बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव एक क्लिक चेक आज़माएं

Bihar Board 10vi Result 2025 परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए बेहद आसान मैट्रिक लिंक पाएं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक हेतु मैट्रिक सेक्शन टेक्स्ट का चयन बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025 में एक बार क्लिक करें और अपना विवरण बॉक्स के अंदर दर्ज करके सबमिट पर टैप करेंगे जिससे रिजल्ट आपके स्क्रीन दिखाई देगी. लाइव अपडेट बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 2025 देखने के साथ ही साथ आपको उसकी एक प्रिंट सेव / डाउनलोड कर लेना चाहिए ताकि भविष्य में उसका यूज़ किया जा सके. रोल नंबर, स्कूल कोड, वेरिफिकेशन कोड को बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक 10 2025 देखने हेतु आज़माया जाता है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड को और बीएसईबी के नाम से भी जाना जाता हैं.

Bihar Board 10vi Result 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परिणाम डाउनलोड या देखने हेतु आधिकारिक लिंक biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से स्वतः सक्रिय हो गई है. जिससे तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दिए है वे सभी विभाग द्वारा जारी नई त्वरित लिंक से अपना बिहार मैट्रिक परीक्षा परिणाम जाँच सकते है.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट विवरण
परीक्षा का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति भर्ती परीक्षा
परीक्षा वर्ष2025
आयोजितबिहार विद्यालय परीक्षा समिति
परिणाम जारी दिनांक2025
परीक्षा माध्यमऑफलाइन लिखित
पद का नामहाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन
आधिकारिक वेबसाइटbiharboardonline.bihar.gov.in

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक कैसे करें?

बिहार 10वीं कक्षा परिणाम की जांच करने के लिए छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करें : –

पहला चरण – सबसे पहले डायरेक्ट https://biharboardonline.bihar.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें

दूसरा चरण – Roll Code * बॉक्स के अंदर दर्ज करें

तीसरा चरण – Roll Code * बॉक्स के अंदर दर्ज करें

चौथा चरण – Enter Total of * बॉक्स के अंदर दर्ज करें

पांचवा चरण – View पर क्लिक करें

ऐसा दिखाई देगा आपका बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
  • Result Declared On –
  • Roll No –
  • Name –
  • Mother’s Name –
  • Father’s Name –
  • Registration Number –
  • Center Code –
  • School Code –
  • Subject Name
  • Marks Obtained (Theory)
  • Marks Obtained (Practical/Project)
  • Other Activity
  • Marks Obtained (Total)
  • Remarks
  • HINDI (SPECIAL)
  • ENGLISH (GENERAL)
  • SANSKRIT (GENERAL)
  • MATHEMATICS
  • SCIENCE
  • SOCIAL SCIENCE
  • REMAINING OTHER ACTIVITY MARKS
  • GRAND TOTAL
  • RESULT
  • अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी क्रेडिट योजना के तहत पूरक परीक्षा वर्ष 2021 में पात्रता अनुसार सम्मिलित हो सकते हैं
  • RT/RV/PC के Online Application 15 दिवस के भीतर जिला/ब्लॉक के अग्रेषण संस्था / छात्र द्वारा स्वयं भी ऑनलाइन किया जा सकता है |
  • Category
  • Description
  • Remark
  • Description
  • RWL
  • मंडल द्वारा पृथक से बाद में परीक्षाफल घोषित होंगे |
  • DISTN
  • संबंधित विषय में विशेष योग्यता मिली है |
  • RWS
  • छात्रों द्वारा त्रुटिपूर्ति न करने के कारण परीक्षाफल रोके गए हैं |
  • GRACE
  • विषय में कृपांक दिए गये है |
  • RWEN
  • नामांकन क्रमांक अभाव में रोके गए परीक्षाफल |
  • GRTH
  • विषय के सैद्धांतिक भाग में कृपांक दिये गए है |
  • RWI
  • जांच में रोके गये परीक्षाफल |
  • GRPR
  • विषय के प्रायोगिक भाग में कृपांक दिये गये है|
  • RWC
  • अनुचित साधन का उपयोग करने के कारण रोके गए परीक्षाफल |
  • GRTP
  • विषय के सैद्धांतिक व प्रायोगिक भाग दोनों में कृपांक दिये गये है|
  • RWMC
  • सामूहिक नकल के कारण रोके गये परीक्षाफल|
  • SUPPL
  • विषय में पूरक के पात्रता है |
  • CANC
  • कम उपस्थिति / पात्रता के अभाव में निरस्त |
  • SUPTH
  • विषय भाग में पूरक के पात्रता है |
  • MSDC
  • श्रेणी / अंकों में सुधार ना होने के कारण अंकसूची निरस्त |
  • SUPPR विषय के प्रायोगिक में पूरक के पात्रता है |
  • MSWP
  • अंकसूची फोटो के अभाव में रोकी गई |
  • SUPTP
  • विषय के सैंद्धांतिक व प्रायोगिक भाग में पूरक की पात्रता है |
  • FLDTH
  • विषय के सैंद्धांतिक भाग में अनुत्तीर्ण
  • FLDPR
  • विषय के प्रायोगिक भाग में अनुत्तीर्ण |
  • FLDTP
  • विषय के प्रायोगिक व प्रायोगिक भाग दोनों में अनुत्तीर्ण |
    FAIL
  • विषय में अनुत्तीर्ण |

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • आवेदन जमा करने के प्रारंभिक तिथि : – Update Soon.
  • आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि : – Update Soon.

हिंदी UpSarkari.com रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन Bihar Board 10vi Result 2025 PDF पढ़ें जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।