Top 5 तारिके गूगल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे Google se Paise kaise kamaye in hindi

Google se Paise kaise kamaye in hindi (Top 5 तारिके गूगल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे): दोस्तो, अगर आप भी जानना चाहते है की Google Se Paise Kaise Kamaye और आप भी Online Paise कमाना चाहते है तो मै आज आपको ऐसे Top 5 Tarike बताऊंगा, Google से पैसे कमाने के की, बस आपको दिए गए तरीको को Step By Step फॉलो करना होगा और अगर आपको कोई परेशानी भी होती है तो आप निचे कमेंट कर सकते है. जिसका जवाब आपको हम जल्द से जल्द देने की कोशी करेंगे और आप की मदत भी करेंगे।

Google se Paise kaise kamaye in hindi

दोस्तो, जैसे की आप जानते ही होंगे कि कोरोना के समय में सभी लोगो की नौकरिया छुट गयी थी और सभी लोगो को नौकरी मिल भी नही रही थी, उस हालातो में Google se Paise Kaise Kamaye ये प्रश्न सभी के मन में उठ रहा था और तब से ये सुरु हुवा वर्क फ्रॉम होम उसी के चलते मैने सोचा की Online Paise Kaise Kamaye इस Topic को कवर करेंगे।

वैसे तो बहुत सारे माध्यमोसे आप Online Paise कमा सकते है क्युकी जैसे जैसे दुनिया Digital हो रही है वैसे वैसे Online पैसे कमानेके तरीके बढ़ रहे है। लोग जानना चाहते है की Internet Se Paise Kaise Kamaye क्युकी लोग नौकरी करनेसे अच्छा Online पैसा कमाना पसंद कर रहे है।

क्युकी Online पैसे कमानेके बहुत से फायदे है जैसे की आपको Time की पाबन्दी नहीं रहती आप जब चाहे और जितना चाहे काम कर सकते है. इसे आप Business के जैसे ले सकते है की जितना आप काम करोगे जितना आप टाइम दोगे उतना आप पैसा कमा सकते हो।

Google se Paise kaise kamaye in hindi Paise kaise kamaye
Google se Paise kaise kamaye in hindi Paise kaise kamaye

बहुत से ऐसे भी Online काम मिलेंगे जो आपको आज कल फ्रॉड भी हो सकते है, या Google Se Online Paise Kaise Kamaye ये आर्टिकल पैड के आप थोड़ा होशियार हो जाएंगे और एक रुपया भी किसी को ना दे नौकरी के नाम पर।

इसीलिए, आप उन्ही कामोमे अपनी पूरी मेहनत और Time दे जो पूरी तरह से Secure हो और भरोसेमंद हो, और जब भरोसे की बात करते है तो हम Google Services पे आप भरोसा कर सकते है. क्युकी, दोस्तो आज की डेट में गूगल से बहुत से लोग अच्छा खासा कमा रहे है। इसीलिए मै आज आपको पुरा अच्छे से बताऊंगा की ‘Google Se Paise Kaise Kamaye?‘.

तो चलिए जानते है उन तरीको के बारेमे जिनसे हम Google से पैसे कमा सकते है, इनमे से ज्यादातर तरीके आपको पता होंगे क्युकी ये Google Platforms हम अपनी डेली लाइफ में भी यूज़ करते है, पर हम उन तरीको को विस्तार से जानेंगे की उन्हें यूज़ कैसे करे और Online Paise Kaise Kamaye.

Google एक ऐसी भरोसेमंद कंपनी है जो की आपको Online Paise कमाने के लिए Platforms प्रोवाइड करता है. उनमे से आप एक Platform को लेके काम करते है, तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। जिनके पास Desktop या Laptop नहीं है वो भी Mobile से भी पैसे कमा सकते है, इस Topic के ऊपर भी मै आर्टिकल लिखूंगा की Mobile Se Paise Kaise Kamaye.


Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तो Online से Paise कमाने के आज बहुत सारे तरीके है जो आपको Internet पे मिलेंगे पर दोस्तो, जब भी Google Se Paise Kaise Kamaye? सवाल सामने आता है तो दोस्तो, मेरे हिसाब से सबसे आसान तरीका है आज के जमाने में है Blogging !.. जी हा दोस्तो, इसमें आपको अपना खुद का Blog बनाना पड़ेगा जो की एक Website होगी।

आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं। क्युकी Google की तरफ से आपको ‘Blogger’ Platform की फ्री सर्विस मिलती है।

Blog लिखने के लिए आपको काफी Platforms मिलेंगे पर उनमेसे 2 Platform काफी अच्छे और फेमस है और उनका उपयोग ज्यादातर Blogger करते है, एक है Blogger जो की Google की खुदकी सर्विस है और दूसरा है WordPress जो की एक अलग Platform है।

