CTET Online Form 2025: सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन, सीटीईटी नोटिफिकेशन, सीटीईटी पात्रता


CTET Online Form 2025: सीटीईटी 2025 ऑनलाइन आवेदन, नोटिफिकेशन, पात्रता की जानकारी यहाँ दी गयी है। CBSE CTET 2025 Application Form- Apply Online Link + Notification details shared below. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 20वां संस्करण अब 15 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा इस संबंध में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

CTET Online Form 2025

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 के 20वें संस्करण की अधिसूचना आधिकारिक तौर पर 17 सितंबर 2024 को CBSE द्वारा जारी कर दी गई है। सीटीईटी पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन 15 नवंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगे। सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहे है।इच्छुक और योग्य आवेदक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तैयार रहे।

CTET 2025 Notification सीटीईटी 2025 नोटिफिकेशन जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 की तारीखों का कर दिया है । यह पात्रता परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। CBSE CTET परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहे है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है।

Highlights of CTET Online Form 2025

Authority NameCentral Board of Secondary Education (CBSE)
CTET Exam NameCentral Teacher Eligibility Test 2025 (CTET)
Date of Examination15 November to 16 December 2025
Mode of ApplicationOnline
CTET Exam LevelNational
CTET Official websitewww.ctet.nic.in

Important Dates: सीटीईटी 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

CTET 2025 Short Notice Date
14 July 2025
सीटीईटी विज्ञापन जारी किया गया20 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि 20 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2025
सीटीईटी दिसंबर एग्जाम डेट 202515 नवंबर से 16 दिसंबर 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि नवंबर 2025

Eligibility Criteria: CTET Online Form 2025

कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार है:

CTET प्राथमिक स्तर (प्राइमरी टीचर)

  • आवेदक सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा हो।

अथवा

  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।

अथवा

  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • सीनियर सेकेण्ड्री में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) धारक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

अथवा

  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) हो।

कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं की जानकारी

CTET प्रारंभिक स्तर

  • स्नातक (ग्रेजुएशन) कम से कम 50% अंकों के साथ ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • स्नातक न्यूनतम 45% अंकों के साथ और NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) कोर्स करने वाले आवेदन कर सकते है।

अथवा

  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) अथवा चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड कोर्स कर चूका हो।

अथवा

  • स्नातक में न्यूनतम 50% अंक और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण कर चुके छत्र आवेदन कर सकते है।

CTET Note:

  • सीनियर सेकेण्ड्री या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)
  • डिप्लोमा / डिग्री के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो चूका हो, दोनों ही स्थितियों में आवेदन किया जा सकता है।

CTET Application Fee: सीटीईटी दिसंबर 2025 आवेदन शुल्क 

इस पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क / एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध है:

CTET कैटेगरीकेवल पेपर I या II के लिए फीसदोनों पेपर I और II
जनरल / ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)1000 रुपए1200 रुपए
एससी / एसटी/ दिव्यांग 500 रुपए600 रुपए

CTET 2025 Apply Online

क्या आप भी CTET परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे है तो नीचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े। क्योंकि नीचे CTET Online Form 2025 आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी है:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट [ctet.nic.in] पर जाए।
  • वहाँ होमपेज खुल जायेगा और “ऑनलाइन आवेदन लिंक” पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप CTET 2025 रजिस्ट्रेशन पेज पर पंहुच जाएंगे।
  • अब आपको सभी विवरण अच्छे से भरने होंगे।
  • इसके बाद लेटेस्ट फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गयी इमेज को अपलोड कर दे।
  • इसके बाद आवेदन फीस अपने डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से भर दे।
  • अंत में भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल लें।

Direct Links – CTET Online Form 2025

CTET 2025 Short Notice
Click Here
CTET 2025 Notification Information BulletinClick Here
CTET 2025 Apply Online LinkClick Here
CTET Eligibility Criteria in Hindi (Detailed)Click Here
Official WebsiteClick Here
CTET Syllabus 2025 in Hindi PDFClick Here

FAQs – CTET 2025 Notification

प्रश्‍न: सीटीईटी परीक्षा में कितनी बार दिया जा सकता है?
उत्तर: CTET परीक्षा के लिए प्रयासो की संख्या की कोई सीमा नहीं है।
प्रश्‍न: CTET 2025 की परीक्षा कब होगी?
उत्तर: सीटीईटी CBT परीक्षा 15 नवंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी।
प्रश्‍न: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?
उत्तर: ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2025 से शुरू होकर 19 अगस्त 2025 तक चलेंगे।
प्रश्‍न: क्या मैं पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग अलग सत्र में उपस्थित हो सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, आवेदक दोनों परिक्षाओ में अलग-अलग सत्र में उपस्थित हो सकता है।

For any query related to CTET Online Form 2025 CTET Online Form 2025 | CTET Online Form 2025 सीटीईटी पात्रता परीक्षा 2025 सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2025 सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन | Delhi TET 2025 || CBSE CTET 2025 Apply Online || Notification ask by leaving a comment below.

Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।