता के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

FAQ UP Rojgar Mela: यूपी रोजगार मेला भर्ती 2022 | login | Salary

✔ उत्तर प्रदेश रोजगार मेला क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार देने के लिए मेला लगाया जाता है जिसमें बहुत सारी प्राइवेट और सरकारी कंपनियां लोगों को रोजगार यानी नौकरी प्रदान करती है । क्या नौकरी एक निश्चित समय पर काफी ज्यादा लोगों को दी जाती है जिस कारण इसे मेला का नाम दिया गया है ।

✔ उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में पंजीकरण कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं । पंजीकरण की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर बताई है।

✔ उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में सैलरी कितनी मिलती है ?

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत आप केवल अपना रजिस्ट्रेशन नौकरी पाने के लिए करते हैं यह निर्भर आप की शैक्षणिक योग्यता और आप की गुणवत्ता पर करता है कि आपको किस प्रकार की नौकरी मिलेगी और उस हिसाब से आपको क्या सैलरी मिलेगी ।

✔ सेवायोजन पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

आधार कार्ड
पहचान पत्र
पते का सबूत
योग्यता के दस्तावेज
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

✔ UP Rojgar Mela 2022 Contact Details ?

शिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय
गुरु गोविन्द सिंह मार्ग
बास मंडी चौराहा लखनऊ
उत्तर प्रदेश , इंडिया
ईमेल : [email protected]
फोन न. : 0522-2638995
फोन न. : 91-7839454211
वेबसाइट : https://ift.tt/QoF8rOe
कार्य-समय : 10:00 AM to 6:00 PM
कार्य-दिवस : सोमवार से शुक्रवार

The post UP Rojgar Mela 2022 | रोजगार मेला जिलावार सूची (District Wise) appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2022.