दोस्तो, Blogging Se Paise कमाने के लिए सब से पहले आपको 2 चीजों की जरुरत होती है, एक है Domain Name (यानि के आप के वेबसाइट का नाम) और दूसरा है Web Hosting (यानी के जहां से आप की वेबसाइट चलेगी) जिन्हें आप को Online खरीदना पड़ता है।

दोस्तो, आसान भाषा में समझे तो Domain Name का मतलब होता है आपके ‘Blog का नाम’ जेसे: दुकान का कोई नाम होता है ना आपने अपने आस पास देखा होगा Ex. दूध वाला, पानी वाला और Web Hosting एक ऐसी Service होती है, जो की हमे अपनी Website को Internet पर अपलोड कंरने की सुविधा प्रदान करता है।

  • दोस्तों Blogger Platform जो है वो पूरी तरह से Free है, जिसके लिए आपको Web Hosting के लिए एक पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. क्युकी दोस्तों, Blogger में Google की खुदकी होस्टिंग है जो की Users के लिए बिलकुल Free है, बस आपको अपना Domain Name खरीदना होगा।
  • WordPress Platform एक अलग Platform है जो की Advance Features के साथ आता है. इस के लिए आपको Web Hosting और Domain Name दोनों के लिए थोड़े-थोड़े पैसे खर्च करने होंगे। पर दोस्तों इसमें आपको बहुत से अच्छे Features और Services मिलेगी जो की काफी आसान और यूजर फ्रेंडली भी है।
  • तो चलिए देखते है Blogging Se Paise Kaise Kamaye.
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए स्टेप बय स्टेप

1) सबसे पहले Blogging के लिए Domain Name और Web Hosting ख़रीदे अच्छी Website से।

2) उसके बाद उन्हें Blogger या WordPress पे सेट करिए अपने हिसाब से।

3) अच्छी Theme और Template यूज़ करे और अपनी Website को अपने हिसाब से Customize करे।

4) अच्छा Topic सिलेक्ट कर के उसके ऊपर Detail में Blog Post (Article) लिखना शुरू करे।

5) अपने Post को गूगल में रैंक करवाने के लिए Seo करे, ध्यान रखिये Seo करना जरुरी है।

6) अपने Article को Social Media पर शेयर करे।

7) अपने Blog को Google Adsense से Approve करे Google Adsense Account बना कर।

8) Approve करने के बाद अपने Blog पर Ads लगाये।

9) आपका Blog पैसे कमाने के लिए Ready है।

10) टिप : किसी भी चीज़ को अच्छेसे समजने के लिए उसपे Youtube Videos देखे। तो अब आप समझ गए होंगे की Blogging से पैसे कैसे कमाए.


YouTube से पैसे कैसे कमाए ?

जैसे जैसे दुनिया Digital हो रही है वैसे वैसे Videos के माध्यम से कोई भी चीज़ Viral होना आसान हो गया है, और फिर Jio के आनेके बाद Youtube Videos देखने वालो की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है इसीलिए अगर आप Youtube से पैसा कमाना चाहते है तो आपको Audience की कमी नहीं होगी।

Videos के माध्यम से कोई भी चीज़ को समझाना काफी आसान हो जाता है, कम समय में आप किसी Topic को अच्छेसे Cover सकते हो और Viewer को भी समजने में आसानी होती है। आजकल लोग पढने से अच्छा देखने में दिलचस्पी रखते है।

Youtube Channel बनाना भी बहुत आसान है, अगर आप लगातार Videos बनाते है और Viewers को आपका Content पसंद आता है तो आपको प्रसिद्धि भी मिलती है आप Famous हो सकते हो। तो अब आप समझ गए होंगे की YouTube से पैसे कैसे कमाए.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए स्टेप बय स्टेप

1) सबसे पहले Channel के लिए अच्छा और छोटा नाम सोचिये और उस नाम से Youtube पे अपना Channel बनाये।

2) उसके बाद उसमें Channel Art, Youtube Logo, About Description डालकर उसे सेट करे।

3) Trending Topic देख कर अच्छा और Detail Video बनाये।

4) Video में Title, Tags, Description और Keywords डाल कर उसे Upload कर दे।

5) ऐसे Videos बनाये की Viewer को आपका Video देखने के बाद पूरी जानकारी मिल जाये और उसे दूसरा Video देखने की जरुरत न पड़े।

6) अपने Video को Social Media पर शेयर करे।

7) 1000 Subscriber और 4000 Hour Watch Time Complete करे।

8) अब अपने Channel को Google Adsense से जोड़े

9) आपके Videos पे Ads दिखना शुरू हो जायेगा।

10) अपने Videos को Youtube Studio App से Manage कीजिये। (अगर Mobile से Manage करना चाहते है तो)

11) आपका Youtube Channel पैसे कमाने के लिए Ready है।

12) टिप : किसी भी चीज़ को अच्छेसे समजने के लिए उसपे Youtube Videos देखे।


Google Play Store से पैसे कैसे कमाए ?

आप जब भी Google Play Store खोलते है तो आपको बहुत सारी Apps दिखाई देती है वो Apps भी Google की नहीं रहती उसे भी हमारे जैसे ही किसी ने बनाया होता है. जिसपे विज्ञापन लगाके पैसा कमाया जाता है। आप भी अपना App बनाकर Google से पैसे कमा सकते है।

आज की तारीख में हर किसी के पास Smartphone है हर घर में Avg 3 Smartphones है और सभी लोग अपनी लाइफ को Easy बनाने के लिए Apps यूज़ करते है, अगर आपने भी ऐसे किसी Topic को लेके Paisa Kamane Wali App बनायीं है. जिसकी लोगो को बहुत जरुरत है तो Definitely आपके App को अच्छा खासा Fame मिल सकता है और लोग उसे डाउनलोड भी करेंगे।

जैसे Youtube और Blogging के लिए हमें ‘Google Adsense’ से जुड़ना पड़ता है वैसे Apps पर विज्ञापन लगाने के लिए Admob बनाया गया है जिससे आप अपने Apps पर विज्ञापन लगाकर पैसा कमा सकते है। अब आप समझ आ ही गया होगा की Google Play Store से पैसे कैसे कमाए.

आप सोच रहे है Paise Kaise Kamaye App Se तो ये तरीका आपके लिए है।

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए स्टेप बय स्टेप

1) सबसे पहले अपनी App के लिए अच्छा सा Topic ढूंढे जिसके ऊपर आप App बनाएंगे, आपको ऐसे किसी Idea के ऊपर अपना App बनाना है जिसकी लोगो को जरुरत हो उसके लिए थोडा Research करे।

2) अपना App बनाये किसी Free Platform से और उसे अच्छेसे Design कर के सेट करे।

3) फिर उसे Admob Ads से जोड़े

4) अपनी App को ‘Google Play Store’ पे आप Publish करे।

5) अपनी App का अच्छेसे Promotion करे।

6) अपने Social Networks पर और दोस्तोमे App को शेयर करे ।

7) आप अपनी App का Paid Promotion भी कर सकते है जिससे आपका App ज्यादा से ज्यादा Logo तक पहुच सके।

8) जितनी आपके Apps की Downloads होंगे उतनी आपकी उसके द्वारा Income बढ़ेगी।

9) इसी प्रकार आप ‘Google Play Store’ से अपना ‘App’ बनाकर पैसा कमा सकते है।

10) टिप : किसी भी चीज़ को अच्छेसे समजने के लिए उसपे Youtube Videos देखे।


Google AdSense से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों, हम जब भी किसी Youtube Video, Mobile App या फिर किसी Website पे जाते है तो हमे वहां विज्ञापन दिखते है वो विज्ञापन आते कहा से है, वो विज्ञापन आते है Google Adsense के माध्यम से और इसीसे हम पैसा कमा सकते है।

‘Google Adsense’ गूगल की एक Service है जो की आपके Youtube पर Mobile App पर या फिर Website पर Ads भेजता है, और जब भी कोई व्यक्ति उस विज्ञापन पर क्लिक करता है. उसकी कुछ निश्चित धनराशी Google को मिलती है हर क्लिक के ऊपर।

Youtube पे 90,000/Sec और Google Search में 84,000/Sec Searches होती मतलब Google की Services यूज़ करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है और दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, तो अगर किसी को भी अपने Brand या Company का प्रमोशन करना होता है तो वो Google पे करना चाहेगा और वो Google को Pay करेगा।

Also Read: एक भिकरान लड़की बनी डॉक्टर की कहानी

पर Google के पास खुदका Content नहीं है, Content देते है हम लोग जो की Youtube Videos होती है, Mobile Apps या फिर Blogs या Websites जिसपे Google अपने विज्ञापन दिखाता है, तो जब भी कोई व्यक्ति उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो वो पैसा Google के पास जाता है और उसका कुछ प्रतिशत वो अपने पास रखता है और कुछ प्रतिशत हमे भेजता है, जो की अच्छा खासा होता है। अब आप समझ गए होंगे की Google AdSense से पैसे कैसे कमाए ?.

तो दोस्तों, ये तरीका भी Google Se Paise Kaise Kamaye? का एक अच्छा उदहारण है।

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए स्टेप बय स्टेप

1) सबसे पहले आपके पास आपका खुदका Youtube Channel, Blog या Mobile Application होनी चाहिए।

2) उसके बाद फिर आपको ‘Google Adsense’ पे अपना ‘Google Adsense Account’ बना लेना है।

3) फिर उसे ‘Google Adsense’ से Approve करे। उसके बाद आपकी Channel या Blog पे विज्ञापन दिखना शुरू हो जायेगा।

4) ध्यान राखिये अपनी Ads पर खुद क्लिक ना करे।

5) Content बनाते रहे और 100$ पुरे करे।

6) अब आप उन पैसोको अपने Account में Transfer कर सकते है।

7) टिप : किसी भी चीज़ को अच्छेसे समजने के लिए उसपे Youtube Videos देखे।


Search engine evaluator से पैसे कैसे कमाए

हम अपनी डेली लाइफ में Search Engine का यूज़ करते है, जब भी हमें कुछ जानना होता है तो हम उसके बारेमे Google पे Search करते है, Google बहुत बड़ा Search Engine है उसी तरह Yahoo और Ping है

ये जो Platforms है ये सोचते है की जब भी कोई व्यक्ति किसी चीज़ के बारेमे Search करे तो उन्हें Perfect Results मिले और विस्तार में उसकी जानकारी मिले, उन्हें फ़िल्टर करने का काम Search Engine Evaluator करते है, वे देखते है की Users को उनके Search के हिसाब से इनफार्मेशन मिल रही है या नहीं।

Appen.Com एक Company है जो हमे Search Engine Evaluator का जॉब प्रदान करते है और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं, ये जॉब उन्हीके के लिए है जो शुरवात में पैसे लगाना नहीं चाहते, Appen एक बहुत बड़ी Independent Company है।

Search Engine Evaluator का काम होता है Assignments में दिए गए निर्देशों को फॉलो करना और Search Engine Results को Research और Analyze करना।

Search Engine Evaluator से पैसे कैसे कमाए स्टेप बय स्टेप

1) सबसे पहले उन कम्पनीज को Search करे जो Search Engine Evaluator का जॉब प्रोवाइड कर रही है

2) जॉब के लिए उन कम्पनीज में Apply करे

3) आपको अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएगी। यह अध्ययन 147 पीडीएफ फाइल है जिसे आपको इस परीक्षा को समाप्त करना होगा

4) आपके पास अध्ययन करने के लिए सात दिन होंगे, और आपकी परीक्षा अगले सात दिनों के एक सप्ताह बाद होगी।

5) परीक्षा पास होने के बाद आपको कुछ Paperwork Complete करना होगा।

6) और आप काम स्टार्ट कर सकते है, आपको कुछ Assignments दिए जायेंगे जिन्हें आपको फॉलो करना है और Search Engine Results को Analyze करना है

7) अब आप Search Engine Evaluator से पैसे कमा सकते है।

8) टिप : किसी भी चीज़ को अच्छेसे समजने के लिए उसपे YouTube Videos देखे।


Google se Paise kaise kamaye in hindi शेयर और सपोर्ट करे

सबसे पहले बहुत धन्यवाद् मेरा आर्टिकल “Google Se Paise Kaise Kamaye” पढने के लिए, उम्मीद करता हु की आपको इसके सम्बंधित सारी जानकारी मिल गयी होगी अगर आप को किसी Topic को लेकर कुछ Doubts होंगे तो आप मुझे Comment Box में लिख कर भेज सकते है।

मुझे ख़ुशी होगी अगर आप मेरा Article पढ़ के किसी एक तरीके से Online पैसा कमाना स्टार्ट करेंगे जो की काफी अच्छा और फायदेमंद तरीका है पैसे कमानेका, क्युकी आप जितनी मेहनत नौकरी करनेमे करते है उससे आधी मेहनत कर के आप Online कमा सकते है, बस आपको सही रास्ता चुनना है।

अगर आपको मेरा Article “Google Se Paise Kaise Kamaye” पसंद आया हो तो आप इसे Social Networks जैसे Facebook, Twitter और अन्य Social Networks पर शेयर कर सकते है।

PinterestLinkedin
XYoutube
Sharing Is Caring:

About Author

UpSarkari.com mahesh Author

Mahesh Varma

Hello! मैं महेश वर्मा वर्तमान में यूपी सरकारी पोर्टल में एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। पिछले 4.8 वर्षों इस English, Hindi पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। यहां से पहले मैंने Master of Journalism शिक्षा के साथ Creative Content Writer एवं News Writer जैसे पदों पर काम किया है।